reetbser2022.in Admit Card 2022 Name Wise Level 1 & Level 2 Download Official Link जारी यहाँ से करें डाउनलोड

reetbser2022.in Admit Card 2022 Name Wise Level 1 & Level 2 Download Official Link through the below given details. The Rajasthan Secondary Education Ajmer ready to conduct REET 2022 Exam on 23rd & 24th July 2022. Total 15,66,992 Candidates enrolled in this exam. It is expected that The REET Admit Card 2022 upload on 20th July. Applicants also access REET Level 1 & Level 2 Hall Ticket through below given Official Link. reetbser2022.in hall ticket, Reet Level 1 Admit Card 2022 Name Wise, Reet Level 2 Admit Card download, Rajasthan REET Exam Hall Ticket, REET 2022 Exam Call Letter also.

Latest Update:- रीट; अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 और 24 जुलाई को ली जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 में बैठने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आज जारी। इससे पहले बोर्ड ने अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर आवंटित कर दिए है। 

Download REET Level 1/ Level 2 Admit Card 2022 Link

रीट अभ्यर्थी ध्यान दें; चेन, ईयर रिंग, अंगूठी और जूते- मौजे पहनकर न जाएँ।

रीट 2022: अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर आवंटित

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए शहर मुख्यालय आवंटित कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में बोर्ड ने गुरूवार देर रात को दिशा-निर्देश जारी किये है। बोर्ड की सचिव एवं रीट समन्वयक मेघना चौधरी ने बताया कि अभ्यर्थी रीट की वेबसाइट पर अपना आवेदन क्रमांक या पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि डालकर परीक्षा के लिए आवंटित जिला ज्ञात कर सकता है।

Advance Information For Allotment Of Exam Centre City

रीट-22; प्रश्न पत्र कटा-फटा मिले तो बदलने के लिए 5 मिनट ही, मोटी सोल की चप्पल में आये तो नो एंट्री
रीट का प्रवेश पत्र जारी, परीक्षा से जुडी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

reetbser2022.in Admit Card 2022

Rajasthan Eligibility Examination for Teacher (REET-2022) Exam Conduct on 23rd & 24th July 2022 also. In this Eligibility Exam, Total 15,66,992 Aspirants participate in Various exam center in Rajasthan State. Before appear in this Exam, Candidates have require REET Admit Card 2022. We have below update REET Level 1 & Level 2 Hall Ticket Official Link. Through the use of this Link, Aspirants can access their reetbser2022.in Admit Card also. RBSE has been announced the REET BSER 2022 Admit Card Release Date & Time. Candidates who registered for REET Examination can download REET Admit Card Name Wise kab aayega through official website at reetbser2022.in & rajeduboard.rajasthan.gov.in. After the official declaration, We will provide direct link to download REET Exam Call Letter 2022.

The REET exam, which was conducted like a festival last year, will be conducted this year for more than 46 thousand posts at 33 district headquarters across the state on July 23 and 24. In view of the examination which was canceled due to paper out last time, this time the examination is being conducted only at the district headquarters. For this 4 shifts have been scheduled. Level-1 exam will be conducted in the first shift on July 23, while level-2 exam will be conducted in the remaining three shifts.

REET Admit Card 2022 Name Wise Level 1/ Level 2

Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) published the REET Admit Card. As per latest notification, REET 2022 Hall Ticket released on 20th July 2022. Now, Aspirants can access it through RBSE REET official site at www.reetbser2022.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in. Eligible candidates can download reet bser 2022 admit card from official website using login details like Form Number, Candidate Name, Mother Name and Birth Date. After submitting login details,  REET Admit Card 2022 Level 1 will display on the screen. Aspirants can check REET Exam 2022 Details from admit card and download it.

