RPSC One Time Registration 2023 Process, Apply Steps, Guidelines

RPSC One Time Registration 2023 Process, Apply Steps, complete registration Guidelines check through the below given information. राजस्थान में भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। अब अभ्यर्थियों को केवल एक बार ऑनलाइन फॉर्म के साथ सूचनाएं देनी होंगी। इसके बाद वे सिर्फ निर्धारित शुल्क देकर अलग-अलग परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे।

सरकार ने आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष एम. एल. कुमावत की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी बनाई थी। कमेटी ने कार्मिक विभाग को आरपीएससी को समय पर अभ्यर्थना भेजने, परीक्षाओं का आयोजन सहित बार-2 फॉर्म भरवाने के बजाय वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सिफारिश की है। सरकार बीते अक्टूबर में यह गाइड लाइन जारी कर चुकी है।

Latest Update:- हो गई है शुरुआत
भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम रजिस्ट्रेशन, बार-बार नहीं भरने पड़ेंगे फॉर्म

भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। आरपीएससी सोमवार से वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा। अभ्यर्थियों को केवल एक बार ऑनलाइन फॉर्म के साथ सूचनाएं देनी होंगी। इसके बाद वे सिर्फ निर्धारित परीक्षा शुल्क देकर अलग-लग परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। सरकार ने एम. एल. कुमावत की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी। कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. शिवसिंह राठौड़ सोमवार को वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत करेंगे।

RPSC One Time Registration 2023

The Rajasthan PSC has been started RPSC One Time Registration 2023 Process. In the Rajasthan PSC One Time Registration Process 2023, Candidates can fill their Personal Details only One Time also. राजस्थान पीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन 2023 प्रोसेस के माध्यम से अब आवेदक को केवल एक ही बार अपनी प्रोफाइल की जानकारी देनी होगी। इससे अभियर्थियों को यह फायदा होगा कि अब सरकारी भर्तियों के लिए आवेदन करते समय उनको दोबारा अपना नाम, योग्यता तथा अन्य प्रकार की वांछित जानकारी भरने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। अब आरपीएससी द्वारा दिए गए RPSC Unique Number को भरने मात्र से ही अभ्यर्थी द्वारा प्रोफाइल में दर्ज विवरण का फॉर्म में स्वतः ही सम्पूर्ण जानकारी आ जाएगी। इसमें अभ्यर्थी द्वारा प्रोफाइल को समय-2 पर अपडेट करने की सुविधा भी मिलेगी। इससे आवेदन करने वाले आवेदकों के समय की भी बचत होगी।

RPSC One Time Registration Process Online Check

जो भी अभ्यर्थी राजस्थान पीएससी ऑफिसियल साइट के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है, वे सभी निचे दी गयी RPSC One Time Registration Process 2023 के दिए गए साधारण स्टेप्स देख सकते है –

  • वेबसाइट पर एक बार भरना होगा ऑनलाइन फॉर्म
  • नाम, जन्म तिथि तथा माता-पिता का नाम, शैक्षिक योग्यता और अन्य सूचनाएं
  • आरपीएससी में रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगा यूनिक नंबर
  • आयोग के डिजिटल वॉलेट में सुरक्षित रहेंगे दस्तावेज

RPSC 1st Grade Teacher Syllabus 2023 PDF

वन टाइम रजिस्ट्रेशन से अभ्यर्थियों और आयोग को ये होगा फायदा

राजस्थान पीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन से अभ्यर्थियों और पीएससी को फायदे होंगे। इसके अलावा आवेदक के समय की बचत भी होगी। आवेदन पत्रों में लगने वाली संशोधन फीस भी बचेगी –

  • अभ्यर्थियों को नहीं भरने होंगे प्रत्येक भर्ती के फॉर्म
  • आयोग के यूनिक आईडी से कर सकेंगे भर्तियों के लिए आवेदन
  • अब आरपीएससी को बार -2 दस्तावेज भी चेक नहीं करने पड़ेंगे
  • अब केवल आवेदकों की एग्जाम फीस ही देनी होगी।
  • अगर किसी अभ्यर्थी के द्वारा फॉर्म में गलती हो जाने पर ऑनलाइन करेक्शन विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।
  • दस्तावेज सत्यापन में भी वन टाइम रजिस्ट्रेशन
  • दूरदराज के क्षेत्रों में निवासरत आवेदकों को आवेदन करने में सहूलियत मिलेगी।
  • राज्य सरकार की मंशा के अनुसार परीक्षाएं समयबद्ध पूर्ण हो सकेंगी।

Check Rajasthan PSC One Time Registration Form

RPSC One Time Registration 2023 सरकार की गाइडलाइन

सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अब 15 जुलाई तक अभ्यर्थनाओं का करना होगा परीक्षण। कार्मिक विभाग द्वारा तकनीकी आपत्तियों का निस्तारण भी 31 अगस्त तक किया जायेगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग 30 सितम्बर तक आरपीएससी भर्ती कैलेंडर 2023 जारी करेगा। इसमें अब भर्ती, पदों का ब्यौरा, परीक्षा चरण, समयावधि का ब्यौरा भी देना होगा।

Leave a Comment