RSMSSB Fireman Admit Card 2021-22, DLB Assistant Fire Officer Exam Date/ Hall Ticket

Rajasthan Fireman Exam Date:- The Rajasthan Staff Selection Board ready to upload RSMSSB Fireman Admit Card 2021-22. The RSSB release AFO Hall Ticket. Aspirants who have apply their online form successfully, Only they can access their Rajasthan DLB Fireman Exam Admit Card 2021 also. The Department conduct RSMSSB Fireman Exam Date on 19th Jan 2022 also.

Latest Update 25th Jan:- सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायर मैन भर्ती परीक्षा 2021 में यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा दोनों पदों हेतु एक से अधिक SSO ID से आवेदन किया है एवं उनके दोनों पदों ई-प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र अलग-अलग जिलों में आवंटित हो गया हो तो ऐसे अभ्यर्थी बोर्ड कार्यालय में तुरंत संपर्क करें जिससे कि दोनों परीक्षाओं हेतु उनके परीक्षा केंद्र एक जिले में आवंटित किए जा सकें। 

RSMSSB has Announced the Detailed Exam Schedule & Admit Card Releasing Date of Fireman & Assistant Fire Officer. Admit Card has been Released. The Exam Will Be Conducted On 29 January 2022. 

Download Fireman & Asst Fire Officer Admit Card 2021

क्र. सं. परीक्षा का नाम परीक्षा दिनांक परीक्षा समय
1. फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा -2021 29-01-2022 2:00 hr (10:00 A.M. to 12:00 Noon)
2. सहायक अग्निशमन अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा-2021 29-01-2022 2:00 hr (02:30 P.M. to 04:30 P.M.)

फायरमैन परीक्षा 29 जनवरी को होगी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सहायक अग्निशमन अधिकारी के 29 और फायरमैन के 600 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। सोमवार को जारी आदेश के अनुसार परीक्षा 29 जनवरी 2022 को होगी। सहायक अग्निशमन अधिकारी पद के लिए 7000 और फायरमैन के लिए 1.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

Asst. Fire Officer & Fireman Recruitment 2021 : Press-Note for Tentative Exam Date

सर्दी से बड़ा सितम : सहा. अग्निशमन अधिकारी/ फायरमैन के लिए चयन बोर्ड की ओर से जारी निर्देश अभ्यर्थियों की सेहत पर भारी
चयन बोर्ड की “हरि” इच्छा; फायरमैन भर्ती परीक्षा 29 को, कड़ाके की सर्दी में जूते-मोज़े पहनकर नहीं आ सकेंगे परीक्षार्थी जर्सी उतारकर देनी होगी तलाशी
यह है ड्रेस कोड :- कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जर्किन, ब्लेजर, शॉल पहनकर नहीं आ सकेंगे। छोटे बटन वाले शर्ट, बिना जेब वाली जर्सी या स्वेटर पहनकर आ सकेंगे। शर्ट में बैज नहीं लगा हो। ऐसे कपडे भी पहनकर नहीं आ सकेंगे जिसमे आपत्तिजनक सामग्री छुपाए जाने की संभावना हो। महिलायें बालों में रबर बैंड या साधारण किस्म की हेयर पिन लगाएंगी। मास्क जरूरी होगा। पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट या ब्लाउज पहनकर नहीं आ सकेंगे। लाख कांच की पतली चूड़ियों के अलावा अन्य जेवरात, पाली, अंगूठी, ब्रैसलेट पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी।

RSMSSB Fireman Admit Card 2021-22

Candidates who have apply Rajasthan Fireman Online Application form, They are able to download RSMSSB Fireman Admit Card 2021 which will be release expected in Nov last week. The Rajasthan Staff Selection Board had notified to conduct Fireman 2021 Written Exam in Dec month. The authority soon announce the Rajasthan Assistant Fire Officer Admit Card 2021 for written exam. We have provide official link by which you can easily download RSMSSB Fireman Exam Hall Ticket 2021. The Department official update Rajasthan Fireman Exam Date on 29th Jan 2022. Applicants may access his/her RSMSSB Fire Officer 2021 Call Letter through official page and appear in examination at the provide examination center. Candidates will be selected through Written Exam/ Physical & Interview Skills also.

