RSMSSB Patwari Syllabus 2023, Rajasthan Patwar Exam Pattern in Hindi

RSMSSB Patwari Syllabus 2023, Rajasthan Patwar Exam Pattern in Hindi:- आवेदक जो पटवार लिखित परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं, वे अपना Rajasthan Patwari Syllabus 2023 यहां डाउनलोड कर सकते हैं। हमने यहां Rajasthan Patwari Exam Pattern 2023 प्रदान किया है। चयन बोर्ड राजस्थान पटवारी लिखित परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार है। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) जल्द ही राजस्थान पटवारी नई भारती 2023 अधिसूचना की घोषणा करेगा। नीचे दिए गए लिंक से मुफ्त ऑनलाइन मॉक टेस्ट, प्रश्न पत्र, मॉडल पेपर / नमूना पत्र के साथ अपनी परीक्षा का अभ्यास करें। नीचे दिए गए लिंक से Rajasthan Patwari Syllabus 2023 in Hindi PDF में डाउनलोड करें।

RSMSSB Patwari Syllabus 2023

The Exam Department RSMSSB disclose Rajasthan Patwari Bharti Syllabus 2023. Candidates can access RSMSSB Patwari Syllabus 2023 Subject Wise. The Raj Patwari Bharti Syllabus Pattern help written exam of Patwari. Applicants who are searching RSMSSB Patwari Bharti Notification 2023 and start their exam preparation to qualify written exam then they can download their exam pattern. We have given RSMSSB Patwari Syllabus 2023 PDF. We have given various subject syllabus like as GK of Rajasthan, Geography, Daily Science, Mathematics & English and many more. The RSMSSB releases various vacancy for Patwari Bharti.

RSMSSB Patwari Syllabus 2023

Rajasthan Patwari Exam Syllabus 2023 Download

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने RSMSSB Patwari Syllabus 2023 PDF Hindi में जारी किया है। जिन दावेदारों ने अपना फॉर्म जमा कर दिया है, अब वे Rajasthan Patwari Exam Syllabus 2023 पीडीएफ का उपयोग कर रहे हैं और चयन को सुरक्षित करने के लिए अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर रहे हैं। विभाग RSMSSB Patwari Exam Syllabus 2023 के बारे में आधिकारिक अपडेट जारी करता है। इसलिए जागरूक रहें और परीक्षा की तैयारी जारी रखें। इस परीक्षा में राजस्थान पटवारी सिलेबस पीडीएफ में विभिन्न विषय शामिल हैं। हमने परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम नीचे दिया है।

Check & Download Rajasthan Patwari Exam Syllabus PDF Official

@rsmssb.rajasthan.gov.in Syllabus Patwari Exam 2023

RSMSSB Patwari Exam Syllabus
Department Name Subordinate Ministerial Services Selection Board
State Rajasthan
Recruitment Patwari Bharti
Designation Patwari
Vacancies Update Soon
Require Qualification Graduate Passed with RS-CIT
Age Limit 18 to 40 years
Selection Basis Written Exam
Apply Mode Online
Written Exam Update Soon
Category Syllabus
Official Site http://rsmssb.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Patwari Exam Pattern 2023

Aspirants can check RSMSSB Patwari Exam Pattern 2023. Through this Exam Pattern, You can take rough idea regarding exam like as total no of questions, exam marks, subject etc. These both stages Rajasthan Patwari Exam Pattern 2023 available in below table don’t worry in both stages of exams questions will appear in numerical form.

पटवारी भर्ती के लिए विस्तृत सिलेबस जारी

इस बार एक ही आयोजित होगी। इससे पहले भर्ती के लिए दो परीक्षाओं का आयोजन किया जाता था। परीक्षा के लिए स्नातक होना जरुरी होगा। इसके साथ ही कंप्यूटर ज्ञान आवश्यक होगा। अभ्यर्थियों को देव नागरी में हिंदी स्क्रिप्ट और राजस्थानी संस्कृति की जानकारी रखनी होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। साथ ही एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग होगी। सामान्य विज्ञान में भारत का इतिहास, राजनीति और भूगोल के अलावा जीके और करंट अफेयर्स, वहीँ राजस्थान की इतिहास, भूगोल, संस्कृति और राजनीति को सिलेबस में शामिल किया गया है।

90 अंकों के होंगे मानसिक दक्षता, तार्किक और संख्यात्मक दक्षता से जुड़े प्रश्न

ऐसा होगा पेपर

सवाल कुल अंक नेगेटिव मार्किंग
150 300 1-3
सामान्य विज्ञान 25% मानसिक दक्षता, तार्किक और संख्यात्मक दक्षता 30%
राजस्थान जीके 20%
सामान्य हिंदी, इंग्लिश 15% सामान्य ज्ञान कंप्यूटर 10%

Scheme of Examination

The examination shall include one paper of 3 hours duration covering the following subjects-

Subject Approx Weightage Number of Questions Total Marks
General Science; History, Polity and Geography of India; General Knowledge, Current Affairs 25 38 76
Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan 20 30 60
General Hindi & English 15 22 44
Mental Ability and Reasoning, Basic Numerical efficiency 30 45 90
Basic Computer 10 15 30
Total 100 150 300

Note:-

  1. The marks obtained by a candidate in examination will be counted for determining their order of merit.
  2. The examination will contain multiple choice, objective type questions. There shall be negative marking.
  3. 1/3 marks shall be deducted for each wrong answer.
  4. The Scheme and Syllabus of the papers for the examination shall be prescribed by selection board from time to time.

