UP Gram Panchayat Sahayak Bharti 2023 Online Form, DEO Eligibility, Selection Process

UP Gram Panchayat Sahayak Bharti 2023 Online Form Eligibility & Selection Process has been provided below in this Page. The Uttar Pradesh Panchayatiraj Department has been released 3544 Panchayat Sahayak/ Accountant Cum DEO Vacancy 2023. The UP Gram Panchayat Sahayak Application Form starts from 17th Jan to 2nd Feb 2023. Eligible & Interested Applicants can apply UP Gram Panchayat Sahayak Bharti Application form before last date. Applicants can check complete details through below page.

Latest Update:- UP Panchayati Raj Dept. has released Panchayat Sahayak / Accountant Cum DEO Vacancy 2023. Offline Application Process will be Started from 17th Jan to 2nd Feb.

UP Gram Panchayat Sahayak Bharti 2023

Job Seekers who have searching Govt Jobs in UP State, We have news for them that UP Panchayati Raj Department release the news to recruit eligible candidates for Panchayat Sahayak Vacancy in UP. The department release 3544 UP Gram Panchayat Sahayak Bharti 2023. Applicants are ready to apply UP Panchayat Sahayak Recruitment 2023. The department has been released official notice to recruitment UP Gram Panchayat Accountant Cum DEO Vacancy 2023. According to latest updates, The UP Panchayat Sahayak Application Form 2023 begin from 17th Jan to 2nd Feb. Eligible and interested candidates fill UP Gram Panchayat Sahayak Vacancy 2023. The Selection of Candidates will be based on Academic Marks or Merit List. Aspirants who want latest updates or information regarding UP Panchayat Sahayak 2023 Recruitment then they can tune with us.

UP Gram Panchayat Sahayak Bharti 2023

UP Panchayat Sahayak Cum DEO Recruitment 2023 Notification

The Pnachayati Raj Department Uttar Pradesh has instructed of their Recruitment cell to recruit 3544 Panchayat Sahayak/ Accountant Cum DEO vacancies. The Department has started to process. The UP Panchayat Sahayak Online Application form 2023 started. The Panchayat Sahayak 2023 Notification released. The Job Seekers who had been waiting for recruitment of Panchayat Sahayak for a long time, Now their wait is over.

पंचायत सहायक भर्ती मेरिट लिस्ट 2023 – यहाँ देखें

UPSSSC Chakbandi Lekhpal Recruitment 2023 Notification Vacancy

@panchayatiraj.up.nic.in Sahayak Vacancy 2023 Check Details

UP Panchyati Raj Sahayak Vacancy 2023

Important Dates

  • आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि- 17th Jan 2023
  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 2nd Feb 2023
  • ग्राम पंचायतों तक आवेदन पत्र पहुंचाने की प्रक्रिया – 3rd Feb to 8th Feb 2023
  • मेरिट लिस्ट तैयार करने की समय सीमा – 9th Feb to 16th Feb 2023

Age Limit (As on 1st July 2023)

  • 1 जुलाई 2021 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

Pay Scale

  • भर्ती प्रक्रिया के जरिए आवेदकों का चयन एक वर्ष की संविदा पर किया जाएगा। चयनित आवेदकों को 6000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।

Application Fee

  • For Online Form fee, Please Check the Official Notification given below

Educational Qualification

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। किंतु आवेदकों का उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना अनिवार्य है। 

Selection Process

  • इन पदों पर आवेदकों का चयन दसवीं और बारहवीं के अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा। इसमें सबसे अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों का नाम जिलाधिकारी (डीएम) की अध्यक्षता में गठित कमेटी को भेजा जाएगा। कमेटी द्वारा दस्तावेजों और उसकी पात्रता की जांच करने के बाद पंचायत सहायक, अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर नियुक्त किया जाएगा।

 

गाँव के बेरोजगारों को ही मिलेगी पंचायत में नौकरी

प्रदेश की पंचायतों में अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर (पंचायत सहायक) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। हाल ही में कैबिनेट के निर्णय के बाद अब हर ग्राम पंचायत में इस पद के लिए गांव के स्थानीय बेरोजगार युवा को ही अवसर दिया जायेगा।
 
