Sihfw Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 सीफू विभाग राजस्थान कराएगा फार्मासिस्ट के 2020 पदों पर भर्ती- यहाँ देखें पूरी जानकारी

Sihfw Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 Apply 2020 Pharmacist Bharti Online Form:- प्रदेश में अटकी सरकारी फार्मासिस्ट की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीएम, चिकित्सा मंत्री, मुख्य सचिव और निदेशक (अराजपत्रित) के हस्तक्षेप के बाद राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सस्थान (सीफू) फार्मासिस्ट के 2020 पदों पर भर्ती करेगा। इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर सस्थान के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। खास बात यह है कि भर्ती की मॉनिटरिंग उच्च स्तरीय अधिकारियों की विशेष कमेटी द्वारा की जायेगी।

इधर, सीफू के अधिकारियों का कहना है कि हमे Rajasthan Pharmacist Bharti 2023 कराने के निर्देश मिले है। इस भर्ती पर सरकार विशेष निगरानी रखेगी। राजस्थान फार्मासिस्ट भर्ती 2023 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। फार्मासिस्ट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते है। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

चिकित्सा विभाग की 5 भर्तियां निरस्त, नए सिरे से होगी प्रक्रिया

SIHFW Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में अब फार्मासिस्ट के 2020 पदों पर भर्ती की जायेगी। इस भर्ती की जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा सीफू (राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान) को दे दी है। राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2011 को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की शुरुआत की गई। इसके लिए अब राजस्थान राज्य में 2020 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती की जाएगी। राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में कुल 67000 पंजीकृत फार्मासिस्ट है। इन फार्मासिस्टों के अधीन राज्य में 18000 दवा वितरण केंद्र संचालित है। इसके लिए पीसीआई ने 5 बार सरकार को फार्मेसी एक्ट की पालना के लिए पत्र लिखा जा चुका है। अब राजस्थान फार्मासिस्ट भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। Rajasthan Pharmacist Application Form 2023 किये जा सकते है।

SIHFW Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023

SIFHW Pharmacist Bharti 2023 Notification

फार्मासिस्ट व नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती का इंतज़ार खत्म हो गया है। झालाना स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान ओर से नर्सिंग अफसर के 1289, फार्मासिस्ट के 2020 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। दोनों पदों पर भर्ती मेरिट बेसिस पर होगी। दस्तावेजों की जांच के लिए अलग-अलग कमेठी बनाई गई है।

Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 Notification Form

@sihfwrajasthan.com Pharmacist Vacancy 2023 Details

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, राजस्थान के द्वारा राज्य में 2020 फार्मासिस्टों की भर्ती की जायेगी। जिसके लिए सीफू ने ऑनलाइन आवेदन मांगे है।

S. No. Designation Total Posts
1. Pharmacist 2020
2. Nursing Officer 1289

राजस्थान फार्मासिस्ट भर्ती 2023 दिशा निर्देश

  1. उपरोक्त भर्ती में राज्य सरकार के नवीनतम दिशा-निर्देशानुसार आरक्षण देय होगा।
  2. आयु सीमा की गणना दिनांक 01-01-2023 को आधार मानकर की जायेगी।
  3. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम 1965 (यथा संशोधित) के नियम 10 में उल्लेखित प्रावधानों एवं कार्मिक विभाग/ राजस्थान सरकार द्वारा समय-2 पर जारी आदेशों/ निर्देशों के अनुसार शिथिलता देय होगी।
  4. ऑनलाइन आवेदन पत्र अंतिम रूप से सबमिट हो जाने के बाद तत्काल एडिटिंग की अनुमति नहीं होगी। आवेदन की अंतिम तिथि पश्चात निर्धारित शुल्क जमा करवाकर त्रुटि संशोधन हेतु अवसर दिया जायेगा।
  5. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व विस्तृत विज्ञप्ति को सावधानीपूर्वक पढ़कर, उसमे उल्लेखित दिशा-निर्देशों के अनुरूप, स्वयं की पात्रता सुनिश्चित करने के पश्चात ही आवेदन करें। पात्रता के सम्बन्ध में विभाग का निर्णय ही अंतिम होगा।
  6. अनुसूचित क्षेत्र के निवासी अभ्यर्थी गैर अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञापित पदों के विरुध्द भी आवेदन कर सकते है। इसके लिए पृथक से आवेदन करना होगा।
  7. अनुभव अवधि की गणना ऑनलाइन आवेदन भरे जाने की प्रारम्भ तिथि से ठीक पूर्व दिनांक तक की जायेगी।
  8. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन अंतिम रूप से सबमिट करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि उसके द्वारा स्वयं/ई-मित्र / जनसुविधा केंद्र द्वारा की गई प्रविष्टियां सही भरी गई है एवं अपलोड किये गए दस्तावेज नियमानुसार सही है। त्रुटिपूर्ण/गलत प्रविष्ट/ दस्तावेज के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
  9. विज्ञापित पदों में कमी/ वृद्धि अथवा विज्ञप्ति को निरस्त किये जाने हेतु विभाग स्वतंत्र होगा जिसके लिए अलग से विज्ञप्ति जारी नहीं की जायेगी एवं न ही शुल्क लौटाया जाएगा।
  10. भर्ती के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी की जाने वाली सूचनाओं / दिशा निर्देशों के लिए वेबसाइट www.sihfwrajasthan.com एवं www.rajswasthya.nic.in का नियमित रूप से अवलोकन करते रहे।

जानिये अब तक हुई भर्ती का हाल- कब क्या हुआ ?

अब तक 5 बार निरस्त हो चुकी है फार्मासिस्ट भर्ती
13-08-2018 1736 पदों पर विज्ञप्ति जारी
4-12-2018 अनुभव संशोधन
22-01-2019 पहली बार परीक्षा तिथि घोषित
14-02-2019 परीक्षा स्थगित
11-06-2019 दूसरी बार परीक्षा तिथि घोषित
25-06-2019 फिर परीक्षा स्थगित
5-12-2019 संशोधित विज्ञप्ति जारी
07-02-2020 ईडब्ल्यूएस श्रेणी में संशोधन
24-02-2020 तीसरी बार परीक्षा तिथि जारी
23-03-2020 तीसरी बार परीक्षा स्थगित
26-06-2020 चौथी बार परीक्षा तिथि जारी
11-09-2020 चौथी बार परीक्षा स्थगित
30-09-2020 पांचवी बार परीक्षा तिथि जारी
13-11-2020 बिना परीक्षा भर्ती स्थगित
मार्च 2022 संशोधन के बाद अभ्यर्थना भेजी
अप्रैल 2022 बोर्ड की मनाही के बाद MNIT भेजा
28-06-2022 फिर से MNIT को भेजा
सितम्बर 2022 अब सीफू को भर्ती के लिए भेजा

4105 रिक्त पद होने पर मिल सकती है राहत

फार्मा युथ वेलफेयर संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण कुमार सैन का कहना है कि प्रदेश में फार्मासिस्ट की 4105 रिक्त पदों पर भर्ती करनी चाहिए। इससे ज्यादा बेरोजगार फार्मासिस्ट को न केवल रोजगार मिलेगा बल्कि अस्पतालों में मरीज को दवा की डोज व लेने के तरीके की जानकारी भी मिल सकेगी। ऐसे में मरीजों की किसी तरह के साइड इफ़ेक्ट से भी नहीं गुजरना पड़ेगा।

Leave a Comment