Rajasthan Wine Shop Application Form 2022-23 District Wise Lottery Dates Nilami Check @rajexcise.gov.in

Rajasthan Wine Shop Application Form 2022-23 District Wise Lottery Dates Nilami Check @rajexcise.gov.in:- The Excise department is second largest tax revenue earning departments of the Delhi government. The Rajasthan Abkari Vibhag or Rajasthan Excise Department announced Rajasthan Wine Shop Lottery Application Form 2022-23. According to sources, It will be made available by officials. For Information, You can check Rajasthan District Wise Nilami Dates also-

Latest Update 23rd March:- शराब धंधे से मोहभंग: शहर की 404 शराब दुकानों में से केवल 112 को ही रिन्यू करवाया
देशी-अंग्रेजी दुकानों को मर्ज करने से संख्या बढ़ी, बिक्री घटी
2021-22 में केवल 175 दुकानों ने गारंटी पूरी की

शराब दुकानों के लिए 22 मार्च से ऑनलाइन नीलामी

प्रदेश में शराब की दुकानों के लिए 22 मार्च से ऑनलाइन नीलामी होगी। नीलामी 6 चरणों में होगी तथा सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलेगी। बोलीदाता को 10 हजार और 10 हजार के गुणांक में बोली बढ़ा कर लगानी होगी। एक बार में रिज़र्व प्राइस व पिछली बोली से 10% से अधिक राशि बढ़ाकर बोली नहीं लगा सकेंगे। मौजूदा 7665 दुकानों में से 50% से ज्यादा दुकाने इन नीलामी के जरिये बेचीं जाएगी।

6 चरणों में होगी शराब दुकानों की ई-नीलामी

राज्य में शराब दुकानों की ई-नीलामी प्रक्रिया  22 March से  6 चरणों में पूरी होगी। ऐसे लेकर सभी जिलों में ई-नीलामी में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तेज हो गई है। 

चरण नीलामी की दिनांक नीलामी का समय
प्रथम चरण 22-03-2022 प्रातः 11:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक
द्वितीय चरण 23-03-2022 प्रातः 11:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक
तृतीय चरण 24-03-2022 प्रातः 11:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक
चतुर्थ चरण 25-03-2022 प्रातः 11:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक
पंचम चरण 29-03-2022 प्रातः 11:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक
षष्टम चरण 30-03-2022 प्रातः 11:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक

Rajasthan Wine Shop Nilami Application Form 2022-23

Hello Visitors, The Rajasthan Wine Shop Nilami Application Form 2022-23 for Desi Angreji Daru Theka Registration form process will start from 22nd March 2022. If you are interested then you need to apply for Rajasthan Wine Shop license Form before closing date 30th March 2022. The closing date for Rajasthan Abkari Vibhag Theka Nilami Form 2022 submission released by Abkari Vibhag. Rajasthan Abkari Vibhag soon declare District Wise Nilami results also. The Rajasthan Abkari Vibhag Nilami Forms for year 2022-23 Tender will start from 22nd March. राजस्थान आबकारी विभाग के द्वारा 2022-23 में शराब के ठेके खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। अब हर कोई इच्छुक उम्मीदवार आसानी से घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं। गहलोत सरकार के द्वारा राजस्थान राज्य में नई आबकारी नीति जारी कर दी है जिसके बाद वित्त विभाग के आदेशों के अनुसार शराब के ठेकों का आवंटन अब लॉटरी के आधार पर किया जाएगा।

Rajasthan Wine Shop Nilami Application Form 2022-23

Rajasthan Daru Theka Registration Form 2022 English Deshi Wine Shop

Applicants have their wine shop and they want to Extend their shop for next year, They need to apply for this again. They have to fill Wine Shop Lottery Application Forms again and Wait for lottery. On the lottery date, The Draw will be released District Wise and The winner gets charge of that specific Theka for 1 Year. Rajasthan Abkari Vibhag Lottery Result 2022-23 will be the final allotment and after that, there is no allotment or Nilami will be released till next year. So this is one of the best ways to get distribute Daru Theka in Rajasthan to businessmen.

नई आबकारी नीति जारी होने के बाद प्रदेश में देशी- अंग्रेजी शराब दुकानों के आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू हो रही है। आवेदन के दौरान आवेदन शुल्क इंटरनेट बैंकिंग, ई ग्रास चालान और डीडी के माध्यम से जमा होगा और एक समूह के लिए एक से अधिक आवेदन मिलने पर अब ऑनलाइन नीलामी के द्वारा वाइन ठेके बांटे जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन और पेमेंट के बाद आवेदन पत्र और चालान की प्रति जिला आबकारी अधिकारी को जमा कराने की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदन के माध्यम से  7665 कम्पोज़िट दुकानों की नीलामी होगी।

Check & See Rajasthan Wine Shop Nilami Result 2022

@rajexcise.gov.in Wine Shop Tender Dates 2022-23 Check

Name of the Organization Rajasthan Abkari Vibhag
Blog Type Rajasthan Wine Shop Tender Application Form 2022 or Desi Angreji Daru Theka Registration
Starting Date to fill Application Form 22nd March 2022
Last Date to apply for lottery 30th March 2022
Nilami Result Release Date Available Soon
Official Website https://rajexcise.gov.in/

राजस्थान शराब की दुकान {दारू ठेका} नीलामी 2022-23 के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदन प्रपत्र
  • डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) आबकारी विभाग के पक्ष में
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन पत्रिका
  • हाल के पासपोर्ट आकार का फोटो

