राजस्थान शिक्षा विभाग ने शुरू किये RTE Admission 2023 के लिए आवेदन-यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी

प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क राजस्थान आरटीई एडमिशन 2023 (RTE Admission 2023) प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहाँ पर हम आपको बताएंगे कि आरटीई एडमिशन 2023 के एप्लीकेशन फॉर्म कब से भरे जायेंगे, कौन-2 दाखिले के लिए आवेदन कर सकते है, आरटीई आवेदन के लिए क्या-2 योग्यता होना जरूरी है।

राजस्थान सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत इस वित्त वर्ष 2022-23 में छात्रों के ऑनलाइन आरटीआई राजस्थान रजिस्ट्रेशन 2023 (Online RTE Rajasthan registration of students 2023 ) को आयोजित कर रहा है। राज्य के जो भी बच्चे अपना स्कूल शुरू करने जा रहे है तो वह इस Online Portal के माध्यम से अपना RTE Admission Registration कर सकते है।

Latest Update:- दस्तावेज ऑटो वेरिफिकेशन नहीं, आरटीई प्रवेश का मामला अटका, निजी स्कूल संचालकों ने आरटीई प्रवेश प्रक्रिया को कोर्ट में दी चुनौती, सुनवाई 21 मार्च को 

Lottery drawn for free admission in 19 thousand schools

The lottery for admission to private schools under the Right to Education Act on Wednesday got stuck in the confusion of the orders. The directorate did not issue any order to NIC regarding the draw of lotteries till evening. Due to this no lottery was drawn till 5 pm. This lottery has been taken out for the session 2022-23 admission in pre primary class. The priority number for admission in 19328 private schools has been decided through lottery. Now reporting will be done from 15 to 17 February. Scrutiny of applications will be done till February 20. After this, the RTE seat available on the portal will be selected by February 28.

आरटीई; इस साल 1.38 लाख प्रवेश, पिछले साल से दोगुना, पिछले साल करीब 20 हजार स्कूलों में महज 70 हजार विधार्थियों ने लिया था निशुल्क प्रवेश

सर्वाधिक प्रवेश जयपुर में, दूसरा नंबर नागौर का है
आरटीई के तहत प्रवेश के मामले में पूरे प्रदेश में जयपुर अव्वल है। यहाँ 25082 विधार्थियों का प्रवेश हुआ है। दूसरा नंबर नागौर का है। यहां 10133 प्रवेश हुए है। सबसे कम प्रवेश प्रतापगढ़ में 473 और डूंगरपुर में 736 है। बीकानेर में 7252 एडमिशन हुए है।

5 साल में आरटीई में प्रवेश

1.38 लाख 2022-23
70 हजार 2021-22
1.03 लाख 2020-21
1.95 लाख 2019-20
1.52 लाख 2018-19

आधार कार्ड के बिना एडमिशन नहीं

बिना आधार कार्ड अब आरटीई में प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा। आधार कार्ड वेरिफिकेशन के बाद ही पेरेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए एनआईसी पोर्टल पर व्यवस्था रहेगी। 

RTE Admission 2023 एप्लीकेशन फॉर्म

नन्हे मुन्ने बच्चों के अभिभावकों को विदित है कि राजस्थान RTE 2023 एप्लीकेशन फॉर्म शुरू हो गए है। शिक्षा विभाग ने आरटीई एडमिशन 2023 का टाइम फ्रेम जारी कर दिया है। आरटीई एडमिशन 2023 राजस्थान के नए टाइम टेबल के अनुसार प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के आवेदन शुरू हो गए है। राजस्थान आरटीई 2023 ऑनलाइन फॉर्म पेरेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए राज्य स्तर पर लॉटरी निकाली जाएगी। जिसमे चयनित स्टूडेंट्स को सम्बंधित स्कूल में रिपोर्टिंग करनी होगी।

RTE Admission 2023

राजस्थान आरटीई 2023 एडमिशन महत्वपूर्ण तिथियाँ Dates

प्रिय अभिभावक, हमने यहाँ पर राजस्थान आरटीई 2023 एडमिशन (RTE Rajasthan Admission 2023) का लेटेस्ट टाइम टेबल दिया है। कोरोना के बढ़ने से राजस्थान सरकार ने आरटीई के माध्यम से स्कूलों में निशुल्क प्रवेश की तिथियों में बदलाव किया है, जिसे आप यहाँ टेबल के माध्यम से देख सकते है –