RSMSSB Fireman Admit Card 2021-22

Rajasthan DLB Fireman Exam Date 2021 Check

The Examination Authority has announced that Rajasthan DLB Fireman Exam conduct on 29th Jan 2022. The Hall Ticket is mandatory paper to entrance in the Fireman Examination Center. Aspirants who have valid RSMSSB Assistant Fireman Officer Call Letter 2021 can appear in examination hall and attempt the written exam. The department releases RSMSSB Fireman Admit Card 2021 online mode. There will be no other option to download Rajasthan DLB AFO 2021 Hall Ticket. We have suggest that after downloading Fireman Call Letter, You have read complete instructions also.

Rajasthan Fireman Exam Syllabus 2021 Download

इस तरह से होगी परीक्षा

  • लिखित – 70 अंकों की होगी।
  • शारीरिक परीक्षा- यह परीक्षा 60 अंकों की होगी।
  • प्रायोगिक परीक्षा – यह परीक्षा 90 अंकों की होगी।
  • कुल अंक – इस तरह से इस भर्ती में तीनों प्रकार की परीक्षाओं के अधिकतम अंक 220 होंगे। तीनों के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी।

@rsmssb.rajasthan.gov.in Fireman AFO Exam Call Letter 2021 Download

Department Name Rajasthan Staff Selection Board
Designation Fireman & Asst. Fireman Officer
Total Posts 629
Starting Date of Online Form 18th August 2021
Closing Date of Application Form 16th Oct 2021
Written Exam Date 29th Jan 2022
Selection Process Written Exam/ Physical/ Interview Skills
Job Location Rajasthan
Category Admit Card
Admit Card Release Date 21st Jan 2022
Official Site https://rsmssb.rajasthan.gov.in/

Selection Process of Fireman & AFO

1st Phase Written Exam
2nd Phase PET/PST / Physical
3rd Phase Practical Skills

Physical Efficiency Test of Fireman & AFO Bharti 2021

सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं फायरमैन शारीरिक दक्षता परीक्षण

सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं फायरमैन के पदों पर सीधी भर्ती के मामले में शारीरिक स्वस्थता के लिए निम्नलिखित शारीरिक मानक आज्ञापक होंगे –

अभ्यर्थी ऊंचाई (सेमी.) भार सीने का घेराव (सेमी.)
सामान्य फैलाव
पुरुष 165 सेंटीमीटर 50 किग्रा 81 86
महिला 152 सेंटीमीटर 47.50 किग्रा
अनुसूचित जनजाति के पुरुष 160 सेंटीमीटर 50 किग्रा 76 81

RSMSSB Fireman/ AFO Exam Pattern

Aspiring candidates who want to apply for the Rajasthan Fireman exam should know about the RSMSSB Fireman Exam Pattern. The pattern of examination for both the selection stages mainly the written test and the physical test-

  • Exam will of Objective type.
  • Level of Written Exam will be of 10th Standard.
  • Time allocated for this exam will be 2 Hours (120 Minutes).
  • Total 220 Marks will be provided also.
  • There will be Negative Marking of 0.25 Mark each question.

Fireman Exam Pattern

Question Paper Mark Maximum Marks Time Duration
Part-AGeneral Knowledge, Math, General Hindi, General English (10th Class Basis)Part-B

Fireman Course Contents

40

80

120 2 Hours

Assistant Fire Officer AFO Exam Pattern

Question Paper Mark Maximum Marks Time Duration
Part-AGeneral Knowledge, Daily Science, Math, General Hindi, General English, Current Affairs, Reasoning & Mental Ability (Graduation Basis)

Part-B

Fireman Course Contents

40

80

120 2 Hours

फायरमैन व अग्निशमन अधिकारी भर्ती परीक्षा में लिखित व फिजिकल से ज्यादा प्रैक्टिकल के नंबर
प्रैक्टिकल में ज्यादा अंक देने से पक्षपात

