Gargi Puraskar Online Form 2023 Eligibility Dates Check राजस्थान गार्गी पुरस्कार के लिए करें आवेदन

Gargi Puraskar Online Form 2023 राजस्थान गार्गी पुरस्कार आवेदन Eligibility Dates can be check through below given details. Rajasthan Gargi Puraskar 2023 Application Form closed on 30th April also. गार्गी पुरुस्कार योजना और बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिला स्तर, तहसील स्तर पर बसंत पंचमी के दिन राज्य में कक्षा 10th और 12th पास कर चुकी बालिकाओ को गार्गी सम्मान दिया जाता है। जिसमे उनको प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। गार्गी पुरुस्कार की राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा होगी। गार्गी पुरुस्कार देने में राजस्थान सरकार का मुख्य उदेश्य बालिकाओ को शिक्षा क्षेत्र में आगे लाना है

बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने 1.12 लाख बालिकाओं को राहत देते हुए गार्गी पुरस्कार व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए एक बार फिर मौका दिया है। इन पुरस्कारों से वंचित बालिकाएं 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकती है। फाउंडेशन के उप सचिव तेजपाल मुंड का कहना है कि वर्ष 2021 की 10वीं कक्षा की बालिकाओं के गार्गी पुरस्कार की पहली किश्त और वर्ष 2022 की बारहवीं का बालिकाओं के बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए पोर्टल को फिर खोला गया है। अब इन पुरस्कारों से वंचित बालिकाएं 30 अप्रैल तक शाला दर्पण पोर्टल के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। सभी पुरस्कार 2.52 लाख बालिकाओं को दिए जाने थे। इनमे से 1.40 लाख बालिकाएं पहले ही आवेदन कर चुकी है। इन बालिकाओं के खातों में इनकी पुरस्कार राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जा चुकी है। लेकिन अब भी 1.12 लाख बालिकाएं इन पुरस्कारों से वंचित थी।

इस बार 10वीं में 63000, 12वीं में 1.07 लाख छात्र छात्राएं

कक्षा पात्र बजट (रुपए में)
10वीं 63 हजार 37.80 करोड़
12वीं 1.07 लाख 53.50 करोड़

Apply Gargi Puraskar Application Form

Gargi Puraskar Online Form 2023

For Gargi Puraskar Application Form, class 10th pass girl students are currently studying in the school or from their level and Balika Protsahan Puruskar Class 12th girls from where they have passed class 12th can apply from that school or at their own level. After application of award of girls, the verification of applications of girls studying in schools of government, model education schools and those studying in the private schools will be done by concerned Block Education Officer office.

There is no need to submit application form to any office for verification. The prize money will be deposited directly into the bank accounts of the girl child. In the year 2020, the first installment of Gargi Award was paid, those girls will have to apply till 30th April for the payment of award.

Gargi Puraskar Online Form 2022

गार्गी पुरस्कार लेने के प्रति उदासीन बेटियां, 2.04 लाख में से महज 82 हजार ने ही किया आवेदन

बालिका शिक्षा फाउंडेशन की लापरवाही के चलते गार्गी पुरस्कार की दूसरी क़िस्त के लिए बालिकाएं परेशान हो रही है। फाउंडेशन ने दूसरी किस्त के आवेदन के लिए अंदरखाने ही तारीख तय कर दी है। जब आवेदन नहीं आये तो कागजों में तारीख बढ़ाकर आवेदन की अंतिम तिथि 30 April 2023 कर दी है। 3 बार तारीख घोषित होने के बावजूद अब तक केवल 80 हजार बालिकाओं ने ही आवेदन किया है, जबकि प्रदेश में गार्गी पुरस्कार की दूसरी किस्त लेने वाली बालिकाओं की संख्या 2.04 हजार से अधिक है। इतनी कम संख्या में आवेदन को देखते हुए एक बार फिर तारीख बढ़ाना तय है। अभिभावकों का कहना है कि दूसरी क़िस्त के लिए फाउंडेशन ने आवेदन की प्रक्रिया कब प्रारम्भ की। हमे पता ही नहीं है। एक तो फाउंडेशन ने बसंत पंचमी को दिया जाने वाला पुरस्कार अब तक नहीं दिया है।

