REET 2021 High Court News Today बीएसटीसी / बीएड विवाद मामला फाइनल सुनवाई

REET 2021 High Court News Today REET Level & Level 2 Decision, Level 2 Status has been given here on this page also. REET, The government said in the court pending investigation, The examination cannot be canceled for some people. The State Government and Board of Secondary Education have submitted a reply in the High Court in the matter of paper leak and irregularity in REET Recruitment 2021, saying that the investigation of SOG in the matter is pending. Involvement of some people has come to the fore and their result has been withheld. But for some people the examination of lakhs of candidates cannot be canceled.

The final hearing of BSTC & B.Ed Matter will be held in the High Court on November 22, The division bench of Justice Vijay Vishnoi will hear, today the counter affidavit presented by the government, on which the B.Ed candidates sought time to reply.

Latest Update 26th Nov:- ऐसे समझिए REET पर हाईकोर्ट के फैसले का असर

रीट लेवल -1 रीट लेवल -2
  • पदों की संख्या करीब 16 हजार
  • पात्र अभ्यर्थियों की संख्या 3 लाख 4 हजार 604
  • हाईकोर्ट के फैसले से पहले कट ऑफ की संभावना 128 से 132

हाईकोर्ट के फैसले के बाद

  •  लेवल-1 में पात्र कम अंक वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ेगी।
  • इससे कम्पटीशन कम होगा, कटऑफ भी कम रहेगी।
  • कट ऑफ 118 -124 के बीच रहने की संभावना
  • पदों की संख्या करीब 15 हजार
  • पात्र अभ्यर्थियों की संख्या 7 लाख 73 हजार 612
  • हाईकोर्ट के फैसले से पहले कट ऑफ की संभावना 125 से 132

हाईकोर्ट के फैसले के बाद

  •  लेवल-1 से बाहर हुए अभ्यर्थी लेवल-2 में कम्पटीशन बढ़ाएंगे।
  • कट ऑफ 125-140 के बीच रहने की संभावना है।

बीएसटीसी बीएड विवाद फैसला , जोधपुर उच्च न्यायालय का महत्वपूर्ण फैसला

लेवल प्रथम में केवल BSTC धारी ही योग्य

बीएड अभ्यर्थी को लेवल प्रथम में शामिल करने को लेकर काफी दिन से न्यायालय में विवाद चल रहा था जिसकी कल सुनवाई पूरी हो गई थी और आज फैसला सुनाया गया आज के इस फैसले में बीएसटीसी वालों की जीत हुई है और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में लेवल प्रथम के लिए एसटीसी धारी ही योग्य होगें। बीएड वाले लेवल द्वितीय के लिए पात्र होगें।

 

#Jodhpur: राजस्थान शिक्षक पात्रता (रीट) परीक्षा रीट लेवल-1 से बीएड अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर करने की मांग का मामला, जोधपुर हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने फैसला लिखवाना किया शुरू… #REET #REETExam #HighCourt

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा #jodhpur
रीट लेवल-1 से बीएड अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर करने की मांग का मामला, जोधपुर हाई कोर्ट में मुख्य न्यायधीश की खंडपीठ सुनाएगी फैसला, सुबह 10:30 बजे ओपन कोर्ट में सुनाया जायेगा फैसला 

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (रीट) 

रीट लेवल-1 से B.Ed अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर करने की मांग का मामला, मामले में जोधपुर हाई कोर्ट में मुख्य न्यायधीश की खंडपीठ में हुई सुनवाई, राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता एमएस सिंघवी ने रखा पक्ष, समय अभाव के कारण अधूरी रही सुनवाई, कल सुबह  10:30 बजे जारी रहेगी मामले में सुनवाई

रीट की उत्तर कुंजी को हाई कोर्ट में चुनौती

राजस्थान में होगी 31 हजार शिक्षकों की भर्ती :- लेवल 1 में 16 हजार और लेवल-2 में 15 हजार पद पर होगी भर्ती

राजस्थान में रीट रिजल्ट के बाद अब तृतीय श्रेणी के 31 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसके तहत जल्द ही थर्ड ग्रेड अध्यापक भर्ती की विज्ञप्ति जारी होगी। इसमें लेवल-1 में 16 हजार और लेवल-2 में 15 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। अब तक विषय वर्गीकरण को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।

REET 2021 High Court News Today

The protest of BSTC candidates going on at Shaheed Memorial is going on demanding the release of B.Ed candidates from REET first level. The candidates have demanded the government to make a strong argument in the High Court on November 22. Ramdev Chotiya, vice-president of BSTC Sangharsh Samiti, said that due to the negligence of the government, a strong side was not presented in the hearing held on Tuesday. At the same time, Chotiya said that the dharna will continue till the next hearing.