Download REET Level 1 Syllabus PDF Link

REET Level 2 Official Syllabus Download Link

6 दिन आम यात्री को बसें मिलेंगी या नहीं, अभी तय नहीं, 21 से शुरू हो जाएगी रीट परीक्षार्थियों की निशुल्क यात्रा

प्रदेश में 23-24 जुलाई को रीट होगी। 21 जुलाई से 26 जुलाई तक 16 लाख अभ्यर्थियों को रोडवेज अपनी बसों में नि:शुल्क यात्रा करवाएगा।

इन छह दिनों में आम यात्रियों को रोडवेज की बसें मिलेंगी या नहीं, रोडवेज प्रशासन अभी तक यह तय ही नहीं कर पाया है। जबकि 22 से 25 जुलाई तक जयपुर में रोडवेज की बसें सिंधी कैम्प की बजाए चार अस्थाई बस स्टैंड से चलेंगी। संभवतया ये बसें केवल रीट परीक्षार्थियों के लिए ही उपलब्ध रहेंगी। दो माह पहले हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान रोडवेज ने सामान्य यात्रियों के लिए बसों का ऑनलाइन आरक्षण पहले से ही बंद कर दिया था। ऐसे में यात्रियों ने यात्रा के दूसरे साधन पहले ही खोज लिए थे। इस बार तो रोडवेज ने सामान्य यात्रियों के लिए न तो कोई इंतजाम किए और न ही किसी प्रकार के आदेश निकाले। बसों में रोजाना यात्रा करने वाले लोग पसोपेश में हैं कि इन छह दिनों में बसें मिलेंगी या नहीं। रोडवेज के अधिकारी भी अभी तक इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

@reetbser2022.in Level 1/ Level 2 Admit Card 2022 Download Link

Department NameRajasthan Board of Secondary Education (RBSE)
Exam NameRajasthan Eligibility Examination for Teacher (REET-2022)
Exam TypeTeacher Eligibility Test
PapersLevel 1 (1st to 5th Class) & Level 2 (6th to 8th Class)
REET 2022 Exam Dates23rd & 24th July 2022
REET Admit Card Release Date20th July 2022
CategoryAdmit Card
Official Sitewww.reetbser2022.in/ & www.rajeduboard.rajasthan.gov.in

UPSC की तर्ज पर रीट में सुरक्षा; त्रि-स्तरीय पैकिंग, परीक्षा से 30 मिनट पूर्व पासवर्ड मिलेगा, अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर होने के बाद ही खोले जाएंगे पेपर वाले लिफाफे

  • स्टील के बॉक्स से लिफाफे निकालने के बाद हर कक्षा में भेजा जाएगा जो कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे।
  • अभ्यर्थियों को सील पैक लिफाफा दिखाने और उनके हस्ताक्षर करवाने के बाद लिफाफा खोला जाएगा। एक लिफाफे में सिर्फ 12 पेपर होंगे। हर पेपर प्लास्टिक पैकिंग में होंगे।
  • नकल रोकने के लिए 1376 परीक्षा केंद्रों में 30 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे। जिनकी मॉनिटरिंग सीधे रीट कार्यालय अजमेर और जिले के अभय कमांड से होगी
  • कोर्डिनेटर, सिपाही और वीडियो ग्राफर होगा। पेपर अलग-अलग वाहनों से जाएंगे।
  • परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने वाले सभी वीक्षकों, कार्मिकों व अभ्यर्थियों की पुलिस द्वारा मेटल डिटेक्टर से जांच करेगी।
  • सेंटर के 200 मीटर के दायरे में ई-मित्र, इंटरनेट व फोटोकॉपी दुकाने नहीं खुलेगी।

Total Candidates Appeared in REET 2022 Exam Level 1 & Level 2

राजस्थान में कुल अभ्यर्थी15,66,992
राजस्थान में लेवल 1 के अभ्यर्थी   4,01,0006
राजस्थान में लेवल 2 के अभ्यर्थी12,94,186
राजस्थान में दोनों स्तर में शामिल1,28,200
राजस्थान में परीक्षा केंद्र 1,376
जयपुर में कुल अभ्यर्थी3,50,718
जयपुर में लेवल 1 के अभ्यर्थी72,558
जयपुर में लेवल 2 के अभ्यर्थी2,78,160
जयपुर में परीक्षा केंद्र 219

REET Level 1 & level 2 Hall Ticket 2022

More than 15 lakh candidates had appeared for this exam and they are waiting to download Rajasthan REET Admit Card 2022. The RBSE make available the REET Admit Card 2022 Download Link on its website. Applicants should keep ready complete login details to get REET Hall Ticket through BSER REET official site.

