Mukhyamantri Uch Siksha Scholarship Yojana 2023 Apply Chhatravriti Online Form Eligibility Check

Mukhyamantri Uch Siksha Scholarship Yojana 2023 Apply Online Form: The Department of College Education, Rajasthan ready to release the Notification for CM Higher Education Scholarship Scheme 2023 Notification Online. The Mukhyamantri Uch Siksha Scholarship Yojana online form soon start. Students who wants to apply for the Rajasthan CM Higher Education Scholarship Yojana Online Form can do so till last date. Before going to apply for the Mukhyamantri Uch Siksha Scholarship Scheme Form, candidates must know the Eligibility Criteria for this. With Eligibility Criteria students can know who is eligible and who is who is not eligible to apply for Mukhyamantri Uch Siksha Scholarship Yojana 2023 Online Form.

Latest Update:- सीएम उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के लिए 20 से होंगे आवेदन

उच्च शिक्षा के छात्र विभिन्न छात्रवृति योजनाओं के लिए 20 अक्टूबर से आवेदन होंगे। शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना, विधवा/परित्यक्ता सीएम (बीएड) संबल योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन मांगे है। छात्र 30 नवम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने वाले छात्रों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।

सरकारी खर्च पर विदेश में एमबीबीएस व बीटेक भी, आय सीमा अब 25 लाख रुपए
पढ़ाई को पंख; राज्य सरकार ने अब आय सीमा बढ़ाई, नए कोर्स शामिल

विदेशों में पढ़ाई करने के इच्छुक राजस्थानी विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब 8 लाख नहीं बल्कि 25 लाख तक वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चे सरकारी खर्च पर विदेश में पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने राजीव गाँधी स्कॉलरशिप फॉर ऐकडेमिक एक्सीलेंस योजना में एक साल पूरा होने से पहले ही नियमों में संशोधन कर दिया है। योजना में अब बीटेक, एमबीबीएस सहित सभी कोर्स शामिल कर लिए गए है।

Mukhyamantri Uch Siksha Scholarship Yojana 2023

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023 का आधिकारिक नोटीफिकेशन शीघ्र ही जारी करेगा। सभी छात्र जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है। वे Mukhyamantri Uch Siksha Scholarship Yojana 2023 का फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 10 महीने तक 500 रुपये अथवा 5000 रुपये दिए जाएंगे। जो छात्र उच्च शिक्षा हासिल करने की इच्छा रखते है। पर वित्तीय स्तिथि के कारण वो ऐसे नहीं कर सकते है। उन छात्रों के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023 की शुरुआत की है। विकलांग छात्र जो इस योजना के लिए अप्लाइ कर रहे उनको महीने के 1000 रुपये, 10 महीने तक दिए जाएंगे। विकलांग छात्रों को इसके लिए सर्टिफिकेट देना होगा। Mukhyamantri Uch Siksha Scholarship 2023 की विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है।

Mukhyamantri Uch Siksha Scholarship Yojana 2022

Rajasthan Mukhyamantri Uch Siksha Chhatravriti Scheme 2023

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का ऑफिसियल नोटीफिकेशन जल्द ही जारी हो जाएगा। Rajasthan Mukhyamantri Uch Siksha Scholarship 2023 Online Form शुरू होंगे। अल्प आय वर्ग के मेधावी छात्र, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक है। वो राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए अपने फॉर्म सबमिट सबमिट कर सकते है। इस योजना के तहत छात्रों को 5 साल तक, हर साल 5000 रुपये को आर्थिक सहायता दी जाएगी। अगर छात्र 5 साल से पहले ही अपनी पढ़ाई छोड़ देते है या पूरी कर लेते है तो ये योजना तब तक हो जारी रहेगी।

योजना का नाममुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023
आवेदन प्रारंभ दिनांकAnnounce Soon
आवेदन करने की आखिरी तारीखUpdate Soon
लाभार्थी को मिलने वाली सहायता राशि5000 रुपये (हर महीने 500 रुपये, 10 महीने तक)
विकलांग छात्रों के लिए- 10000 रुपये (हर महीने 1000 रुपये, 10 महीने तक)
योजना की अवधि5 वर्ष तक (अगर छात्र उससे पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लेता है या छोड़ देता तो ये योजना तब तक जारी रहेगी)

Rajasthan Mukhyamantri Higher Education Chhatravriti Scheme 2023- आवेदन करने की योग्यता

सभी छात्र जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है उनके लिए कॉलेज शिक्षा विभाग ने कुछ नियम बनाए है। उन नियम अथवा योग्यता को पूर्ण करने वाले छात्र को ही Mukhyamantri Uch Siksha Scholarship Yojana 2023 का लाभ मिलेगा। राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023 का आवेदन करने की योग्यता इस प्रकार है।

  • छात्र राजस्थान का मूल निवासी हो।
  • जीन विधार्थीयो के राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में न्यूनतम 60% मार्क्स प्राप्त किए हो।
  • छात्र के माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार से ज्यादा न हो।
  • विधार्थी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की किसी और छात्रवृति का लाभ नहीं ले रहा हो।
  • छात्र राजस्थान में किसी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में नियमित रूप से अध्ययन करता हो।
  • Rajasthan Mukhyamantri Uch Siksha Scholarship Yojana 2023 का लाभ लेने के लिए एक बैंक खाता हो। जिस कहते में छात्र को DBT (Direct Benefit Transfer) के द्वारा छात्रवृति प्राप्त होगी।