Sr. No. Activity Time Frame Duty
1. अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना Feb 2023 सम्बंधित अभिभावक
2. ऑनलाइन लाटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारण करना Feb 2023 राज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा
3. अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना 15 to 17 Feb 2023 अभिभावकों द्वारा
4. आवेदन पत्रों की जांच करना Till 20th Feb 2023 गैर सरकारी विद्यालय
5. आवेदन पत्र में correction की स्थिति में छात्र द्वारा संशोधन करना अभिभावकों द्वारा
6. आवेदन पत्र में correction की स्थिति में विद्यालय द्वारा चयन करना गैर सरकारी विद्यालय द्वारा
7. छात्र का ऑनलाइन चयन करना एवं छात्र द्वारा अपने आवेदन क्रमांक से लॉगिन कर सहमति (YES) देना गैर सरकारी विद्यालय एवं अभिभावकों द्वारा
8. शेष रिक्त रही आरटीई सीट्स पर पोर्टल द्वारा स्वतः ही आवंटन करना राज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा

आरटीई एडमिशन 2023 आवेदन पात्रता Admission Eligibility Criteria Check

जो भी अभिभावक अपने बच्चों का स्कूलों में आरटीई 2023 के माध्यम से निशुल्क प्रवेश दिलाना चाहते है, वे सबसे पहले आवेदन की पात्रता जांच लें। पात्र अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है अपात्र व्यक्तियों के आवेदन फॉर्म आवेदन जांच में गलत आने पर निरस्त कर दिए जायेंगे।

Rajasthan RTE 2022-23 Eligibility Criteria
पहली क्लास के लिए आरटीई आवेदन फ्री में होगा।
प्रवेश के लिए आयु 5 से 7 वर्ष
आयु की गणना 31 मार्च 2022 से
अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए या उससे कम होनी चाहिए

दुर्बल वर्ग

  1. ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये या उससे कम है ।
  • असुविधाग्रस्त समूह
  1. अनुसूचित जाति के बालक
  2. अनुसूचित जन जाति के बालक
  3. अनाथ बालक
  4. एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित बालक अथवा एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित माता-पिता/संरक्षक के बालक
  5. युद्ध विधवा के बालक
  6. निःशक्त बालक जो कि निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण सहभागिता) अधिनियम, 1995 की परिभाषा में सम्मिलित हों ।
  7. पिछड़ा वर्ग अथवा विशेष पिछड़ा वर्ग के ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 1.00 लाख रुपये या उससे कम है ।
  8. ऐसे बालक जिनके अभिभावक का नाम राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग / शहरी विकास विभाग द्वारा तैयार की गयी बी.पी.एल. सूची (केन्द्रीय सूची या राज्य सूची) में सम्मिलित है ।

अप्रैल तक स्कूल कर सकेंगे प्रोफाइल अपडेट

आरटीए एडमिशन 2023 टाइम शेड्यूल में हुए बदलाव से अब प्राइवेट स्कूल अपनी प्रोफाइल सम्बंधित जानकारी वेबसाइट पर अप्रैल तक अपडेट कर सकेंगे। मई तक शिक्षा अधिकारी सम्बंधित निजी स्कूलों की मॉनिटरिंग करेंगे। विभागीय अधिकारीयों ने बताया कि प्रोफाइल अपडेट करने का यह अंतिम अवसर होगा। इसके बाद स्कूलों को समय नहीं दिया जायेगा।

Required Document for RTE Admission 2023

  • दुर्बल वर्ग
  1. अभिभावक की वार्षिक आय  2.50 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र ।
  2. बालक / अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र ।
  3. बालक की आयु सम्बन्धी दस्तावेज ।
  • असुविधाग्रस्त समूह
  1. बालक/अभिभावक का अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र । अथवा
  2. बालक/अभिभावक का अनुसूचित जन जाति प्रमाण-पत्र । अथवा
  3. अनाथ आश्रम द्वारा बालक के अनाथ होने की घोषणा । अथवा
  4. एचआईवी/केंसर से प्रभावित होने की रजिस्टर्ड डाइग्नोस्टिक केन्द्र की रिपोर्ट अथवा
  5. युद्ध विधवा के सम्बन्ध में जारी प्रमाण पत्र । अथवा
  6. विशेष आवश्यकता वाले (नि:शक्तकजन) बालकों के लिए सक्षम स्तर से जारी प्रमाण पत्र । अथवा
  7. पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग के अभिभावक की वार्षिक आय 1.00 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र अथवा
  8. बी.पी.एल. कार्ड (केन्द्रीय सूची या राज्य सूची के आधार पर)
  9. बालक/अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र ।
  10. बालक का आयु सम्बान्धी दस्ताीवेज ।

आरटीई राजस्थान प्रवेश आवेदन फॉर्म 2023 कैसे भरें

जो माता-पिता राजस्थान आरटीई स्कूल ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने जा रहे हैं, वे यहाँ निचे दिए गए सरल निर्देशों की सहायता से आवेदन फॉर्म भर सकते है –

