Covid Vaccine Booster Dose Registration, Cowin.gov.in 3rd Dose Online Slot Booking complete Process can be check through below given page. देश में 10 जनवरी 2022 से हेल्थ वर्कर (Health workers), फ्रटंलाइन वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की तीसरी बूस्टर डोस (Booster Dose) यानि की प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) लगनी शुरू हो गयी है। किशोरों के बाद अब देश में कोरोना वैक्सीन की (Corona Vaccine) एहतियात खुराक देने के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। भारत में कोरोना (Corona Case) विगत कुछ दिनों से बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही वैक्सीनेशन का काम भी लगातार जारी है। बच्चों के लिए 3 जनवरी से 15 से 18 साल के वैक्सीनेशन (Vaccination for Children) का कार्य शुरू किया गया। इसके बाद अब कोरोना की Covid Vaccine Booster Dose लगनी शुरू हो गई है। Covid Vaccine Booster Dose Registration के लिए निचे दिए गए प्रोसेस के माध्यम से आप Cowin.gov.in 3rd Dose Online Slot Booking आसानी से बुक करा सकते है।
Covid Vaccine Booster Dose Registration Online
देश में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना से सीधी लड़ाई लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) देने की बात कही थी। साथ ही 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को वैक्सीन की तीसरी डोज (3rd Dose) दी जाएगी। फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स कोरोना से सीधी लड़ाई लड़ रहे है इसलिए इन्हे सबसे जयादा खतरा है। इसलिए इन्हे सबसे पहले Covid Vaccine Booster Dose लगानी होगी। जिसके लिए Covid Vaccine Booster Dose Registration करवाना पड़ेगा।
कोविड-19 टीके की प्रिकॉशन डोज Co-WIN में दर्ज दूसरी खुराक की तिथि से 9 माह ( 39 सप्ताह) पूर्ण होने पर दी जा सकेंगी। लाभार्थी को पूर्व में जिस कोविड-19 वैक्सीन से टीकाकृत किया गया है। वहीं वैक्सीन बूस्टर यानी प्रिकॉशन डोज के तौर पर लगाई जाएगी। डोज लगने के बाद वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र भी स्वत ही अपडेट हो जाएगा। Cowin.gov.in 3rd Dose Online Slot Booking के लिए व्यक्ति को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि तीसरी डोज के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की कोई जरूरत नहीं है। जो लोग तीसरी डोज के लिए योग्य हैं वह सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जा सकते हैं और वॉक इन अप्वांटमेंट लेकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
कौन- कौन लगवा सकते है बूस्टर डोज़ (Booster Dose)
पूरे देश में करीब 5.75 करोड़ लोग फिलहाल बूस्टर डोज के योग्य है। देश में 2.75 करोड़ लोग ऐसे है जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है और Covid Vaccine Booster Dose Registration Online के योग्य है। वहीं 1 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और 2 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स भी वैक्सीन की तीसरी डोज के लिए तैयार है।
@cowin.gov.in 3rd Dose Slot Booking Updates Check
Department Name | Health Ministry Department India |
Vaccine Name | Covid Vaccine |
Dose Slot | Booster Dose (3rd Slot) |
Starting Date of Booster Dose | 10th January 2022 |
Eligible Candidates | 60+ Old Persons, Health Workers & Front line Workers |
Eligible Total Candidates | 5.75 Crore |
Official Site | https://www.cowin.gov.in/ |
Cowin.gov.in 3rd Dose Online Slot Booking
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) दिए जाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि Health Workers, Front Line Workers व सीनियर सिटिजन (Senior Citizen) के लिए कोरोना वैक्सीन के तीसरे डोज की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है। प्रिकॉशन डोज के लिए Cowin Vaccine Online Slot Booking Appointment शुरू हो चुका है। आप इसके ऑनलाइन भी अप्वांइटमेंट बुक कर सकते हैं और सीधा वैक्सीन सेंटर (Vaccine Center in UP) पर भी जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
- सबसे पहले आप ऑफिसियल साइट Cowin.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर सबमिट करके ओटीपी भरकर ऑनलाइन लॉगिन कर सकते है।
- अब आपको पहले दी गयी दोनों Covid dose के बारे में डिटेल्स भरनी होगी।
- अगर आपको 2nd dose लिए हुए 9 महीने बीत गए है, तब आपको सरलता से Cowin Vaccine 3rd Booster Dose के लिए अपॉइंटमेंट मिल जाएगा।
- अगर आपको कोरोना vaccine की 2nd Dose को 9 महीने से कम समय हुआ है, तो आपको अभी इंतज़ार करना पड़ेगा।
- इसके अलावा आप आरोग्य सेतु और उमंग ऐप से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
Important Links
Corona Vaccine Online Registration | Click Here |
Delhi Night Curfew e-Pass Registration | Click Here |
Booster Dose Registration Online | Apply Here |
FAQ- Covid Vaccine Booster Dose Registration Check
Ans- कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज अभी सिर्फ फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स को लगाई जाएगी। इनके अलावा 60 साल से ऊपर के ऐसे बुजुर्ग जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें भी तीसरी डोज दी जाएगी। बुजुर्ग डॉक्टर की सलाह पर तीसरी डोज लगवा सकते है।
Ans- नहीं, अभी उन्हीं बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे बुजुर्ग अपने डॉक्टर की सलाह पर तीसरी डोज ले सकते हैं। इसके लिए ‘कोमोर्बिडिटी सर्टिफिकेट’ जरूरी नहीं होगा।
Ans- सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, बूस्टर डोज उन्हें दी जाएगी जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 9 महीने बीत गए हैं। अगर आपने पिछले साल जनवरी से मार्च के बीच दूसरी डोज लगवाई होगी तो आप तीसरी डोज ले सकते हैं।
Ans- अगर आप तीसरी डोज के क्राइटेरिया में आते हैं तो आपको सरकार की ओर से मैसेज भेजा जाएगा। सरकार ने बताया है कि जिन्हें तीसरी डोज लगनी होगी, उन्हें CoWin प्लेटफॉर्म की ओर से मैसेज भेजा जाएगा। मैसेज आने के बाद आप Cowin पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
Ans- नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ डॉ. आरएस शर्मा जिस तरह वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगने पर वैक्सीनेशन मिला है, उसी तरह बूस्टर डोज का सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
Cowin Vaccine 3rd Dose Online Form
Visitors who have completed their 2nd Dose Normally. They can apply for Cowin Vaccine Booster Dose Registration Online also. Before Apply 3rd Dose Registration Form, They can check above given Limitations also. If you have any query regarding Corona Booster Dose Registration then they can comment us.