Rajasthan Uch Siksha Scholarship Yojana 2023- Important Documents

इस योजना के आवेदन करते समय विधार्थीयो को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। तो छात्र इन Documents को पहले से बनवा कर रखे। या अगर उनके पास पहले से है तो उनकी वेधता जांच ले।

Apply Rajasthan Nihshulk Scooty Vitaran Yojana Form

  • छात्र के पास स्वयं का आधार कार्ड होना चाहिय।
  • विधार्थी का किसी सार्वजनिक बैंक (National Bank) में खाता होना चाहिए।
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट होना जरूरी है।
  • विधार्थी के उसके परिवार का जन आधार कार्ड होना चाहिए।
  • एक मोबाईल नंबर होना चाहिए, जिस पर इस योजना के जुड़े हुई जानकारी दी जाएगी।
  • पासपोर्ट साइज़ की फोटो का होना आवश्यक है।
  • दिव्यांग छात्रों के पास चिकित्सा विभाग द्वारा गठित बोर्ड से 40% दिव्यांग का प्रमाण पत्र का होना जरूरी है।

CM Rajasthan Higher Education Scholarship Scheme Benefits

Rajasthan Mukhyamantri Uch Siksha Scholarship Yojana 2023 के तहत कई लाभ मिलेंगे। जिसकी सहायता से अल्प आय वर्ग के छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते है। जो भी छात्र मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023 का आवेदन करने जा रहे है वे सबसे पहले ये सुनिश्चित करे की उनके पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट उपलब्द है।

  • इस योजना में छात्रों को 5000 रुपये की राशि प्राप्त होगी (हर महीने 500 रुपये 10 महीने तक)।
  • दिव्यांग छात्रों को इस योजना के तहत 10000 की राशि प्रति वर्ष प्राप्त होगी (हर महीने 1000 रुपये, 10 महीने तक)।
  • इस योजना का लाभ सभी छात्रों को 5 साल तक मिलेगा। जो छात्र अपनी 5 साल से पहले कर लेते है उनको ये लाभ उसी समयावधि तक ही मिलेगा।

इस बार भी 5000 के बजाय 2500 रुपए ही दी जाएगी स्कॉलरशिप

पिछले साल कोरोना की वजह से छात्रों को प्रमोट किया गया था। विभाग के सामने प्रमोट छात्रों के पर्सेंटेज कैलकुलेशन करने के सम्बन्ध में समस्या आ रही थी। ऐसे में सरकार स्तर पर उन्हें स्कॉलरशिप आधी करके देने का निर्णय लिया गया था। सरकार ने उन्हें 5000 के बजाय 2500 रुपए देने का निर्णय लिया था। इस बार भी 5 हजार रुपए की बजाय 2500 रुपए ही स्कॉलरशिप दी जायेगी। खास बात ये है कि पिछले तीन साल में 2020-21 सेशन के लिए ही आवेदन 1 लाख पार आए।

How to apply Mukhyamantri Uch Siksha Scholarship Yojana 2023

  • सबसे पहले Higher Technical & Medical Education विभाग की साइट को खोले।
  • वहा से Online Scholarship के लिंक पर क्लिक करे।
  • इसमे नीचे आपको Scholarship Portal लिंक मिलेगा इसमे से यदि आपकी SSO ID पहले बनी हुई है तो Login पर क्लिक करे, अगर आपकी SSO ID नहीं बनी हुई है तो Register के लिंक पर क्लिक करे।
  • इससे आगे आप मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का लिंक सर्च करे उस पर क्लिक करे।
  • वहा से अपना फॉर्म भरे और जरूरी दस्तावेद अपलोड करे।
  • इसमे छात्रों को Income Certificate भी अपलोड करना होगा।
  • अब अपने फॉर्म के सभी जानकारी चेक करे, उसके बाद सबमिट कर दे।
  • छात्रों को इस फॉर्म के लिए कोई शुल्क नहीं देना है।
  • अंत में इस फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकलवा कर अपने पास रख ले।

महत्वपूर्ण लिंक:

Mukhyamantri Uch Siksha Scholarship Yojana 2023 के नियमDownload Here
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का नोटीफिकेशन Download Here
SSO Portal LinkClick Here
Higher Education Department Official WebsiteCheck Here

FAQs: CM Rajasthan Higher Education Scholarship Scheme 2023

Que: When will Mukhyamantri Uch Siksha Scholarship Yojana 2023 Online start?

Ans: The Rajasthan CM Higher Education Scholarship Scheme 2023 Online Form has start Soon.

Que: What is the Eligibility Criteria to apply for the CM Rajasthan Higher Education Scholarship Form?

Ans: Candidates who are applying for the Rajasthan Mukhyamantri Higher Education Online Form 2023 they should have minimum 60% in 12th Class Board Exam. There are other Eligibility Criteria Points as well which are mentioned above.

Note: Candidates who are applying for the CM Rajasthan Higher Education Scholarship Scheme 2023 Online Form, they should possess the Eligibility Criteria decided by Higher Education Department.

Leave a Comment