Rajasthan CET Notification 2022, Eligibility, Online Registration, List of Exams सीईटी की विज्ञप्ति जारी

Rajasthan CET Notification 2022: Common Eligibility Test Eligibility, Exams List: Now the RSMSSB recruiting agency conducts separate exams for every recruitment exam. On 23rd June, Rajasthan Govt has approved the Rajasthan Common Eligibility Test (CET) rules. प्रदेश में अभी अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवाओं के गैर तकनीकी पदों के लिए अलग-अलग पात्रता परीक्षा नहीं होगी, इसके लिए अब अभ्यर्थियों को एक ही परीक्षा में शामिल होना होगा। इस एग्जाम की वेधता 3 साल के लिए होगी। समान पात्रता परीक्षा के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड टाइम रेजिस्ट्रैशन और यूनीक पहचान सिस्टम विकसित करेगा। More details about Rajasthan CET Notification 2022 Eligibility, Registration Process and Exams list which are included for Common Eligibility Test.

Latest Update 2nd Nov:- पद कम…..सीईटी (ग्रेजुएशन लेवल) के प्रति उत्साह नहीं, अब तक 9.80 लाख आवेदन, आवेदन की अंतिम तिथि कल

समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर के प्रति बेरोजगार युवाओं ने अधिक रूचि नहीं दिखाई। पदों की संख्या कम होने के कारण अब तक इसके लिए महज 9.80 लाख अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किये है, जबकि इसमें 7 प्रकार की भर्तियाँ शामिल होने के चलते चयन बोर्ड को करीब 20 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन की उम्मीद थी। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 नवम्बर है। यह परीक्षा राजस्थान में पहली बार हो रही है। इस भर्ती में आवेदन के लिए 2 बार अंतिम तिथि बढ़ाई जा चुकी है। इसके बावजूद अब तक आवेदकों की संख्या बोर्ड की उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाई है। पहले चरण में आवेदन की तिथि 22 सितम्बर से 21 अक्टूबर तक घोषित की गई थी, लेकिन तकनीकी खामी के चलते पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर और फिर 3 नवम्बर तक बढ़ाई गई।

Check Rajasthan CET Official Exam Date Notice

सीईटी: आयु सीमा में छूट की विज्ञप्ति जारी

समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर में आयु सीमा में छूट की संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अभ्यर्थी 31 दिसंबर, 2020 को आयु सीमा के भीतर था, उसे 31 दिसंबर 2024 तक आयु सीमा के भीतर मान्य किया गया है। बोर्ड चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि कार्मिक विभाग के आदेश के बाद आयु सीमा में छूट के संशोधित आदेश अभी जारी किए जा रहे हैं।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड- पटवारी सहित 2996 पदों के लिए आवेदन मांगे, 21 अक्टूबर अंतिम तिथि

रा जस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी), जयपुर ने समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) (स्नातक स्तर) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस परीक्षा के जरिए राजस्थान होम गार्ड अधीनस्थ सेवा, अभियांत्रिकी अधीनस्थ सिंचाई सेवा, कारागार अधीनस्थ सेवा सहित विभिन्न विभागों में कुल 2996 पदों को भरा जाएगा। संबंधित स्ट्रीम में स्नातक डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 1 जनवरी, 2023 तक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी वेबसाइट rsmssb. rajasthan.gov.in या sso. rajasthan. gov.in पर लॉग इन कर 31 अक्टूबर (रात 11.59 बजे) आवेदन कर सकते हैं। 300 अंकों की परीक्षा 6 से 9 जनवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी।

पहली बार सीईटी; 31 अक्टूबर तक आवेदन परीक्षा में प्राप्त स्कोर 1 साल के लिए मान्य, मुख्य परीक्षा में 15 गुणा तक अभ्यर्थी शामिल होंगे।

समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ख़ुशख़बरी है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी (यूजी) की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। यह परीक्षा राजस्थान में पहली बार हो रही है। इस परीक्षा मे फिलहाल 7 विभागों के 2996 पद शामिल किये गए है। सीईटी के लिए 22 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन होगा। परीक्षा 6 से 9 जनवरी के बीच होगी। परीक्षा एक से अधिक चरण में होने की स्थिति में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। सीईटी परिणाम के बाद प्रत्येक पद के लिए अलग से लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें पदों के मुकाबले 15 गुना तक अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा। परीक्षा की विज्ञप्ति में स्पष्ट किया है कि कोरोना के कारण सरकार की ओर से घोषित अधिकतम आयु सीमा में 2 साल की छूट मिलेगी। यह लाभ नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मिलेगा और बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा।

Common Eligibility Test (Graduation Level) 2022 : Detailed Advertisement

Rajasthan CET Notification 2022

The state Govt has approved rules and regulation to hold a Rajasthan CET Notification 2022 for 16 Graduation Level and 8 Senior Secondary Recruitment. The Chief Minister Ashok Gehlot has announced about this Common Eligibility Test in this budget. इस परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड साल में एक बार करेगा। इस एग्जाम अर्जित अंकों की वैधता तीन वर्ष तक होगी, यानी कोई भी अभ्यर्थी एक बार अर्जित अंकों के आधार पर तीन साल तक सबंधित पदों पर आवेदन के पात्र माना जाएगा। Registration Portal and University Identification System for CET (Common Eligibility Test) will be developed by the Rajasthan Staff Selection Board. We have discussed complete information about Rajasthan CET Notification 2022 such as exams list and important details about this exam is provided in the below.

Rajasthan Common Eligibility Test 2021

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 2022 – मुख्य बिन्दु

  • राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (Rajasthan CET 2022) का आयोजन, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किया जाएगा।
  • इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, राज्य लोक सेवा आयोग और अन्य भर्ती एजेंसीया वन टाइम टाइम रेजिस्ट्रैशन और यूनीक विकसित करेगी।
  • यूनीक पहचान संख्या को इस तरह विकसित किया जाएगा की अभ्यर्थी चयन बोर्ड समेत किसी भी संस्था के द्वारा किसी भी भर्ती में काम लिया जा सकेगा।
  • अधीनस्थ, मंत्रालयिक सेवाओं के जितने भी गैर तकनीकी पद है, उन पदों पर भर्ती के लिए Rajasthan Common Eligibility Test होगी।
  • समान पात्रता परीक्षा बहुविकल्पीय -प्रशन पत्र पर आधारित होगी।
  • समान पात्रता परीक्षा में मिले अंकों को सार्वजनिक किया जाएगा।
  • इसमे न्यूनतम उत्तीर्णनक नहीं होंगे बल्कि किसी पद विशेष को जब भर्ती होगी तब परीक्षा के लिए अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जाएंगे।
  • समान पात्रता परीक्षा के लिए अवसरों की कोई सीमा नहीं होगी। रैंक सुधार के लिए भी परीक्षा में हो सकते शामिल हो सकते है।
  • जिस अवसर में ज्यादा अंक होंगे उसे पात्रता हेतु गिन जाएगा।
  • समान पात्रता परीक्षा के लिए आयु मापदंडों के लिए पहले से ते आरक्षण प्रावधान होंगे लागू।
  • इस परीक्षा की वैधता 1 वर्ष तक होगी।
  • इस एग्जाम में 16 स्नातक स्तर और उच्च माध्यमिक स्तर की 8 भर्तीयों को पात्रता तय की जाएगी।
  • कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार समान पात्रता परीक्षा (Rajasthan CET 2021) संबंधी प्रावधान पहले से जारी भर्तीयों पर लागू नहीं होंगे।

Rajasthan Common Eligibility Test 2021

Rajasthan CET 2022 Graduate & Sr Secondary Level Exams List

As of now the Rajasthan Govt has selected 16 Graduate Recruitment Exams 8 Higher Secondary Bharti Exams for Common Eligibility Test. List of Rajasthan CET 2022 Exams are mentioned in the below.