The government has to find a solution so that the dispute ends. On one hand 3.5 lakh candidates and on the other hand 13 lakh. The government can accept the order of the court while remaining neutral. At the same time, on the orders of the court, the government can give priority to BSTC, giving a chance to the BEd candidate petitioners. Apart from this, the government should write a letter to NCTE to resolve the dispute.

REET 2021 High Court News Today

बीएसटीसी संघर्ष समिति उपाध्यक्ष रामदेव चोटिया का बयान – सरकार की लापरवाही के कारण सुनवाई में मजबूत पक्ष नहीं रखा गया

रीट प्रथम लेवल से बीएड अभ्यर्थियों को बहार करने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर चल रहा बीएसटीसी अभ्यर्थियों का धरना जारी है। अभ्यर्थियों ने सरकार से 22 नवंबर को हाई कोर्ट में मजबूत पैरवी करने की मांग की है। बीएसटीसी संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष रामदेव चोटिया ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण मंगलवार को हुई सुनवाई में मजबूत पक्ष नहीं रखा गया। वहीं चोटिया ने कहा कि अगली सुनवाई तक धरना जारी रहेगा। बीएसटीसी अभ्यर्थियों ने की है मजबूत पैरवी करने की मांग

राजस्थान हाई कोर्ट लेवल 1/लेवल 2 लेटेस्ट न्यूज़ फाइनल सुनवाई

क्या निकल सकता है बीच का रास्ता

सरकार को हल निकालना होगा ताकि विवाद खत्म हो जाए। एक ओर साढ़े 3 लाख अभ्यर्थी तो दूसरी ओर 13 लाख। सरकार तटस्थ रहते हुए कोर्ट का आदेश मान सकती है। वहीं सरकार कोर्ट के आदेश पर बीएड अभ्यर्थी याचिकाकर्ताओं को मौका देते हुए बीएसटीसी को प्राथमिकता दे सकती है। इसके अलावा सरकार को चाहिए कि एनसीटीई को विवाद सुलझाने की लिए पत्र लिखे।

@reetbser21.com Rajasthan High Court Decision News

Department Name Rajasthan Board of Secondary Education Ajmer
Exam Name Rajasthan Teacher Eligibility Test (REET 2021)
Total Posts 31,000
Exam Date 26th Sep 2021
Result Date 2nd Nov 2021
Category News
Cut off Marks Update Soon
Official Site www.reetbser21.com/

REET परीक्षा 2021 का मामला एक बार फिर हाईकोर्ट में जा पहुंचा, लिखित परीक्षा में पूछे गए विवादित प्रश्नों को लेकर दायर याचिका, रामेश्वर प्रसाद व अन्य की और से अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने दायर की है याचिका,परीक्षा में पूछे गए करीब दस विवादित प्रश्नों को दी गई है चुनौती, हाईकोर्ट की एकलपीठ आगामी दिनों में करेगी मामले की सुनवाई |

REET Level & Level 2 Final Decision News

जोधपुर हाई कोर्ट ने बीएसटीसी / बीएड विवाद मामले में करवाई करते हुए फाइनल सुनवाई की तारीख 22 नवम्बर तय की है। इस फैसले की सुनवाई जस्टिस विश्नोई की खंडपीठ करेगी। 9 नवम्बर को सरकार की ओर से सुनवाई में पेश किया गया था काउंटर एफिडेविट। इस एफिडेविट का जवाब देने के लिए बीएड अभ्यर्थियों से समय माँगा गया है। बीएसटीसी / बीएड विवाद मामले पर अब अदालत 22 नवम्बर को सुनवाई करेगी। कोर्ट ने सख्त आदेश दिया है कि सुनवाई के लिए तारीख को आगे किसी भी हालत में नहीं बढ़ाया जा सकेगा।

Frequently Asked Questions- FAQ

Que. बीएसटीसी / बीएड विवाद मामले पर अब अदालत द्वारा फाइनल सुनवाई कब होगी ?

Ans- बीएसटीसी / बीएड विवाद मामले पर अब जोधपुर हाई कोर्ट 22 नवम्बर को फाइनल सुनवाई करेगी।

Que. विवादित प्रश्नों को लेकर दायर याचिका की गई याचिका में सुनवाई कब की जानी है ?

Ans -विवादित प्रश्नों को लेकर दायर याचिका में हाई कोर्ट की एकल पीठ आगामी दिनों में इस पर सुनवाई करेगी।

REET 2021 Level 2 Status High Court Updates

Jodhpur High Court has fixed November 22 as the date of final hearing in the BSTC / BEd dispute case. We have soon update The REET Level 2 Status High Court News. So Applicants who have participated in Level 1 & Level 2 REET Exam 2021, They can put their Valuable Thoughts here. If you have any query or suggestion regarding REET 2021 High Court News Today REET Level & Level 2 Decision, Level 2 Status Then they comment us.

1 thought on “REET 2021 High Court News Today बीएसटीसी / बीएड विवाद मामला फाइनल सुनवाई”

Leave a Comment