Rajasthan University Election Schedule 2022-23 तस्वीर साफ : अब अध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदार

Rajasthan University Election Schedule 2022-23 Uniraj Student Union Election News check through the below given details. Uniraj Election 2022 News, Rajasthan University Student Election 2022, Rajasthan University Election Time Table 2022-23 Check here. राजस्थान राज्य में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज गया है। सीएम अशोक गहलोत की घोषणा के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने Rajasthan University Election Time Table 2022 जारी कर दिया है। विश्विद्यालयों और महाविद्यालयों में चुनावी हलचल शुरू हो गई है।

Rajasthan University Student Election Schedule 2022 के अनुसार 18 अगस्त से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रदेश में 26 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा। इसके अगले दिन 27 अगस्त को मतगणना और परिणामो की घोषणा होगी। इससे पहले सत्र 2019-20 में छात्रसंघ चुनाव हुए थे। 2 वर्ष से कोरोना के कारण चुनाव नहीं हुए।

Latest Update 24th Aug:- तस्वीर साफ : अब अध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदार

राजस्थान यूनिवर्सिटी में अब छात्रसंघ चुनाव की तस्वीर साफ़ हो गई है। नामांकन वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में रह गए है। एबीवीपी के नरेंद्र यादव, एनएसयूआई की रितू बराला, निर्दलीय निर्मल चौधरी, निहारिका जोरवाल, प्रताप भानू मीणा और हितेश्वर बैरवा चुनाव लड़ रहे है।
उपाध्यक्ष पद पर 6 उम्मीदवार है। एबीवीपी की साक्षी शर्मा, एनएसयूआई की निकिता फामरा के अलावा कमल किशोर बेनीवाल, ट्विंकल शर्मा, अमीषा मीणा, मुस्कान शेखावत।
महासचिव पद पर 9 उम्मीदवारों एबीवीपी से अरविन्द जाजड़ा, एनएसयूआई से संजय चौधरी, आकाश मीणा, आलोक शर्मा, अर्जुन कुमार, गुलाब मीणा, लेखराज सामोता, राजेंद्र चौधरी, तेजपाल भाटी।
संयुक्त सचिव के लिए एबीवीपी की कृष्णा तंवर और एनएसयूआई की धरा कुमावत। 

छात्र संघर्ष चुनाव – आरयू कैंपस में हजारों स्टूडेंट्स घुसे, पुलिस का लाठीचार्ज, छात्रों ने लातें-पत्थर मारे
पुलिस रैली नहीं निकालने की सोशल मीडिया पर अपील करती रही, भीड़ नहीं रोकी , पथराव में एएसपी का सिर फूटा, निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी समेत कई छात्र गिरफ्तार 

राजस्थान विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के बाद अराजकता का माहौल बन गया। छात्र और पुलिस भिड़ गए। पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो छात्रों ने पत्थरबाजी की। पुलिस ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिस और छात्रों के सिर भी फूटे। घटनाक्रम से पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े हो गए। आचार संहिता के बाद भी छात्रों को शक्ति प्रदर्शन की छूट दी गई। विवि प्रशासन और पुलिस ने ही अव्यवस्था फैला दी। पुलिस का खुफिया तंत्र फेल साबित हुआ। छात्रों ने कैंपस से बाहर सड़कों पर रैलियां निकाली। इससे हालात बिगड़ गए।

Latest Update 22nd August:- आज नामांकन दाखिल करेंगे प्रत्याशी

राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशी सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। सुबह 10 बजे से 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद शाम पांच बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा आपत्तियां ली जाएंगी। 23 अगस्त को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। शाम पांच बजे उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 26 अगस्त को मतदान होगा और 27 अगस्त को मतगणना होगी।

छात्रसंघ चुनाव: कांग्रेस नेताओं के समर्थक ठोक रहे ताल, कांग्रेस पार्टी एनएसयूआइ ने रितु बराला को टिकट दे दिया। एबीवीपी को मजबूत प्रत्याशी मिल गया और संगठन ने सुरेंद्र यादव पर दांव खेल दिया।

राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव का मुकाबला रोचक हो गया है। कांग्रेस के तीन नेताओं के समर्थक उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दखल के बाद एनएसयूआइ ने रितु बराला को टिकट दे दिया। वहीं, राज्य सरकार में मंत्री मुरारी लाल की बेटी निहारिका को टिकट न मिलने से वह निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान कर चुकी हैं। राजस्थान विवि में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के विधायक भी चुनावों में खासी रुचि ले रहे हैं। उनके समर्थक निर्मल चौधरी चुनाव मैदान में निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं। ऐसे में एनएसयूआइ प्रत्याशी के सामने मुसीबत खड़ी हो रही है। दो दिन बाद 22 अगस्त को उम्मीदार नामांकन दाखिल करेंगे। संगठन से लेकर पार्टी स्तर तक डैमेज कंट्रोल के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

आरयू अपेक्स, 6 कॉलेज व विभागों में 150 दावेदार, पीजी में प्रवेश नहीं तो कई होंगे बाहर , एलएलएम से लेकर राजस्थानी लैंग्वेज, एमजेएमसी व सोशियोलॉजी में चाहते है एडमिशन 

Rajasthan University Election Schedule 2022-23

कोरोना के कारण छात्रसंघ चुनाव पर लगा बैन हट गया है। राजस्थान यूनिवर्सिटी समेत 15 सरकारी और 429 कॉलेजों के अलावा निजी विश्विद्यालय व कॉलेजों में 26 अगस्त को चुनाव होंगे। वहीं मतगणना व रिजल्ट 27 अगस्त को जारी किये जाएंगे। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने Rajasthan University Election Schedule 2022 जारी कर दिया है। 2 साल बाद हो रहे ये चुनाव इसलिए भी ख़ास है क्यूंकि अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव भी है। सरकारी यूनिवर्सिटी-कॉलेज में ही 8 लाख से अधिक वोटर है। वहीं, प्राइवेट यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में भी 27 हजार से अधिक स्टूडेंट्स है।

