REET Admit Card 2022 Name Wise Official Link reetbser2022.in Level 1/2 Hall Ticket जारी यहाँ से करें डाउनलोड

BSER REET Admit Card 2022 Official Link reetbser2022.in Level 1/2 Hall Ticket Name Wise Link (REET admit card kab aayega) activate on 20th July. Candidates Appearing in REET Level 1 & Level 2 Examinations Can download BSER REET Admit Card 2022 Via Challan Number & Mothers Name. The Rajasthan Govt. Conduct REET 2022 Written Exam on 23rd & 24th July. Applicants Need to visit official portal i.e http://www.reetbser2022.in/ to download BSER REET Level & Level 2 Call Letter 2022.

Latest Update:- राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड (REET Admit Card 2022) आज जारी कर दिए गए है। जिन कैंडिडेट्स ने इसमें अप्लाई कर रखा है, वे यहाँ नीचे दी गयी लिंक पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने साफ किया है कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं।

Download REET Level 1 & Level 2 Admit Card 2022 – Link 1    Link 2

रीट 2022: अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर आवंटित

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए शहर मुख्यालय आवंटित कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में बोर्ड ने गुरूवार देर रात को दिशा-निर्देश जारी किये है। बोर्ड की सचिव एवं रीट समन्वयक मेघना चौधरी ने बताया कि अभ्यर्थी रीट की वेबसाइट पर अपना आवेदन क्रमांक या पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि डालकर परीक्षा के लिए आवंटित जिला ज्ञात कर सकता है।

Advance Information For Allotment Of Exam Centre City

रीट अभ्यर्थी ध्यान दें; चेन, ईयर रिंग, अंगूठी और जूते- मौजे पहनकर न जाएँ।

रीट-22; प्रश्न पत्र कटा-फटा मिले तो बदलने के लिए 5 मिनट ही, मोटी सोल की चप्पल में आये तो नो एंट्री
रीट का प्रवेश पत्र जारी, परीक्षा से जुडी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

UPSC की तर्ज पर रीट में सुरक्षा; त्रि-स्तरीय पैकिंग, परीक्षा से 30 मिनट पूर्व पासवर्ड मिलेगा, अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर होने के बाद ही खोले जाएंगे पेपर वाले लिफाफे

  • स्टील के बॉक्स से लिफाफे निकालने के बाद हर कक्षा में भेजा जाएगा जो कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे।
  • अभ्यर्थियों को सील पैक लिफाफा दिखाने और उनके हस्ताक्षर करवाने के बाद लिफाफा खोला जाएगा। एक लिफाफे में सिर्फ 12 पेपर होंगे। हर पेपर प्लास्टिक पैकिंग में होंगे।
  • नकल रोकने के लिए 1376 परीक्षा केंद्रों में 30 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे। जिनकी मॉनिटरिंग सीधे रीट कार्यालय अजमेर और जिले के अभय कमांड से होगी
  • कोर्डिनेटर, सिपाही और वीडियो ग्राफर होगा। पेपर अलग-अलग वाहनों से जाएंगे।
  • परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने वाले सभी वीक्षकों, कार्मिकों व अभ्यर्थियों की पुलिस द्वारा मेटल डिटेक्टर से जांच करेगी।
  • सेंटर के 200 मीटर के दायरे में ई-मित्र, इंटरनेट व फोटोकॉपी दुकाने नहीं खुलेगी।

6 दिन आम यात्री को बसें मिलेंगी या नहीं, अभी तय नहीं, 21 से शुरू हो जाएगी रीट परीक्षार्थियों की निशुल्क यात्रा

प्रदेश में 23-24 जुलाई को रीट होगी। 21 जुलाई से 26 जुलाई तक 16 लाख अभ्यर्थियों को रोडवेज अपनी बसों में नि:शुल्क यात्रा करवाएगा।

इन छह दिनों में आम यात्रियों को रोडवेज की बसें मिलेंगी या नहीं, रोडवेज प्रशासन अभी तक यह तय ही नहीं कर पाया है। जबकि 22 से 25 जुलाई तक जयपुर में रोडवेज की बसें सिंधी कैम्प की बजाए चार अस्थाई बस स्टैंड से चलेंगी। संभवतया ये बसें केवल रीट परीक्षार्थियों के लिए ही उपलब्ध रहेंगी। दो माह पहले हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान रोडवेज ने सामान्य यात्रियों के लिए बसों का ऑनलाइन आरक्षण पहले से ही बंद कर दिया था। ऐसे में यात्रियों ने यात्रा के दूसरे साधन पहले ही खोज लिए थे। इस बार तो रोडवेज ने सामान्य यात्रियों के लिए न तो कोई इंतजाम किए और न ही किसी प्रकार के आदेश निकाले। बसों में रोजाना यात्रा करने वाले लोग पसोपेश में हैं कि इन छह दिनों में बसें मिलेंगी या नहीं। रोडवेज के अधिकारी भी अभी तक इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