राजस्थान पटवारी की तैयारी कैसे करें ?

अपने स्वर्णिम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपना मनोबल उच्च स्तर पर रखते हुए राजस्थान पटवारी परीक्षा की तैयारी करें। इस बार पाठ्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया गया है, जिसे ध्यान में रखकर ही तैयारी करनी चाहिए। सामान्य ज्ञान (भारत व राजस्थान) अध्ययन सामग्री के लिए किसी स्तरीय पुस्तक एवं कोचिंग संस्थान में मार्गदर्शन प्राप्त करें। पिछले छह माह की समसामयिकी पर विशेष ध्यान दें। नवीन विषय कंप्यूटर (पटवार) की बेसिक जानकारी के लिए स्तरीय पुस्तक का अध्ययन करें। सामान्य ज्ञान के प्रत्येक भाग यथा राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान व अर्थव्यवस्था का समुचित समय नियोजन करते हुए नोट्स बनाकर अध्ययन करें। किसी भी शंका समाधान के लिए विषय विशेषज्ञों से राय लेकर सम्बंधित टॉपिक को अच्छी तरह से समझकर तैयारी करें। पाठ्यक्रम की पुनरावृति करें और टेस्ट के माध्यम से अध्ययन का मूल्याङ्कन करें।

Rajasthan Patwari Exam Syllabus 2023 Subject Wise

  1. General Science : History, Polity and Geography of India; General Knowledge, Current Affairs
  • विज्ञान के समय आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विषेशताएं एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक (18वी शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक) घटनाएं
  • भारतीय संविधान, राजनितिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास
  • भारत की भौगोलिक विषेशताएं, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
  • सामयिक राष्ट्रीय घटनाएं

समसामयिकी: नियमित रूप से दैनिक समाचार पत्र का गहन अध्ययन, तदुपरांत मुख्य-मुख्य बिंदुओं को एक बुकलेट में नोट करने की आदत अभ्यर्थियों को बना लेनी चाहिए। साथ ही साथ राष्ट्रीय स्तर की घटनाओं की कोई मासिक पत्रिका का अध्ययन इस भाग को मजबूत कर देता है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे परीक्षा से ठीक एक वर्ष पूर्व तक की समसामयिक घटनाएं जैसे- पुरस्कार, खेल, पुस्तकें, चर्चित स्थान, घटनाएं, कानून तथा चर्चित मुद्दे इत्यादि पर नजर बनाये रखें।

2. Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan

  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं
  • राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था राज्य पाल, राज्य विधान सभा, उच्च न्यायलय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य
  • मानवाधिकार आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, लोकायुक्त, राज्य सूचना आयोग, लोक नीति
  • सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे
  • स्वतंत्रता आंदोलन, जान जागरण एवं राजनितिक एकीकरण
  • लोक कलाएं, चित्र कलाएं और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य
  • मेले, त्यौहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्य
  • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोकदेवता
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व

भूगोल: पटवार भर्ती परीक्षा में भूगोल विषय की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस परीक्षा में भूगोल दो स्तर पर पूछा जायगा। भारत एवं राजस्थान। इन दोनों स्तर की बेहतरीन तैयारी आवश्यक है। चूँकि पाठ्यक्रम में भौगोलिक विषेशताएं है, इसलिए अभ्यर्थी को भारत की अवस्थिति, विस्तार, भारत का भूगर्भिक विकास एवं भौतिक विभाजन, राजस्थान का भौतिक विभाजन, भारत एवं राजस्थान की मृदायें, वनस्पति, खनिज संसाधन इत्यादि बिंदु एनसीईआरटी एवं राजस्थान बोर्ड या अन्य पुस्तकों से इसे दुबारा पढ़कर तत्पश्चात उन्हें समझकर, संछिप्त एवं सारगर्भित नोट्स बना लेने चाहिए, ताकि बार-बार दोहराव कर यहाँ बेहतर किया जा सके।

3. General Hindi & English

(i) सामान्य हिंदी

  • दिए गए शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि विच्छेद
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय इनके संयोग से शब्द संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान
  • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना।
  • शब्द युग्मो का अर्थ भेद।
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द।
  • शब्द शुद्धि – दिए गए अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना।
  • वाक्य शुद्धि – वर्तनी सम्बन्धी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य सम्बन्धी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियों का शुद्धिकरण
  • वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द।
  • पारिभाषिक शब्दावली – प्रशासन से सम्बंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द।
  • मुहावरे एवं लोक्तियाँ