  • मोबाइल नंबर सहित बालक की पात्रता सम्बंधित सूचनाएं अपलोड करेंगे।
  • इसके बाद एक एप्लीकेशन आईडी व पॉसवर्ड प्राप्त होगा।
  • इसके आधार पर फिर लॉगिन करके बालक व खुद से सम्बंधित सूचनाएँ प्रविष्ट करेंगे।
  • इस दौरान एक विद्यार्थी प्रवेश के लिए अधिकतम 15 निजी स्कूलों की चॉइस भर सकता है।
  • सभी सूचनाओं को भरने के बाद लॉक करके प्रिंट लेना होगा।

Click Here to Check Rajasthan RTE Admission Lottery Result 2023

Frequently Asked Questions

Q. राजस्थान आरटीई 2023 के ऑनलाइन फॉर्म अब कब से भरे जायेंगे ?
Ans- राज्य सरकार के अनुसार आरटीई आवेदन फॉर्म अब भरे जायेंगे।

Q. आरटीई 2022 आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है ?
Ans- राजस्थान आरटीई 2023 ऑनलाइन फॉर्म भरने अंतिम तिथि है।

Q. आरटीई राजस्थान एडमिशन लॉटरी कब जारी होगी ?
Ans- राजस्थान आरटीई 2023 रिजल्ट राज्य वार घोषित किया जायेगा।

Q. आरटीई के आवेदन करने हेतु बच्चे की उम्र क्या होनी चाहिए ?
Ans- आवेदन करने हेतु बच्चे की उम्र (31 मार्च 2022 तक) न्यूनतम 5 वर्ष तथा अधिकतम 7 वर्ष होनी चाहिए।

Q. राज. आरटीई 2023 एप्लीकेशन फॉर्म फीस क्या है ?
Ans- राजस्थान आरटीई 2023 आवेदन पत्र निशुल्क है अर्थात एप्लीकेशन फॉर्म की कोई फीस नहीं है।

Q. मेरी सालाना आय 3 लाख रुपए है, क्या मैं अपने बच्चे का आरटीई के माध्यम से निशुल्क एडमिशन करवा सकता हूँ ?
Ans- नहीं, आरटीई में निशुल्क एडमिशन के लिए बच्चे के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आरटीई राजस्थान लॉटरी परिणाम 2023

  • ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का प्रवेश हेतु वरीयता क्रम निर्धारण सॉफ्टवेयर द्वारा रेंडम विधि से निर्धारित तिथि को राज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा किया जायेगा।
  • यह स्पष्ट किया जाता है की उक्त वरीयता सूचि में विद्यालय में निशुल्क शीट्स पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी बालकों के नाम सम्मिलित किये गए है। अतः यह केवल वरीयता सूचि है, ऐसे प्रवेश के लिए चयन सूचि नहीं माना जावे।
  • इस प्रक्रिया में रैन्डम प्रणाली द्वारा लॉटरी निकाली जाती है जिसमें ऑनलाइन प्राप्त सभी पात्र आवेदन सम्मिलित किये जाते हैं । पात्र आवेदनों की सूचि आरटीइ पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध होती है । इस प्रक्रिया में पहले वे बालक लिए जाते है जो उसी वार्ड / ग्राम के निवासी है जिसमें विद्यालय स्थित है एवं उनको रैन्डम प्रक्रिया द्वारा विद्यालय वार एक वरीयता क्रमांक दिया जाता है । इसके पश्चात शेष बचे वे आवेदन लिए जाते है तो उस ग्राम पंचायत / म्युनिसिपल एरिया के निवासी है जिसमें विद्यालय स्थित है ।
  • केंद्रीकृत लॉटरी मीडिया एवं अभिभावकों के समक्ष शिक्षा संकुल में तय तिथि को निकली जाती है एवं लॉटरी निकलने के तुरंत बाद विद्यालय वार इस प्रकार तैयार सूचि ऑनलाइन प्रदर्शित कर दी जाती है । विद्यालय भी इस सूचि के अपने नोटिस बोर्ड पर लगाते हैं 
  • यह वरीयता सूचि प्रवेश की गारण्टी नहीं है, उपलब्ध सीटों के अनुसार अंतिम तिथि से पूर्व रिपोर्ट करने वाले बालकों एवं ओरिजिनल दस्तावेजो के मिलान के पश्चात ही आवेदन सुनिश्चित होता है ।

Note:- यदि आपको राजस्थान आरटीए 2023 एडमिशन लेते समय किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप निसंकोच होकर अपने विचार और प्रश्न हमें कमेंट के माध्यम से भेज सकते है। हमारी टीम जल्द ही आपको समुचित समाधान प्रदान करेगी। धन्यवाद !

Leave a Comment