Mukhyamantri Rajshree Yojna Rajasthan, How to Apply राजश्री योजना राजस्थान Application Form Complete Details

Rajshree Kanya Yojna Rajasthan:- To encourage the birth of daughters, The Rajasthan government has launched Mukhyamantri Rajshree Yojana To develop positive thinking in the society towards girls, encourage birth of daughters, educate and empower them, Rajasthan Government has launched Mukhyamantri Rajshree Yojana in the state from June 1, 2016. Girls born on or after June 2014 will be benefited under this scheme.

Latest Update:- संस्था प्रधान नहीं दिला रहे बेटियों को हक; स्कूलों में 3.37 लाख प्रवेश और सीएम राजश्री योजना के लिए महज 16 हजार आवेदन
पहली कक्षा में प्रवेश लेने वाली बेटियों के लेने है आवेदन, अब तक सिर्फ 5% आवेदन

प्रदेशभर में सरकारी स्कूलों के सस्थाप्रधान बेटियों को हक दिलाने में रूचि नहीं ले पा रहे है। इस वर्ष प्रदेशभर की सरकारी स्कूलों में 3.37 लाख बेटियों ने पहली कक्षा में प्रवेश लिया है, इनमे से मात्र 16 हजार (5%) का ही मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन किया गया है। इसको लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने नाराजगी जताई है। निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारीयों से कहा है कि इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कराने और भुगतान तक की कार्यवाही पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से निगरानी करनी है। अगर इसमें कोई तकनीकी समस्या आती है तो इसका निस्तारण भी तुरंत कराया जाए। इसके बाद शिक्षा अधिकारियों ने सस्था प्रधानों को इस सम्बन्ध में जरूरी निर्देशजारी किये है। प्रारंभिक शिक्षाविभाग के मुख्य लेखाधिकारी का कहना है कि राजश्री योजना के लिए आवेदन के काममे तेजी लाने के निर्देश दिए है। विभाग ने हालाँकि अभी यह नहीं बताया कि आवेदन कराने की अंतिम तिथि क्या है। 

Mukhyamantri Rajshree Yojna Rajasthan

Rajshree Yojana 2023 (Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023) for daughters of state has been started by the Government of Rajasthan. Under this scheme, The State Government will provide assistance from the birth of the daughters till the completion of their 12th standard. Under the Rajshree Yojana Rajasthan 2023 (Rajshree Yojana Rajasthan 2023), more girls will be provided the assistance amount which is born after June 1, 2016. Girls born before that will not get the benefit of this scheme. The main objective of starting the Rajasthan Rajshree Yojana is to provide high level education to the daughters of the state. This scheme will significantly improve the health of girls.

Mukhyamantri Rajshree Yojna Rajasthan

यह है राजश्री योजना – मुख्यमंत्री राजश्री योजना की घोषणा 2016-17 के बजट में हुई थी। इस योजना का लाभ उन बेटियों को दिया जाता है, जिनका जन्म 1 जून 2016 या इसके बाद हुआ हो। इस योजना में बालिका के 12वीं कक्षा में आने तक उसके अभिभावक को अधिकतम 50 हजार रुपए दिए जाते है। योजना का लाभ जन-आधार कार्ड से दिए जाने का प्रावधान है। इस योजाना का प्रशासनिक विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग है।

Check the Rajshree Yojna Rajasthan Objective (मुख्यमंत्री राजश्री योजना के उद्देश्य )

  • राज्य में बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करते हुए, बालिका का समग्र विकास करना
  • बालिकाओं के लालन पालन, शिक्षण और स्वास्थ्य में होने वाली लिंग भेद को रोकना। बालिकाओं के लिए बेहतर शिक्षण और स्वास्थ्य सुनिश्चित करना।
  • संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ मृत्यु दर को कम करना।
  • बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी लाना और घटते बाल लिंगानुपात को सुधारना।
  • बालिकाओं का विद्यालयों में नामांकन और ठहराव सुनिश्चित करना।
  • बालिका को समाज में समानता का अधिकार दिलाना।

Rajasthan Berojgaari Bhatta Form 2023 Online Form

@suraaj.rajasthan.gov.in Rajshree Yojna Rajasthan Criteria ( योजना के लाभ की पात्रता)