फायरमैन व सहायक अग्निशमन अधिकारी की भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 10 अगस्त को विज्ञप्ति जारी कर दी। इसमें 120 अंकों की लिखित परीक्षा होनी थी। इसके बाद डीएलबी को फिजिकल टेस्ट लेना था, इसके लिए अंक निर्धारित नहीं किये गए थे। विज्ञप्ति के एक माह बाद डीएलबी ने पूरी प्रक्रिया में संशोधन करवा दिया। इसके अनुसार  220 अंकों की परीक्षा होनी है। इसमें लिखित परीक्षा 70, फिजिकल 60 व प्रैक्टिकल के 90 अंक निर्धारित कर दिए। यह परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रैक्टिकल में ज्यादा अंक देने में पक्षपात होगा।

दोनों ही भर्ती परीक्षाओं में प्रश्न पत्र दो हिस्सों में आएगा

दोनों ही परीक्षाओं के पहले हिस्से यानि कि भाग “अ” में 25 अंक के प्रश्न होंगे व भाग “ब” 45 अंक का होगा। पहले दोनों परीक्षाएं 120 अंकों की होनी थी। भाग “अ” 40 अंकों का व भाग “ब” 80 अंकों का होना था। लेकिन बाद में बोर्ड द्वारा सशोधन करके लिखित परीक्षा को 70 अंक ककर दिया गया है। दोनों ही भर्ती परीक्षाओं के भाग “अ” के सिलेबस में राजस्थान के इतिहास, भूगोल, पॉलिटी, कल्चर, परम्पराएं व विरासत से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

1.41 लाख अभ्यर्थी देंगे फायरमैन भर्ती परीक्षा

कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 629 पदों के लिए 29 जनवरी को फायरमैन भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा संभाग स्तर पर आयोजित होगी। जिसमे 1.41 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। सहायक अग्निशमन अधिकारी भर्ती परीक्षा जयपुर में ही आयोजित होगी, इसमें 7061 अभ्यर्थी भाग लेंगे। अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद ही परीक्षा के पेपर खोले जाएंगे।

राजस्थान के भूगोल व संस्कृति से पूछे जा सकते है अधिक सवाल

राजस्थान में आयोजित होने वाली पिछली कुछ परीक्षाओं के ट्रेड को देखें तो राजस्थान भूगोल व कल्चर से अधिक प्रश्न पूछे जा रहे है। इसलिए उम्मीदवार भाग “अ” की तैयारी में इन दोनों टॉपिक्स को अच्छी पढ़ लें। इसके अलावा एग्जाम में फिजिकल का वेटेज का अधिक हैइसलिए बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक फिजिकल तैयारी भी शुरू कर दें।

Download RSMSSB Fireman Admit Card 2021-22

  • Firstly visit the SSO ID Site.
  • Now search Admit Card link on the home page.
  • Click on it.
  • Enter required details in it like registration no., D.O.B etc.
  • Click on submit key.
  • Your Hall Ticket will be appear on your screen.
  • Recheck it all the details properly.
  • Save & Download it, Take a Hard Copy for future use.

Click Here :- Rajasthan AFO Fireman 2021 Admit Card

Frequently Asked Questions (F&Q)

Q. राजस्थान में फायरमैन / असिस्टेंट फायर ऑफिसर के कितने पदों पर भर्ती की जा रही है ?
Ans- राजस्थान में कुल 629 पदों पर भर्ती जारी है।

Q. राजस्थान फायरमैन / असिस्टेंट फायर ऑफिसर (एएफओ) की एग्जाम डेट क्या है ?
Ans- फायरमैन / असिस्टेंट फायर ऑफिसर (एएफओ) की एग्जाम 29th Jan 2022 में होगी। एग्जाम डेट का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी।

Que- फायरमैन/ एएफओ भर्ती में सिलेक्शन प्रक्रिया क्या है ?

Ans- 220 अंकों की परीक्षा होनी है। इसमें लिखित परीक्षा 70, फिजिकल 60 व प्रैक्टिकल के 90 अंक निर्धारित कर दिए।

AFO/ Fireman Exam Hall Ticket 2021-22 Download

Participators are ready to access their Rajasthan Fireman Physical Admit Card 2021. Candidates also carry the User ID, DOB or Full name during the downloading the RSMSSB Fireman Admit Card 2021-22. The AFO Hall Ticket is a necessary and crucial document to appear in written exam hall. If any applicants have facing problem to download their Hall Ticket then they can contact in board of comment us.

Leave a Comment