REET Level 2 Exam 2021-22 Cancelled :REET परीक्षा रद्द , अब 62 हजार पदों इस महीने में होगी भर्ती

REET LEVEL 2 Cancel News

REET Level 2 Exam 2021-22 Cancelled News : रीट पेपर लीक केस मामले में चल रही जाट जांच एवं विपक्ष द्वारा आरोप-प्रत्यारोप उनके बीच सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लेते हुए रीट लेवल 2 (REET Level 2 ) परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है, अबे नए सिरे से 62000 पदों पर भर्ती की जाएगी.

REET New Eligibility Criteria 2022

मुख्यमंत्री निवास पर आज कैबिनेट की बैठक के बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के सीएम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह जानकारी करके बताया कि रीट भर्ती परीक्षा ने बेरोजगारों को निराश किया है साथ ही उन्होंने विपक्ष पर बेरोजगारों के साथ धोखा करने का भी आरोप लगाया. सीएम गहलोत ने कहा कि हम नहीं चाहते थे कि 25 Lakh बेरोजगारों के साथ में धोखा हो लेकिन प्रदेश की 3 साल की उपलब्धियां बीजेपी को पच नहीं रही है हमें निराश होकर के यह फैसला करना पड़ रहा है हम किसी भी हालत में प्रदेश के बेरोजगारों के साथ में धोखा नहीं होने देंगे.

अब 62000 पदों पर होगी REET भर्ती

आपको बता दें कि पहले से चल रही है भर्ती प्रक्रिया 32 हजार पदों पर प्रक्रियाधीन है, लेकिन अब लेवल 2 की परीक्षा रद्द होने के बाद में नए सिरे से 62000 पदों पर REET भर्ती करवाई जाएगी. रीट लेवल 2 भर्ती प्रक्रिया की जांच एसओजी कर रही है. सीएम गहलोत ने कहा कि रीट परीक्षा आयोजन कराने वाली संस्था पर जल्द फैसला लेंगे.गौरतलब है कि रीट परीक्षा में पेपर लीक को लेकर एसओजी की जांच में आए दिन परत-दर परत साजिश और उससे जुड़े लोग सामने आए हैं. पूरे मामले में करोड़ों का खेल सामने आया है. इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने प्रदेश भर में आंदोलन छेड़ रखा है .

1 महीने की देरी से हो सकती है परीक्षा

पिछले कुछ दिनों पहले 20000 पदों पर नई रेट की घोषणा की गई थी लेकिन अब रीट लेवल टू कैंसिल कर दी गई है आत यह माना जा रहा है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया जो कि 62000 पदों पर होनी है मई में होने की बजाय 1 महीने देरी की वजह से हो सकती है. सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि हम भर्ती प्रक्रिया के लिए नई एजेंसी का चुनाव जल्दी करेंगे. पता है माना जा रहा है कि नई भर्ती प्रक्रिया जुलाई माह में संपन्न हो सकती है.

रीट लेवल वन की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण चालू रहेगी

32000 पदों पर हुई रीट की भर्ती प्रक्रिया जिसमें बीट लेवल 2 की परीक्षा अब रद्द कर दी गई है लेकिन रीट लेवल वन की जो भर्ती प्रक्रिया है वह निरंतर चालू रहेगी इसमें किसी भी तरह से रद्द नहीं की गई है.

Leave a Comment