REET Admit Card 2022

The RBSE (Rajasthan Board of Secondary Education) ready to conduct Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET) Examination 2022 on 23rd & 24th July. Eligible candidates who have applied online form, need to Download REET Admit Card 2022 on 20th July. As we all know that, REET Hall Ticket 2022 Level 1/ Level 2 is very essential document for candidates to appear in exam. So participators are advised to check official site and access REET Level 1 & Level 2 Exam Hall Ticket 2022. Candidates can download their BSER REET Admit Card level 1 & Level 2 through official portal. रीट परीक्षा तिथि पहले ही जारी हो चुकी है। जारी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को किया जाता है। REET 2022 Admit Card 20 जुलाई को जारी। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जारी किया है। एग्जाम हॉल टिकट जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। रीट 2022 के जरिये राजस्थान में 46500 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा।

REET Hall Ticket 2022 Level 1 & Level 2 Name Wise

रीट भर्ती 2022 का एडमिट कार्ड अभ्यर्थी राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और reetbser22.com के जरिये डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा जब भी REET Admit Card 2022 जारी ऐसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हम यहां पर आपको उपलब्ध करवा देंगे।

Candidates who have forgot their Challan Number Can Recover REET Challan Number from Official site by visiting link Forgot Registration/Challan Number. After Recovering Challan Number Admit Card for REET 2022 can be accessed Via Challan Number Along With Mothers Name .

Total Candidates Appeared in REET 2022 Exam Level 1 & Level 2

राजस्थान में कुल अभ्यर्थी 15,66,992
राजस्थान में लेवल 1 के अभ्यर्थी    4,01,0006
राजस्थान में लेवल 2 के अभ्यर्थी 12,94,186
राजस्थान में दोनों स्तर में शामिल 1,28,200
राजस्थान में परीक्षा केंद्र  1,376
जयपुर में कुल अभ्यर्थी 3,50,718
जयपुर में लेवल 1 के अभ्यर्थी 72,558
जयपुर में लेवल 2 के अभ्यर्थी 2,78,160
जयपुर में परीक्षा केंद्र  219

@reetbser2022.in Hall Ticket Release Date Check

विवरण व्यौरा
परीक्षा का नाम रीट
रीट एडमिट कार्ड जारी करने वाला प्राधिकरण बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (Board of Secondary Education, Rajasthan)
परीक्षा तिथि 23 & 24 जुलाई 2022
परीक्षा का स्तर लेवल 1 (कक्षा 1 से 5) और लेवल 2 (कक्षा 6 से 8)
रीट 2022 परीक्षा का मोड ऑफलाइन मोड
कुल रिक्तियों की संख्या (संभावित) 46500
रीट ऑफिसियल वेबसाइट www.reetbser2022.in

REET 2022 Level 1/ Level 2 Call Letter Online

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 के अभियर्थियों के एडमिट कार्ड इस सप्ताह जारी किये जाएंगे। परीक्षा 23 और 24 जुलाई को होगी। रीट परीक्षा में बैठने वाले 15.67 लाख अभियर्थियों को एडमिट कार्ड का इंतज़ार है। 2 दिन चलने वाली यह परीक्षा अजमेर सहित प्रदेश के 1376 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा केंद्र फाइनल करने के बाद एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र और शहर का पता लग सकेगा। बोर्ड सूत्रों का कहना है कि अभ्यर्थियों को अधिक दुरी पर परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं किये जाएंगे।

Check REET Level 1 New Syllabus 2022

Download REET Level 2 New Syllabus 2022

परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाएं और क्या नहीं

  • परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी केवल काला/नीला बॉल पेन लेकर जाएं।
  • इसके अलावा मान्य पहचान पत्र लेकर जाएं।
  • परीक्षार्थी परीक्षा में घड़ी, चेन, अंगूठी पहनकर आएगा तो परीक्षा केंद्र में जाने नहीं दिया जाएगा।
  • परीक्षार्थी द्वारा अनुचित साधनों के प्रयोग, निर्देशों के उल्लंघन करने पर केन्द्राधीक्षक तथा  नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
  • परीक्षा केंद्र पर एसपी, एडीएम, एएसपी, एसडीएम जैसे बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Documents Required on Exam Permission Letter

  • REET Hall Ticket
  • Identity Card & Photo ID
  • Aadhar Card
  • Driving License
  • Voter ID etc.

