Rajasthan CET 2022 अधिसूचना जारी हुई, इन भर्तियों के लिए होगी समान पात्रता परीक्षा।

राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने समान पात्रता परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। अब राजस्थान राज्य में सभी भर्तियों के लिए Rajasthan CET 2022 एक ही परीक्षा होगी। इससे राजस्थान में पहली बार 15 सेवाओं की 16 भर्तियों के लिए समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) होगी। इनमे Graduate Level की 9 और senior Secondary लेवल की 7 सेवायें शामिल है। अब सभी आवेदकों को बार -2 आवेदन करने और परीक्षा देने से छुटकारा मिलेगा। अभ्यर्थी Rajasthan CET परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एक साल में आने वाली भर्तियों में शामिल हो सकता है। अब राजस्थान राज्य में स्नातक तथा हायर सेकेंडरी स्तर के लिए अलग-अलग सीईटी परीक्षा आयोजित करवाई जायेगी।

Eligibility Test.

Latest Update 2nd Nov:- पद कम…..सीईटी (ग्रेजुएशन लेवल) के प्रति उत्साह नहीं, अब तक 9.80 लाख आवेदन, आवेदन की अंतिम तिथि कल

समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर के प्रति बेरोजगार युवाओं ने अधिक रूचि नहीं दिखाई। पदों की संख्या कम होने के कारण अब तक इसके लिए महज 9.80 लाख अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किये है, जबकि इसमें 7 प्रकार की भर्तियाँ शामिल होने के चलते चयन बोर्ड को करीब 20 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन की उम्मीद थी। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 नवम्बर है। यह परीक्षा राजस्थान में पहली बार हो रही है। इस भर्ती में आवेदन के लिए 2 बार अंतिम तिथि बढ़ाई जा चुकी है। इसके बावजूद अब तक आवेदकों की संख्या बोर्ड की उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाई है। पहले चरण में आवेदन की तिथि 22 सितम्बर से 21 अक्टूबर तक घोषित की गई थी, लेकिन तकनीकी खामी के चलते पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर और फिर 3 नवम्बर तक बढ़ाई गई।

Check Rajasthan CET Official Exam Date Notice

सीईटी: आयु सीमा में छूट की विज्ञप्ति जारी

समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर में आयु सीमा में छूट की संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अभ्यर्थी 31 दिसंबर, 2020 को आयु सीमा के भीतर था, उसे 31 दिसंबर 2024 तक आयु सीमा के भीतर मान्य किया गया है। बोर्ड चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि कार्मिक विभाग के आदेश के बाद आयु सीमा में छूट के संशोधित आदेश अभी जारी किए जा रहे हैं।

पहली बार सीईटी; 31 अक्टूबर तक आवेदन
परीक्षा में प्राप्त स्कोर 1 साल के लिए मान्य, मुख्य परीक्षा में 15 गुणा तक अभ्यर्थी शामिल होंगे।

समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ख़ुशख़बरी है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी (यूजी) की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। यह परीक्षा राजस्थान में पहली बार हो रही है। इस परीक्षा मे फिलहाल 7 विभागों के 2996 पद शामिल किये गए है। सीईटी के लिए 22 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन होगा। परीक्षा 6 से 9 जनवरी के बीच होगी। परीक्षा एक से अधिक चरण में होने की स्थिति में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। सीईटी परिणाम के बाद प्रत्येक पद के लिए अलग से लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें पदों के मुकाबले 15 गुना तक अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा। परीक्षा की विज्ञप्ति में स्पष्ट किया है कि कोरोना के कारण सरकार की ओर से घोषित अधिकतम आयु सीमा में 2 साल की छूट मिलेगी। यह लाभ नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मिलेगा और बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा।

Common Eligibility Test (Graduation Level) 2022 : Detailed Advertisement

Rajasthan CET 2022

राजस्थान राज्य में अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा में भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा करवाई जाती है। इन सभी पदों के लिए आवेदकों को प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होता है। राज्य की विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा ये भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है। इन सभी से निजात पाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा समान पात्रता परीक्षा (Rajasthan Common Eligibility Test 2022) आयोजित करने का निर्णय लिया है। जल्द ही राज्य सरकार द्वारा Rajasthan CET 2022 का आयोजन ग्रेजुएट और सीनियर सेकेंडरी स्तर पर किया जा सकेगा।

Rajasthan CET 2022 Eligibility

राजस्थान राज्य में समान पात्रता परीक्षा प्रावधान को लागू करने के लिए सरकार द्वारा निर्देश जारी किये जा चुके है। अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा के गैर तकनीकी पदों की प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए Rajasthan CET 2022 परीक्षा में भाग लेना होगा। किसी भी अभ्यर्थी को अर्जित अंकों के आधार पर किसी पद की भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने हेतु पात्र माना जाएगा। अभ्यर्थी को स्नातक एवं सीनियर सेकेंडरी योग्यता के आधार पर पदों के लिए Rajasthan Common Eligibility Test अलग से आयोजित की जायेगी।

समान पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test) का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा सामान्यतः वर्ष में एक बार किया जाएगा।