नई आबकारी नीति :- दुकानें नीलामी में नहीं उठी तो
कॉर्पोरेशन- शुगर मिल भी चलाएंगे दुकानें
एक व्यक्ति को अधिकतम  5 दुकानें

नई नीति में एक व्यक्ति राज्य में अधिकतम  5 दुकानेअपने नाम से ले सकेगा। जबकि जिले में अधिकतम  2 दुकाने ली जा सकेंगी। वहीं आगामी वित्तीय वर्ष में करीब  13 हजार करोड़ की राजस्व आय के रखे गए लक्ष्य के लिए अंग्रेजी शराब, बीयर और देशी शराब में गत वर्षों के मुकाबले  20 फीसदी अधिक बिक्री का लक्ष्य रखा गया है।

Districts Wise Rajasthan Abkari Vibhag Wine Shop Nilami 2022 Dates

Wine Shop Registration Fee:

Interested candidates will have to pay an amount of money in order to apply Rajasthan Abkari Vibhag Wine Shop Registration Form.

वर्ष 2022-23 के लिए नीलामी हेतु मदिरा दुकानों (कम्पोजिट) के लिए अप्रतिदेय (Non-Refundable) आवेदन शुल्क निम्नानुसार निर्धारित है –

श्रेणी आवेदन शुल्क
1 करोड़ रुपए तक न्यूनतम रिज़र्व प्राइस वाली दुकान 75,000
1 करोड़ रुपए से अधिक एवं 2 करोड़ रुपए तक न्यूनतम रिज़र्व प्राइस वाली दुकान 1 लाख
2 करोड़ रुपए से अधिक एवं 3 करोड़ रुपए तक न्यूनतम रिज़र्व प्राइस वाली दुकान 1.25 लाख
3 करोड़ रुपए से अधिक एवं 4 करोड़ रुपए तक न्यूनतम रिज़र्व प्राइस वाली दुकान 1.50 लाख
4 करोड़ रुपए से अधिक एवं 5 करोड़  रुपए तक न्यूनतम रिज़र्व प्राइस वाली दुकान 1.75 लाख
5 करोड़  रुपए से अधिक न्यूनतम रिज़र्व प्राइस वाली दुकान 2 लाख

How to apply Rajasthan Wine Shop Nilami Application Form 2022-23

Candidates need to follow below-mentioned steps to successfully fill Rajasthan Abkari Vibhag Nilami 2022-23:

  • Firstly, Aspirants need to visit official site of the Department.
  • After that, They need to find link stating Rajasthan Desi & Angreji Daru Theka License 2022.
  • Now carefully read notification and then fill out required fields.
  • Once done, Pay application fee by Demand Draft or DD and click on the submit button.
  • Now your application form is submitted. Make sure you take a print out of it for future use.
  • Wait For the Daru Theka Nilami 2022 to be held.
  • In the end, close the window.

Important Links:-

Read the Rajasthan Abkari Vibhag lottery 2022-23 Notification

Apply Online for Rajasthan Wine Shop Tender Application Form

FAQ on Rajasthan Daru Theka Nilami Form

आबकारी एवं मद्य-सयंम नीति वर्ष 2022-23 के संबंध में सूचना कब जारी होगी?

12th March 2022 को वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है|

राजस्थान आबकारी विभाग द्वारा दारू ठेका के लिए आवेदन कब मांगे जायेंगे?

राजस्थान आबकारी विभाग द्वारा दारु ठेका नीलामी के लिए आवेदन 22 मार्च से शुरू होंगे।

राजस्थान आबकारी विभाग की वेबसाइट कौनसी है?

https://rajexcise.gov.in/

राजस्थान शराब की दुकान {दारू ठेका} निविदा 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज़

आवेदन प्रपत्र,डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) आबकारी विभाग के पक्ष में,आय प्रमाण पत्र,राशन पत्रिका और हाल के पासपोर्ट आकार का फोटो

Check Rajasthan Wine Shop Lottery Important Facts

  • पात्र व्यक्ति राजस्थान शराब दुकान निविदा आवेदन फार्म 22 March 2022 से ऑनलाइन भर सकता है|
  • आप राजस्थान देसी अँग्रेज़ी बियर दारू ठेका Nilami फॉर्म केवल ऑनलाइन मध्यम से ही भर सकते है|
  • आपको सूचित किया जाता है की देसी अँग्रेज़ी बियर दारू ठेका नीलामी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2022 है|
  • ऑनलाइन आवेदन आप किसी भी ई मित्र और अपने कंप्यूटर से कर सकते है
  • ऑनलाइन आवेदन की एक प्रितिलिपि और आवेदन शुल्क की मूल कॉपी और कोई भी एक पहचान पत्र की एक कॉपी आबकारी विभाग मे जमा करवानी होगी
  • जिले मे एक आवेदक के द्वारा एक दुकान के एक ही आवेदन किया जाता है, तो उसे संबंधित दुकान के लिए निर्धारित आमानत राशि ही जमा करनी होगी
  • ऑनलाइन आवेदन आप किसी भी ई मित्र और इंटरनेट बॅंकिंग, डिमांड ड्राफ्ट द्वारा कर सकते है

Note:- If any candidates have query or suggestion on Rajasthan Wine Shop Nilami Application Form 2022-23 Then Comment us-

Leave a Comment