संधि: संधि के अंतर्गत नियमों के साथ ही वर्तनीगत शुद्धता का ध्यान रखना अत्यावश्यक है। संधि शब्दों का संधि विच्छेद तथा संधि विच्छेद से संधि शब्दों के निर्माण का ज्ञान अत्यावश्यक है। संधि के अंतर्गत संस्कृत व्याकरण के नियमों की उपेच्छा हिंदी व्याकरण के नियमों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

उपसर्ग व प्रत्यय : उपसर्ग के बिंदु में उपसर्गों से शब्दों का निर्माण व उपसर्गयुक्त शब्दों में उपसर्ग व मूल शब्द को पृथक करने का ज्ञान आवश्यक है। प्रत्यय की इकाई में प्रत्यय के भेदों व उपभेदों का ज्ञान आवश्यक है। पारिभाषिक शब्दों, वाक्यांश के लिए एक शब्द, वाक्य शुद्धि, पर्यायवाची, विलोम शब्द तथा युग्म शब्दों को दिनचर्या में शामिल किया जाना हितकर होता है। पारिभाषिक शब्द, पर्यायवाची शब्द आदि बिन्दों को परीक्षा तक के लिए टालने की प्रवृति से बचकर नियमित रूप से हर बिंदु से 50-50 शब्दों को याद किया जाना जरूरी है तथा साप्ताहिक व मासिक रूप से इनका दोहरान करने की प्रवृति विकसित करने का प्रयास करना चाहिए।

4. General English

  • Comprehension of unseen Passage.
  • Correction of common errors: Correct usage.
  • Synonym/ Antonym
  • Phrases and Idioms.

5. Mental Ability and Reasoning, Basic Numerical Efficiency

  • Making Series Analogy
  • Figure Matrix questions, Classification.
  • Alphabet Test.
  • Passage and Conclusion.
  • Blood relations.
  • Coding- Decoding
  • Direction Sense Test
  • Sitting Arrangement
  • Input Output
  • Number Ranking and Square
  • Making Judgements
  • Logical Arrangement of Boards
  • Inserting the missing character numbers
  • Mathematical operations average ratio.
  • Area and Volume
  • Percent.
  • Simple and Compound Interest
  • Unitary Method
  • Profit & Loss

5. Basic Computer

  • Characteristics of Computer
  • Computer Organization including RAM, ROM, File System, Input Devices, Computer Software- Relationship between Hardware & Software.
  • Operating System.
  • MS-Office (Exposure of word. Excel/Spread Sheet, Power Point)

कंप्यूटर विज्ञान : पटवार भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में कंप्यूटर विज्ञान विषय से सम्बंधित प्रश्नों की तैयारी के लिए कंप्यूटर का इतिहास, विषेशताएं, प्रकार, इनपुट/ आउटपुट डिवाइस, मेमोरी, सीपीयू आदि बिंदुओं को सीबीएसई तथा आरबीएसई बोर्ड में प्रयुक्त पुस्तकों के नोट्स बनाकर समझने की आवश्यकता है। तथा सॉफ्टवेयर के मुख्य प्रकार जैसे सीटें सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर तथा सिस्टम यूटिलिटी सॉफ्टवेयर का भी स्तरीय किताबों से तुलनात्मक अध्ययन करने की अति आवश्यकता है। एमएस ऑफिस में एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पॉवरपॉइंट आदि में उपस्थित प्रत्येक मैन्यू के मॉडल्स का प्रायोगिक अध्ययन करना चाहिए।

RSMSSB Patwari Study Material 2023

Aspirants who are spending time in study should ensure officially Rajasthan Patwari Syllabus PDF 2023 in Hindi. Applicants who will be applied for Patwari vacancies of this recruitment, They will be filled on basis of respective candidates marks examination. RSMSSB Patwari Syllabus 2023 PDF available.

पटवारी भर्ती की होगी एक परीक्षा

कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार समान पात्रता परीक्षा सम्बन्धी प्रावधान पहले से विज्ञापित भर्तियों पर लागू नहीं होंगे। पहले से प्रक्रियाधीन, विज्ञापित सभी भर्तियां पूर्व निर्धारित प्रक्रिया और कार्यक्रम के अनुसार ही जारी रहेगी। इस आधार पर होने वाली पटवार भर्ती परीक्षा समान पात्रता परीक्षा के प्रावधान से बाहर रहेगी। पटवार भर्ती की एक ही परीक्षा होगी। 

Important Updates News Links
Patwari Exam Admit Card Click Here
Rajasthan Patwari Syllabus Check Here
Check Official Site Click Here

If you have query or suggestion then comment us.

2 thoughts on “RSMSSB Patwari Syllabus 2023, Rajasthan Patwar Exam Pattern in Hindi”

Leave a Comment