Eligible candidates can download the Call Letter through www.reetbser2022.in. You will be able to get your REET Rajasthan Admit Card 2022 from official site with all valid login details.

परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाएं और क्या नहीं

  1. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी केवल काला/नीला बॉल पेन लेकर जाएं।
  2. इसके अलावा मान्य पहचान पत्र लेकर जाएं।
  3. परीक्षार्थी परीक्षा में घड़ी, चेन, अंगूठी पहनकर आएगा तो परीक्षा केंद्र में जाने नहीं दिया जाएगा।
  4. परीक्षार्थी द्वारा अनुचित साधनों के प्रयोग, निर्देशों के उल्लंघन करने पर केन्द्राधीक्षक तथा  नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
  5. परीक्षा केंद्र पर एसपी, एडीएम, एएसपी, एसडीएम जैसे बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे।

rajeduboard.rajasthan.gov.in REET July 2022 Admit Card

Each candidates are searching for REET 2022 July Admit Card & its release date. As per the latest announcement, BSER announced the Rajasthan Teacher Eligibility Test Admit Card 2022 on 20 July 2022. Now, Candidates can download the admit card from the official site. You can stay connected with us to get more details regarding REET L1 & L2 Admit Card 2022 download.

Steps to Download reetbser2022.in Admit Card Online

  1. First of all, Aspirants need to visit the official link @reetbser2022.in
  2. Now find out the REET Admit Card Download Link 2022.
  3. Now click on the official link & Select your Level.
  4. Then a login window to access the admit card is appearing on the screen.
  5. You have to fill your login details in a specific section.
  6. After then click on the download key.
  7. Your REET BSER 2022 Admit Card is available to take a print.

Check Important Links

Download REET 2022 Hall TicketDownload Here
Official SiteClick Here

FAQ- Rajasthan REET Admit Card 2022 Download

Que- परीक्षार्थियों को रीट प्रवेश पत्र 2022 कब तक उपलब्ध होंगे ?

Ans- रीट-2022 के प्रवेश पत्र 20 जुलाई को रीट की ऑफिसियल साइट पर अपलोड कर दिए है।

Que- रीट-2022 के लिए प्रश्न पत्र का पैटर्न क्या रहेगा और समय अवधि कितनी होगी ?

Ans- रीट लेवल-2 परीक्षा में 3 पेपर कॉमन रहेंगे। जिनमे पहला पेपर बाल-विकास और शिक्षण विधियां है। दूसरा और तीसरा पेपर भाषा-1 और भाषा-2 का होगा। तीनों में 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस तरह 150 में से 90 प्रश्न इन 3 विषयों से रहेंगे। जबकि शेष 60 प्रश्न सामाजिक अध्ययन अथवा विज्ञान-गणित में से विषयों के अनुसार रहेंगे।

Que- सुरक्षा की दृष्टि से इस बार परीक्षा में क्या-क्या बदलाव रहेंगे ?

Ans- इस बार अधिकतर परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय पर ही राजकीय संस्थाओं को रखा गया है। इसके अलावा निजी संस्थाओं में यूपीएसई और आरपीएसई के परीक्षा केंद्रों को चुना गया है। रीट-2022 में गोपनीयता और सुरक्षा की दृष्टि से प्रयुक्त प्रश्न-पत्र परीक्षा केंद्र पर ही जमा होंगे।

Que- परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों को किन विशेष बातों का ख्याल रखना जरूरी है ?

Ans- परीक्षार्थियों को विशेष रूप से बोर्ड द्वारा जारी गाइड लाइन, ड्रेस कोड आदि की पूर्णतया पालना करना जरूरी है। इसके अलावा अफवाहों और नकल आदि से दूर रहना चाहिए।

Note:- If any candidate has query or suggestion regarding reetbser2022.in Admit Card 2022 Name Wise Level 1 & Level 2 Download Official Link then they can comment us.

Leave a Comment