जोधपुर हाई कोर्ट का बड़ा फ़ेसला लेवल 1 में केवल BSTC वाले ही पात्र होंगे – क्या अब BSTC की कट ऑफ पर असर पड़ेगा यहाँ देखें पूरी जानकारी

Latest Update 29th Nov:- रीट : लेवल 2 का संशोधित रिजल्ट जारी होगा, 6 प्रश्नों पर बोनस अंक, 7 प्रश्नों के दो-दो उत्तर सही 7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों पर असर
पेपर लीक और नक़ल के बाद अब रीट-2021 रिजल्ट को लेकर विवादों में है। प्रश्नों में गड़बड़ी के कारण अब लेवल-2 का संशोधित रिजल्ट जारी किया जायेगा। आंसर की पर अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निस्तारण के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रविवार को संशोधित आंसर -की जारी की। माना जा रहा है कि इससे 7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के परिणाम पर असर पड़ेगा। संशोधित परिणाम अगले सप्ताह जारी हो सकता है। 

Final Answer Key Level-II

राजस्थान में शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा 2021 लेवल प्रथम में बीएसटीसी/ बीएड को लेकर पनपे विवाद को आज विराम लग गया है। इस संबंध में बुधवार को सीजे अकील कुरैशी की खंडपीठ ने मामले में सुनवाई पूरी कर ली थी और आज 25 नवंबर 2021 को इसका अंतिम फैसला (High court ka failsa level 1) सुना दिया गया है। राजस्थान हाई कोर्ट ने बीएड डिग्री धारी को लेवल 1 के योग्य नहीं माना है। साथ ही साथ कोर्ट ने बीएड डिग्रीधारी का रिजल्ट निरस्त करने के आदेश भी जारी कर दिए है। अब लेवल प्रथम पर केवल बीएसटीसी पात्र अभ्यर्थियों का ही हक़ होगा।

इस फैसले के मद्देनजर सवाल यह उठता है कि क्या अब बीएसटीसी की कट ऑफ पर इसका असर पड़ेगा ? जी हाँ राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले के बाद लेवल 1 / बीएसटीसी की कट ऑफ पर इसका असर जरूर देखने को मिलेगा। जहां पहले लेवल 1 में बीएड डिग्रीधारी और बीएसटीसी डिग्रीधारियों को मिलकर कुल 13 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। अब ऐसे में बीएड डिग्रीधारियों को बाहर करने पर लेवल 1 के समस्त पदों पर केवल बीएसटीसी डिग्री धारियों का अधिकार हो जायेगा।

हाई कोर्ट में बीएसटीसी अभ्यर्थियों की ओर से दिए गए तर्क- (High court ka failsa level 1)

  1. लेवल-1 में पहली से पांचवीं क्लास के बच्चों को पढ़ाना होगा।
  2. यह ट्रेनिंग केवल बीएसटीसी के दो साल के डिप्लोमा धारकों के पास है।
  3. बीएड की डिग्री में क्लास 6 से 8 तक के ब्च्चों को पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है।
  4. एनसीटीई ने भी अपने नोटिफिकेशन में माना है कि नियुक्ति के बाद बीएड धारकों को एक ब्रिज कोर्स करना होगा।
  5. मतलब साफ है कि पहले दिन आप बच्चों को उस टीचर के हवाले कर रहे है, जिसके पास ट्रेनिंग ही नहीं है।
  6. यह अनुच्छेद 21(A) का भी उल्लंघन है, इसमें कहा गया है कि सरकार को क्वालिटी एजुकेशन देनी होगी।
  7. वहीं नियुक्ति के बाद अगर अभ्यर्थी ब्रिज कोर्स पास नहीं कर सका तो वह योग्य अभ्यर्थी की एक सीट खराब होगी।
  8. बीएड हायर एजुकेशन नहीं है। इसे सुप्रीम कोर्ट अपने दो और बॉम्बे हाई कोर्ट अपनी लार्जर बैंच के निर्णय में तय कर चुकी है।

Download REET Level 1 Cut off 2021

Latest Update 26th Nov:- ऐसे समझिए REET पर हाईकोर्ट के फैसले का असर

रीट लेवल -1 रीट लेवल -2
  • पदों की संख्या करीब 16 हजार
  • पात्र अभ्यर्थियों की संख्या 3 लाख 4 हजार 604
  • हाईकोर्ट के फैसले से पहले कट ऑफ की संभावना 128 से 132

हाईकोर्ट के फैसले के बाद

  •  लेवल-1 में पात्र कम अंक वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ेगी।
  • इससे कम्पटीशन कम होगा, कटऑफ भी कम रहेगी।
  • कट ऑफ 118 -124 के बीच रहने की संभावना
  • पदों की संख्या करीब 15 हजार
  • पात्र अभ्यर्थियों की संख्या 7 लाख 73 हजार 612
  • हाईकोर्ट के फैसले से पहले कट ऑफ की संभावना 125 से 132

हाईकोर्ट के फैसले के बाद

  •  लेवल-1 से बाहर हुए अभ्यर्थी लेवल-2 में कम्पटीशन बढ़ाएंगे।
  • कट ऑफ 125-140 के बीच रहने की संभावना है।

बीएड अभ्यर्थियों को बाहर करने के बाद बीएसटीसी लेवल 1 कट ऑफ (संभावित)

CategoryExpected Cut off Marks
General / UR116-122
EWS112-116
OBC110-118
MBC107-115
SC105-110
ST102-108
PWD98-103

अब केवल 1 से बीएड डिग्री धारकों को बाहर करने के बाद बीएसटीसी की कट ऑफ पहले की बजाय सभी वर्गों में 5-10 नंबर कम जा सकती है। पहले जहां बीएसटीसी लेवल 1 की कट ऑफ 120-125 जाने की संभावना दिख रही थी वहीं अब रीट लेवल 1 कट ऑफ 115-120 तक भी जाने के आसार दिख रहे है। अब जल्द ही राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 30,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। जल्द ही राजस्थान शिक्षा विभाग रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 के अलग -2 पदों का वर्गीकरण कर भर्ती प्रक्रिया आरम्भ करेगा। आप भी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार साझा कर सकते है।

Leave a Comment