राजस्थान विद्या संबल योजना 2023 पूरी जानकारी यहाँ देखें

@rajsanskrit.nic.in Gargi Puraskar Scheme 2023 Highlights

Scheme Name Gargi Puraskar Yojana 2023
Launched By Rajasthan Govt.
Beneficiary 10th & 12th Class Girls Students
Payable Money 3000 rupees for 10th pass girl, 5000 rupees for 12th pass girl
Official Site http://rajsanskrit.nic.in/

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2023

गार्गी पुरस्कार योजना 2023 के तहत प्रदान की जाने वाली 5000 रूपये और 3000 रूपये की धनराशि चयनित छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्रदान की जाएगी तथा छात्राओं को सहायता राशि के साथ साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान करवाए जाएंगे। यह योजना राजस्थान की लड़कियों को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2023 के अंतर्गत शिक्षा विभाग, राजस्थान के अधिकारी उन बालिकाओं की लिस्ट, पुरस्कार राशि के चेक एवं प्रमाण पत्र बालिका शिक्षा फाउंडेशन, जयपुर के द्वारा चयनित किए जाएंगे।

Rajasthan Gargi Puraskar Yoajana 2023 Benefits

  • राजस्थान की लड़कियों को 10 वी कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर प्राप्त करने पर 3000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी और 12 वी कक्षा की परीक्षा में 75 % अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली लड़कियों को 5000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • इससे लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा मिला है।
  • इस योजना के ज़रिये राज्य की अधिक से अधिक लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि छात्राओं को चेक के माध्यम से दी जाएगी।

गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता / पात्रता 

  1. लाभार्थी (लड़की) राजस्थान की निवासी होना चाहिए।
  2. छात्रा की Class 12 तक पढाई की होनी चाहिए।
  3. कक्षा 10 व 12 मे 75 प्रतिशत से उपर अंक होने चाहिए।
  4. छात्रा का बैंक मे स्वयं का खाता होना चाहिए क्योंकि पुरस्कार के रूप मे राशि चेक द्वारा दी जाएगी।

Required Documents for Online Form

  1. Applicant should be a permanent resident of Rajasthan.
  2. Candidate should have 75% or more marks in the 10th and 12th class examination.
  3. Girls of all classes can take advantage of this scheme.
  4. The student should have a certificate from the school.
  5. Aadhar card of the applicant
  6. Residence certificate
  7. Bank account statement
  8. Mobile number
  9. Passport size photo

How to Apply Gargi Puraskar Online Form 2023?

  • राजस्थान की जो छात्राये इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहती है तो उन्हें सबसे पहले बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान की ऑफिसियल साइट पर जाना होगा।

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समाने होम पेज खुल जायेगा इस होम पेज पर आपको Awards के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को सावधानी पूर्वक गार्गी पुरस्कार से संबंधित गाइडलाइन्स को पढ़े।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Gargi Puraskar Application की PDF खुल जायेगा। यहाँ से आपको आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल ले।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरे और फिर सम्बंधित विभाग में जाकर जमा कर दे। इस तरह आपका गार्गी पुरस्कार आवेदन पूरा भर जायेगा।

गार्गी पुरस्कार ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको गार्गी पुरस्कार पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपको इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, माता का नाम, सत्र, रोल नंबर, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको प्रमाणीकरण करे के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आएगा। आपको इस फोन में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा। सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Check Important Links

Gragi Puraskar Online Form Apply Online
Official Site http://rajsanskrit.nic.in

Frequently Asked Questions- Gargi Puraskar Yojana 2023

Que-1. राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2023 में कितनी राशि मिलती है ?

Ans- इस योजना के तहत 10वीं पास लड़की को 3000 रुपए तथा 12वीं पास लड़की को 5000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है।

Que- 2. गार्गी पुरस्कार कितने प्रतिशत अंक बनाने पर मिलता है ?

Ans- गार्गी पुरस्कार 10 वी और 12 वी कक्षा में 75% अंक बनने पर बालिकाओ को मिलता है।

Que- 3. बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार क्या है?

Ans- बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के अंतर्गत कक्षा-12 कला, विज्ञान व वाणिज्य एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2020 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को यह पुरस्कार दिया जायेगा उक्त बालिकाओं के आवेदन भी शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाईन भरे जा रहे है।

Leave a Comment