  • 1 जून 2016 या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाएं ही लाभान्वित होंगी।
  • राजश्री योजना की पहली क़िस्त उन सभी बालिकाओं को मिलेगी जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना (जे. एस. वाई.) से रेजिस्टर्ड निजी चिकित्सा सस्थानों में हुआ हो। ये दोनों क़िस्त उनके अभिभावकों को तब भी मिलेगी जिनके तीसरी संतान बालिका हो, किन्तु योजना में आगे की किस्तों का लाभ उन्हें नहीं मिल पायेगा।
  • प्रसूता राजस्थान की मूल निवासी हो।
    ऐसे बालिकाएं जिनके माता पिता आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड धारी हो। यदि उनके पास दोनों कार्ड नहीं है, तो प्रथम क़िस्त सस्थागत प्रसव के आधार पर दी जाएगी। लेकिन दूसरी क़िस्त से पहले कार्ड की प्रति उपलब्ध करवाना आवश्यक है।
  • प्रथम संस्थागत प्रसव के आधार पर दी जाएगी, वहीँ दूसरी क़िस्त मातृ शिशु स्वास्थय कार्ड या ममता कार्ड के अनुसार सभी टीके लगवाने पर दी जाएगी।

बालिका के अभिभावकों को आर्थिक सहायता (Financial assistance to girl’s parents)

Parents are provided financial assistance up to 50,000 at various stages. Now, to get the benefit of Mukhyamantri Rajshree Yojna Rajasthan directly to the beneficiary in his bank, the scheme has been linked to Bhamashah Card.

विभिन्न चरण राशि
बेटी के जन्म के समय Rs. 2500/-
एक वर्ष का टीकाकरण Rs. 2500/-
पहली कक्षा में प्रवेश पर Rs. 4000/-
कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर Rs. 5000/-
कक्षा 10 में प्रवेश पर Rs. 11,000/-
कक्षा 12 उत्तीर्ण होने पर Rs. 25000/

Rajasthan Jan Aadhar Card Yojna 2022, How to Apply, Check Status- एक नंबर, एक कार्ड और एक पहचान

एक शर्त ने खड़ी कर दी परेशानी, राहत की मांग

योजना के लिए लाभ के लिए तय प्रावधानों में लिखा है कि बालिका ने अगर जन्म के समय पहली और एक साल होने पर मिलने वाली दूसरी किस्त का लाभ लिया है, तभी पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर तीसरी किश्त का लाभ दिया जाएगा। कई अभिभावकों का कहना है कि उन्हें पहली किश्त तो मिल गई थी, लेकिन दूसरी नहीं मिली। दूसरी किश्त नहीं भेजना अधिकारियों की लापरवाही है। इसलिए सरकार को इस प्रावधान में छूट देनी चाहिए।

Required Documents for Mukhyamantri Rajshree Yojna Rajasthan (जरूरी दस्तावेज)

  1. Bhamashah Card
  2. AAdhaar Card
  3. Daughter Birth Certificate
  4. Bank Account Passbook 1st Page Copy
  5. Passport Size Photograph
  6. Admission Certificate in School
  7. 12th Class Qualified Certificate

How to Apply Mukhymantri Rajshree Yojna Rajasthan Online Form राजश्री योजना रजिस्ट्रेशन

  • इस योजना का लाभ राजस्थान बाल एवं महिला विकास विभाग द्वारा प्रदान करवाया जाएगा।
  • गर्भवती महिला को एएमसी जांच के दौरान भामाशाह कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक अकाउंट निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र या राजकीय चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध करवाना होगा।
  • बेटी के जन्म के समय एक Unique ID Number प्रदान करवाया जाएगा।
  • पहली तथा दूसरी किस्त के लिए किसी भी प्रकार के आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी।
  • यह किश्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर प्रदान करवाई जाएगी।
  • बेटी के प्रथम कक्षा में प्रवेश होने पर परिवार को तीसरी किस्त के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र द्वारा किया जाएगा।
  • अन्य किस्तों के लिए भी इसी प्रकार आवेदन किया जाएगा।

Rajshree Yojna Rajasthan Official Site

Check Important Instructions

भामाशाह कार्ड की अनिवार्यता (Bhamashah Card Essentials)

  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का भामाशाह कार्ड अनिवार्य है।
  • 15 मई  2017 के बाद लाभार्थी का भामाशाह कार्ड होने पर भुगतान सीधे उसके बैंक खाते में किया जाएगा।
  • लाभ प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिला प्रसव पूर्व जाँच/ एएनसी जाँच के दौरान भामाशाह कार्ड एवं भामाशाह कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाते का विवरण निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र पर ए. एन. एम. / आशा/ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता अथवा राजकीय चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध करवाएं।
  • जिन लाभार्थी महिलाओं का भामाशाह नामांकन नहीं हुआ है, ऐसी महिलाएं अपने निकटतम इ-मित्र केंद्र से भामाशाह कार्ड बनवाकर निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र अथवा राजकीय चिकित्सा संस्थान में विवरण उपलब्ध करवाएं।

Leave a Comment