PM Kisan 11th Installment Date 2022 Payment जाने कब आयेगी 11वीं किश्त

सीईटी में और क्या खास

  1. परीक्षा में केवल स्कोर मिलेगा। पात्रता केवल एक साल के लिए रहेगी।
  2. यह परीक्षा साल में कम से कम एक बार आयोजित की जायेगी।
  3. समान पात्रता परीक्षा में शामिल होने के अवसरों पर रोक नहीं है।
  4. अभ्यर्थी के पास अपना स्कोर सुधारने का अवसर रहेगा।
  5. पदों के मुकाबले 15 गुना अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
  6. 300 अंकों का प्रश्न पत्र होगा। 150 सवाल 3 घंटे में करने होंगे।
  7. नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

12वीं लेवल की ये भर्तियां अब सीईटी के जरिये होंगी
इस लेवल की भर्तियों में छात्रावास अधीक्षक के 48 पदों पर भर्ती की अभ्यर्थना पहुंच चुकी है। जबकि एलडीसी की 3 सेवाओं सचिवालय सेवा के लिपिक ग्रेड द्वितीय, अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा के लिपिक ग्रेड द्वितीय के करीब 13 हजार पदों पर भर्तियां होंगी। कांस्टेबल के करीब 4 हजार पदों पर भी सीईटी के जरिये भर्ती की तैयारी है। जबकि आबकारी अधीनस्थ सेवा के जमादार ग्रेड द्वितीय के पद की अभियार्थना अभी नहीं पहुंची है।

सीईटी स्नातक स्तर के जरिये 2996 पदों पर होगी भर्ती

पद नाम संभावित पद
प्लाटून कमांडर 43
पटवारी जल संसाधन272
कनिष्ठ लेखाकार1923
तह. राजस्व लेखाकार198
पर्य महिला अधिकारिता 176
उपजेलर 49
छात्रा. अधीक्षक 335
कुल2996

राजस्थान सीईटी परीक्षा किस-2 भर्ती में लागू होगी

Rajasthan CET परीक्षा लगभग 20 से ज्यादा पदों पर लागू होगी। पदों की जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल देख सकते है –

(स्नातक स्तर के लिए सीईटी)

क्रम सं. सेवा का नाम सेवा का नाम
1. राजस्थान होम गार्ड अधीनस्थ सेवाप्लाटून कमांडर
2. राजस्थान अभियांत्रिकी अधीनस्थ सिंचाई सेवा 1. जिलेदार
2. पटवारी
3. राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा कनिष्ठ लेखाकार
4. राजस्थान राजस्व लेखा अधीनस्थ सेवा तहसील राजस्व लेखाकार
5. राजस्थान महिला अधिकारिता अधीनस्थ सेवापर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता)
6. राजस्थान एकीकृत बाल विकास अधीनस्थ सेवापर्यवेक्षक
7.राजस्थान कारागार अधीनस्थ सेवा उप-जेलर
8. राजस्थान समाज कल्याण अधीनस्थ सेवा छात्रावास अधीक्षक ग्रेड II

(सीनियर सेकेंडरी स्तर के लिए सीईटी)

क्रम सं. सेवा का नामपदों का नाम
1. राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा वनपाल
2.राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा छात्रावास अधीक्षक
3.राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा लिपिक ग्रेड II
4. राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा कनिष्ठ सहायक
5. राजस्थान लोकसेवा आयोग लिपिकवर्गीय सेवा लिपिक ग्रेड II
6.राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारक शाखा) जमादार ग्रेड II
7.राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा कांस्टेबल

Rajasthan CET 2022 Age Limit

राजस्थान सीईटी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। इसके लिए Rajasthan CET One Time Registration Process करना होगा। इससे समान पात्रता परीक्षा के समय किसी भी भर्ती के लिए अभ्यर्थी को बार -2 आवेदन नहीं करना पड़ेगा। जिससे राजस्थान राज्य में होने वाली भर्तियों के लिए अभ्यर्थी एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा।

Rajasthan Common Eligibility Test (CET) Validity

Rajasthan Common Eligibility Test (CET) में अर्जित अंकों की वैधता अवधि 1 वर्ष की रहेगी। कोई भी अभ्यर्थी एक बार परीक्षा देने के बाद 1 वर्ष तक सम्बंधित पदों के लिए आवेदन हेतु पात्र माना जाएगा। परीक्षा में उम्मीदवार कितनी भी बार भाग ले सकता है। कोई भी व्यक्ति अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए कितनी भी बार समान पात्रता परीक्षा में भाग ले सकता है। जिस अवसर में अधिक अंक अर्जित करेगा उसे पात्र माना जायेगा।

Check Important Links

CET Exam RuleClick Here
Official SiteClick Here

FAQ- Rajasthan Common Eligibility Test (CET) 2022

Que- Rajasthan CET के लिए आयु सीमा क्या है ?

Ans- राजस्थान सीईटी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।

Que- Rajasthan CET के लिए क्या योग्यता होना जरूरी है ?

Ans- अभ्यर्थी को स्नातक एवं सीनियर सेकेंडरी योग्यता के आधार पर पदों के लिए Rajasthan Common Eligibility Test अलग से आयोजित की जायेगी।

Que- Rajasthan CET सर्टिफिकेट की वैलिडिटी क्या है ?

Ans- राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) सर्टिफिकेट की वैलिडिटी 1 साल की होती है।

Leave a Comment