Important Links

Exam Events Download Links
Latest News & Updates Click Here
REET 2022 Recruitment Click Here
Online Application Form Click Here
REET Exam Notification Click Here
Eligibility Click Here
Level 1 Syllabus PDF Click Here
Level 2 Syllabus Click Here 
Exam Pattern Level 1 & Level 2 Click Here

REET Permission Letter 2022 Download

Contenders who have eligible to participate in REET Exam, They can get their REET Level 1/ Level 2 Permission Letter 2022 Also. The Recruitment authority provides facility that they can access REET Roll No Wise Admit Card 2022. Aspirants can tune to get Latest News regarding Admit Card & Hall Ticket also.

यह इंतजाम हो सकते है –

  • केवल परीक्षा केंद्रों के आसपास इंटरनेट बंद
  • परीक्षा केंद्रों के निकटवर्ती हॉस्टल/ होटल पर नजर
  • परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था
  • पुलिस की आईटी और साइबर सेल रहेगी एक्टिव
  • सभी एसपी-कलेक्टर पर केंद्रों के दौरे की जिम्मेदारी
  • एसओजी और एटीएस को निगरानी की जिम्मेदारी
  • कोचिंग/ अध्यापन कराने वालों पर विशेष नजर

Download REET Admit Card 2022 Without Registration Number

Some time applicants will forget their Registration Number or Challan while downloading the BSER REET Exam Admit Card. Participants can download REET Exam Admit Card 2022 Without Registration Number. We have update REET Exam Hall Ticket 2022 Without Challan Number here it will available online. If participants will forgot their Registration Number can access BSER REET Exam Admit Card Without Registration Number with help of these steps.

यदि आप रीट का रजिस्ट्रेशन नंबर खो चुके हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। Forget रजिस्ट्रेशन नंबर तथा Password रिकवर करना बहुत ही आसान है। अब आप नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण सकते हैं।

  • सबसे पहले राजस्थान बोर्ड रीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ
  • रीट के अकाउंट लॉगिन कॉलम में जाएँ
  • प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करें
  • फॉरगॉट रजिस्ट्रेशन नंबर लिंक पर जाएँ
  • पूछी हुई आवश्यक जान कारी भरें और सबमिट करें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा
  • खुली हुई विंडो में पासवर्ड डालें और सबमिट करें
  • आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मोबाइल और ईमेल आईडी पर आ जाएगा

रीट एडमिट कार्ड के साथ अपनी कोई भी आईडी या पहचान पत्र आवश्य लाना होगा। अन्यथा परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

How to Download REET Admit Card Online 2022

To download the Admit Card, Candidates need to follow some instructions :

चरण 1 – रीट की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं

चरण 2 – अब उस लिंक पर क्लिक करें जहाँ रीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करें लिखा है।

चरण 3 – स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा जहां उम्मीदवार को अपनी रीट आईडी और पासवर्ड का उल्लेख करना होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

चरण 4 – रीट हॉल टिकट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

चरण 5 – रीट एडमिट कार्ड पर उल्लिखित सभी विवरणों को क्रॉस चेक करें।

चरण 6 – एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।

BSER REET 2022 Admit Card Download Link

Frequently Asked Questions

Q. What is the Exam Date For REET 2022?

Ans- The REET 2022 Exam will be conduct on 23rd & 24th July 2022.

Que- क्या रीट 2022 की परीक्षा तिथि में कोई बदलाव किया गया है?

Ans- इस वर्ष रीट परीक्षा 23-24 जुलाई, 2022 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

Que- क्या रीट 2022 एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से भी भेजेंगे?

Ans- नहीं, रीट प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन मोड में डाउनलोड करना होगा।

Que-आरटेट एडमिट कार्ड के साथ कौन से दस्तावेज ले जाने होंगे?

Ans- उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे रीट एडमिट कार्ड के अलावा परीक्षा केंद्र पर सरकार द्वारा जारी वैध फोटो पहचान प्रमाण में से किसी एक को अपने साथ ले जाएं।

Que- मैं रीट 2022 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

Ans- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से राजस्थान टीईटी 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Check Admit Card For BSER REET Level 1 &  Level 2

Applicants who are searching for REET Level 1/Level 2 Exam Admit Card online can download it here. The Rajasthan Board upload REET Exam Admit Card 2022 Without Registration Number from July. We have update REET L1/L2 Exam Hall Ticket 2022 Without Challan Number direct download link soon. If the aspirants will have any query they can ask in comment section.

1 thought on “REET Admit Card 2022 Name Wise Official Link reetbser2022.in Level 1/2 Hall Ticket जारी यहाँ से करें डाउनलोड”

  1. you have mention all necessary and important details regarding government exams. all the details are very easy to understand. thanks

    Reply

Leave a Comment