REET Level 2 Revised Result 2021 राजस्थान रीट का संशोधित रिजल्ट घोषित

REET Level 2 Revised Result 2021 Download L2 Category Wise Cut off Marks, REET Level 2 Revised Result Date पेपर लीक और नकल के बाद अब रीट-2021 रिजल्ट को लेकर भी विवादों में है। प्रश्नों में गड़बड़ी के कारण अब रीट लेवल 2 संशोधित रिजल्ट (REET Level 2 Revised Result 2021) जारी किया जाएगा। आंसर की पर अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निस्तारण के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रविवार को REET Level-2 Revised Answer Key PDF संशोधित आंसर की जारी की। माना जा रहा है कि इससे 7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के परिणाम पर असर पड़ेगा। रीट लेवल-2 का संशोधित परिणाम अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है।

Update : BSER Rajasthan REET Revised Result 2021 For Level 2 is available now. candidates Can Check the REET Level 2 Revised Result 2021 from the Link Shared Below .

रीट लेवल-2 का रिजल्ट: 1.21 लाख अभ्यर्थियों को 1 अंक का लाभ, 30 हजार को 1 अंक का नुकसान हुआ

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट-2021 के लेवल-2 का संशोधित परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। इसके आधार पर 1,21,027 परीक्षार्थीयों को 1 अंक का फायदा हुआ है। जबकि 30,395 को 1 अंक का नुकसान हुआ है। बोर्ड अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि लेवल-1 व लेवल-2 का परीक्षा परिणाम 2 नवम्बर को घोषित किया जा चुका है। आंसर की में आपत्तियों के बाद संशोधित परिणाम जारी किया गया है।

Result REET-2021[Only for LEVEL-II] Download

REET Level 2 Revised Result 2021

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 के Level-2 का संशोधित रिजल्ट जारी किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड ने आंसर-की पर अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निस्तारण के बाद रविवार को REET level-2 Revised Answer Key PDF जारी की। बोर्ड ने कहा है कि संशोधित की गई आंसर-की के अनुरूप संशोधित रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि 26 सितंबर, 2021 को लेवल-1 व 16 अक्टूबर, 2021 को अलवर में आयोजित लेवल-2 की उत्तर तालिका में कोई संशोधन नहीं हुआ। इन दोनों के परिणाम पहले जैसे ही रहेंगे। इनमें कोई बदलाव नहीं होगा। बोर्ड ने कहा है कि पात्र अभ्यर्थियों के पात्रता प्रमाण पत्र (REET Exam 2021 Certificate) जल्द जारी किए जाएंगे। बोर्ड सचिव अरविन्द सेंगवा ने बताया कि अभ्यर्थियों से आपत्तियों मांगी गई है। बोर्ड ने संशोधित तालिका जारी की है। इसी के अनुसार REET Level 2 Revised Result जारी करेंगे।

REET L2 Revised Result Date 2021 Check

Department NameRajasthan Board of Secondary Education (RBSE)
Exam NameRajasthan Teacher Eligibility Test (REET 2021)
Exam Date26th Sep 2021
L2 Revised  Answer Key Date28th Nov 2021
CategoryResult
Level 2 Revised Result DateExpected in Dec 1st Week 2021
Official SiteReetbser21.com

राजस्थान रीट लेवल 2 संशोधित रिजल्ट 2021

लेवल-2 की फाइनल आंसर की में विभिन्न विषयों के कुल 13 प्रश्नों पर आपत्ति मिली है। इनमे से 6 प्रश्नों पर अभ्यर्थियों को बोनस अंक तथा 7 प्रश्नों के बोर्ड ने दो उत्तरों को सही माना है। पूर्व में जारी आंसर की में मात्र एक विषय में बोनस व एक-एक के दो उत्तरों माना है। लेवल-1 में परीक्षा दे चुके बीएड अभ्यर्थियों को हाई कोर्ट लेवल-1 के लिए अपात्र घोषित कर चुका है।

Check REET Level 2 Exam Result 2021

लैंग्वेज वन सेक्शन सेकंड हिंदी में प्रश्न संख्या 33, 58, 43, 48 में ‘बी’ व ‘सी’ उत्तर सही। प्रश्न 54, 49, 34, 39 में बोनस मिलेगा।
अंग्रेजी में 31, 56, 41, 51 तथा 35, 60, 45, 55 में दो प्रश्नों में बोनस तथा प्रश्न 47, 32, 52 व 37 में ‘ए’ और ‘डी’ दो उत्तर सही।
संस्कृत में 57, 39, 45, 33 में बोनस
पंजाबी में 39, 59, 49 में बोनस।   
लैंग्वेज सेकंड सेक्शन थर्ड अंग्रेजी में 68, 89, 87 व 80 तथा 79, 63, 77, 86 में बोनस। प्रश्न 74, 81, 72, 65 में ‘बी’ एंड ‘सी’ को 75, 82, 73, 66 में ‘सी’ एंड ‘डी’ सही माने।
सेक्शन 4 बी में सोशल स्टडीज में 134, 144, 109, 104 तथा 137, 92, 132, 147 में ‘ए’ एंड ‘बी’ दोनों उत्तरों को सही माना है। 

REET Level 2 Revised Cut off Marks 2021 Subject Wise

Candidates who are curious to know & check their REET L2 Revised Cut off Marks Marks 2021 here & there through online. They are eligible to check Level 2 Revised Cut off Marks & also Merit List. They are use their Roll no & Name to access their exam marks of Rajasthan Teacher Eligibility Exam 2021. The RBSE separately released the BSER REET Level 2 Cutoff 2021 Subject Wise also. If students want to check category wise cutoff Marks, then they are able to analysis REET General OBC SC ST MBC EWS Cut off Marks.

Check L2 Subject Wise Cut off Marks (Expected)

Subject NameGEN. (%)OBC (%)SC (%)ST (%)
SANSKRIT78767270
HINDI75747168
ENGLISH72716864
MATH80787571
SOCIAL SCIENCE78767472
SCIENCE80787570

Frequently Asked Question- L2 Exam Result

Que- When will released REET L2 Exam Revised Result 2021?

Ans- REET Level 2 Revised Result Announce in Next Week Expected in Dec.

Que- How can we check Level 2 Revised Result 2021?

Ans- Candidates can visit the official link given below to check l2 exam result.

Que- How can we analysis REET Level 2 Subject Wise Revised Cut off?

Ans- L2 Subject Wise Revised Cut off Marks has been provided above in table.

Check Level 2 Subject Wise Revised Result 2021

Rajasthan REET Revised Result 2021 Latest News

Board of Secondary Education Rajasthan, Ajmer ready to release BSER REET Level 2 Revised Result 2021. The Examination Authority has conducted Rajasthan Teacher Eligibility Test for Teachers. More than 13 lakhs applicants who are searching REET Level 2 Revised Result 2021 Date has appeared for same Exam. According to latest updates applicants are able to check their Level 2 Score Card 2021.

1 thought on “REET Level 2 Revised Result 2021 राजस्थान रीट का संशोधित रिजल्ट घोषित”

Leave a Comment