सकते है।

सीईटी 12वीं स्तर की प्रक्रिया इसी सप्ताह होगी प्रारम्भ, पदों का नहीं होगा खुलासा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) 12वीं स्तर की प्रक्रिया इसी सप्ताह प्रारम्भ हो सकती है। बोर्ड इसकी विज्ञप्ति जारी करने की तैयारी कर रहा है। इस सीईटी की विज्ञप्ति में पदों का खुलासा नहीं किया जाएगा। इसमें केवल सेवाओं के नाम ही दिए जाएंगे, जिनके पदों पर भर्ती की जायेगी। बोर्ड परीक्षा तिथि की घोषणा पहले ही कर चुका है। परीक्षा अगले साल 18, 19 और 25 और 26 फरवरी को प्रस्तावित है। इससे पहले बोर्ड ने सीईटी स्नातक स्तर में पदों की संख्या भी जारी की थी। बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीईटी 12वीं के स्तर की विज्ञप्ति में पदों का खुलासा नहीं होगा। 

सीईटी स्नातक स्तर के जरिये 2996 पदों पर होगी भर्ती

पद नाम संभावित पद
प्लाटून कमांडर 43
पटवारी जल संसाधन 272
कनिष्ठ लेखाकार 1923
तह. राजस्व लेखाकार 198
पर्य महिला अधिकारिता 176
उपजेलर 49
छात्रा. अधीक्षक 335
कुल 2996

RSMSSB Patwari Admit Card 2022

Rajasthan Common Eligibility Test- Graduate Level Posts List

Rajasthan CET Graduate Level Posts

CET- Sr Secondary Level Posts List

Rajasthan Common Eligibility Test Sr Secondary Posts Lists

राजस्थान इंजीनियरिंग अधीनस्थ सेवा- जल संसाधन विभाग- जिलादार
राजस्थान इंजीनियरिंग अधीनस्थ लेखा सेवा- जूनियर अकाउंटेंट
राजस्थान रे वन्यू अकाउंट अधीनस्थ सेवा- टीआरए
राजस्थान वाणिजीयिक कर अधीनस्थ सेवा- टैक्स असिस्टेंट
राजस्थान इन्डस्ट्रीयल सर्विस रुल्स- जिला उधोग अधिकारी, प्रबंधक इन्डस्ट्रीयल एस्टेट, इंडस्ट्रीज़ इन्स्पेक्टर
राजस्थान महिला सशक्तिकरण (Empowerment)- स्टेट व अधीनस्थ सेवाएं- पर्यवेक्षक
राजस्थान समेकित बाल विकास राज्य व अधीनस्थ सेवाएं- पर्यवेक्षक
राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं- प्रशिक्षण समन्वयक, समन्वयक पर्यवेक्षण
राजस्थान जेल अधीनस्थ सेवा- डिप्टी जेलर, सहायक जेलर
राजस्थान लैंड रेवन्यू लैंड रिकार्ड- पटवारी
राजस्थान पंचायती राज- ग्राम विकास अधिकारी
राजस्थान समाज कल्याण अधीनस्थ सेवाएं- छात्रावास अधीक्षक- ग्रैड- II
समान पात्रता परीक्षा- उच्च माध्यमिक स्तर
राजस्थान गवर्नमेंट अधीनस्थ सेवाएं- प्रयोगशाला प्रभारी
राजस्थान फॉरेस्ट अधीनस्थ सेवा- फोरेस्टर
राजस्थान सचिवालय मंत्रायलिक सेवा- क्लर्क ग्रैड- II
राजस्थान अधीनस्थ ऑफिसेज मंत्रायलिक सेवा- जूनियर असिस्टेंट
राजस्थान लोक सेवा आयोग मंत्रायलिक एवं अधीनस्थ सेवाएं- क्लर्क ग्रैड- II
राजस्थान पंचायती राज नियम 1996- एलडीसी
राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा- जमादार ग्रैड- II

Rajasthan Common Eligibility Test 2022- Registration

The Rajasthan Staff Selection Board released Rajasthan CET Notification 2022 on 21st Sep. Before the begin the Rajasthan Common Eligibility Test 2022 Registration, first exam agency will release CET portal. The Rajasthan CET Registration commenced after official release. Further details on Rajasthan Common Eligibility Test Registration released from 22nd Sep to 21st Oct 2022.

Common Eligibility Test- CET Official Notification

Leave a Comment