यूनिवर्सिटी चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव के पदों पर चुनाव होते है। ऐसे में छात्रसंघ चुनाव में भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य दल अपना पूरा जोर लगाएंगे। Rajasthan University Student Election 2022 को लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है।

Uniraj Student Election 2022 Time Table News

After the announcement of the student union elections by the state government, the ruckus of elections has started in Rajasthan University as well. There was a long wait for these elections to be held after 2 years. With the release of Rajasthan University Election Time Table 2022, the student leaders have lost their sleep. Because the admission process has not been completed yet, nor have the results of many courses come. This time for NSUI and ABVP, this election will again pose a challenge. Both the organizations have not been able to win their candidate here from the last 4 elections. In the last four elections, every time an independent candidate has occupied the post of president of the RU student union.

Uniraj Result 2022, Rajasthan University UG/PG रिजल्ट

@uniraj.ac.in Student Election 2022-23 Schedule Check

Name of The UniversityRajasthan University, Jaipur
Election Year2022-23
मतदाता सूचियों का प्रकाशन 18 अगस्त 2022
अंतिम मतदाता सूची जारी होगी20 अगस्त 2022
नामांकन दाखिल, नामांकन पत्र की जांच और आपत्तियां22 अगस्त 2022
अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन23 अगस्त 2022
उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे23 अगस्त 2022
मतगणना करने की तिथि26 अगस्त 2022 (प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक)
मतगणना और परिणामों की घोषणा27 अगस्त 2022

न यूजी-पीजी में एडमिशन हुए, ना रिजल्ट आया; 27 हजार वोटर

राजस्थान यूनिवर्सिटी में न अभी तक यूजी फर्स्ट ईयर में एडमिशन हुए है और न ही पीजी में। पीजी में एडमिशन के 10 अगस्त तक एंट्रेंस टेस्ट होंगे। 17 अगस्त तक रिजल्ट जारी होगा। 26 अगस्त तक एडमिशन संभव नहीं है। आरयू में 27 हजार वोटर है। लेकिन चुनाव में 60 फीसदी से भी कम मतदाताओं की भागीदारी होती है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी; 20 साल में चुने गए 14 अध्यक्षों में सिर्फ 2 को पार्टियों ने टिकट दिया………दोनों चुनाव हारे
55 साल में 37 अध्यक्ष, अभी 9 सांसद या विधायक …… जो राजस्थान विवि के पूर्व अध्यक्ष रहे है।

प्रदेश में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होने वाले है और इसको लेकर छात्र संघठन अपने स्तर पर भी जुट गए है। सबसे अधिक मारामारी एनएसयूआई और एबीवीपी की टिकटों को लेकर है। राजनीति में आगे बढ़ने कासबसे बडा जरिया विश्विद्यालय के छात्रसंघ चुनाव होते है। मौजूदा समय में 9 सांसद या विधायक ऐसे है जो राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके है। इनमे महेश जोशी एवं प्रताप सिंह खाचरियावास कैबिनेट मंत्री है और महेंद्र चौधरी विधानसभा में डिप्टी चीफ व्हीप। विधायक से सांसद बने हनुमान बेनीवाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा और भाजपा उपनेता राजेंद्र राठौड़ भी अध्यक्ष रह चुके है।

2019 में निर्दलीय बनी थी राजस्थान यूनिवर्सिटी अध्यक्ष

साल 2020 और 2021 में कोरोना के कारण चुनाव नहीं हुए थे। 2019 में एनएसयूआई की बागी प्रत्याशी पूजा वर्मा एनएसयूआई के उत्तम चौधरी को 676 मतों से हराकर अध्यक्ष बनी थी। वर्ष 2018 में निर्दलीय विनोद जाखड़, 2017 में निर्दलीय पवन यादव तथा 2016 में निर्दलीय अंकित धायल अध्यक्ष चुने गए थे।

2010 से अब तक अध्यक्ष रहे छात्रों के नाम लिस्ट

Nagendra Singh
Pushpendra Bhardwaj
Jitendra Meena
Rajpal Sharma
Manish Yadav
Prabha Choudhary
Rajesh Meena
Kanaram Jat
Anil Chopda
Satveer Choudhary
Ankit Dhayal
Pawan Yadav
Vinod Jhakhad
Pooja Verma

प्रवेश संग चुनाव: छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम में हो सकता है फेरबदल

छात्रसंघ चुनाव की तारीख आगे बढ़ाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। छात्र संगठनों के साथ विश्वविद्यालय भी प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षाओं के बीच चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है। इसी को देखते हुए अब उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों से यूजी-पीजी की बकाया परीक्षाओं और प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी मांगी है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से मांगी जा रही यह सूचना छात्रसंघ चुनाव की तिथियों में फेरबदल के लिहाज से भी देखी जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग के कार्यक्रम अनुसार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए 26 अगस्त को मतदान और मतगणना 27 अगस्त को होगी। राज्य में राजस्थान विवि, एमएल सुखाड़िया विवि, जय नारायण व्यास विवि, बीकानेर, कोटा, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालय और इससे सम्बद्ध कॉलेजों में यूजी-पीजी परीक्षाएं और प्रवेश जारी हैं। इसके कारण चुनाव कराना आसान नहीं है।

1 thought on “Rajasthan University Election Schedule 2022-23 तस्वीर साफ : अब अध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदार”

Leave a Comment