इस पद पर भर्ती के लिए कोई केंद्रीयकृत प्रक्रिया नहीं होगी बल्कि प्रत्येक ग्राम पंचायत अपने स्तर पर ही इस पद के लिए चयन करेगी। गाँव के बेरोजगार कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त युवा के हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा के कुल प्राप्तांकों के प्रतिशत को दो से भाग देने पर जिसके सर्वाधिक अंक आएंगे उसका साक्षात्कार के आधार पर चयन कर लिया जायेगा।
 
इस पद पर चयनित युवा को 6 हजार रुपए मासिक का भुगतान दिया जाएगा। इसका वेतन पंचायत अपने बजट से ही देगी। चयनित व्यक्ति पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम और पंचायती राज विभाग के अन्य पोर्टल को संचालित करेगा। इसी ग्राम सचिवालय में बीसी सखी भी बैठेगी जो ग्रामीण के बैंक खातों का आधार कार्ड के आधार पर सञ्चालन करवाएगी। किसानों को मिलने वाले सरकारी अनुदान आदि की मीटिंग करेगी। 
 
UP Panchayat Sahayak Selection Process 
 
उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक चयन प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सिर्फ हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में मिले अंकों के आधार पर चुना जाएगा।

Reservation Details

  • जो पंचायतें जिस श्रेणी के लिए आरक्षित हैं, उन पंचायतों में उसी आरक्षित श्रेणी के पंचायत सहायक का चयन किया जायेगा।
  • जिन पंचायतों के प्रधान पद अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं उनमें अनुसूचित जाति का, जिन पंचायतों के प्रधान पद अनुसूचित जनजाति के हैं, वहाँ अनुसूचित जनजाति का तथा जिन पंचायतों के प्रधान पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है वहाँ पिछड़ा जाति का।
  • जिन पंचायतों के प्रधान पद अनुसूचित जनजाति महिला, अनुसूचित जाति महिला, पिछड़ा जाति महिला व महिला के लिए आरक्षित हैं, वहाँ उसी श्रेणी कि महिला अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।

Important Dates for UP Panchayat Sahayak Recruitment 2022

कार्यक्रम   तिथि  टिप्पणी
ग्राम पंचायत द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करना 14 Jan to 16 Jan 2023 आवदेन पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट पर तथा ग्राम पंचायत द्वारा मुनादी कराकर की जाएगी |
आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 17 Jan to 2 Feb 2023 (1) आवदेन पत्र ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा सकेंगे |
(2) निर्धारित प्रारूप पर साढ़े कागज पर आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी द्वारा शैक्षिक अर्हता, आयु एवं जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति प्रस्तुत करनी होगी।
जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में प्राप्त आवेदनों को ग्राम पंचायत राज कार्यालय में प्राप्त कराया जाना 3 Feb to 8 Feb 2023  जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा किए गये आवदेन पत्र ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रेषित किए जायेगे।
ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदनों की ग्राम पंचायत प्रशासनिक समिति के समक्ष प्रस्तुत 9 Feb to 16 Feb 2023  प्रशासनिक समिति हाईस्कूल एवं इण्टर में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर पंचायत सहायक / अकाउन्टेट कम डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की अर्हता / चयन सूची इस प्रकार तैयार करेगी कि सबसे अधिक औसत वाला प्रत्याशी प्रथम व उससे कम वाला प्रत्याशी द्वितीय स्थान पर तथा इसी प्रकार अवरोही क्रम में सूची तैयार कर अनुमोदनार्थ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति को प्रेषित किया जायेगा |
जिला अधिकारी द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति 17 Feb to 24 Feb 2023  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में | गठित समिति को मात्र परीक्षण का अधिकार होगा किन्तु ग्राम पंचायत द्वारा प्रेषित सूची में कोई अन्य परिवर्तन का अधिकार नहीं होगा। मुख्य विकास अधिकारी (सदस्य) एवं जिला पंचायत राज अधिकारी (सदस्य / सचिव) इस समिति के अन्य सदस्य होगे।
पुन: आवेदन के लिए समय सीमा 25 Feb to 27 Feb 2023  ग्राम पंचायत द्वारा चयन सूची में प्रथम स्थान पर आने वाले अभ्यर्थी के योगदान न करने पर द्वितीय स्थान पर आने वाले अभ्यर्थी को मौका दिया जायेगा तथा इसी प्रकार अन्तिम स्थान पर आने वाले अभ्यर्थी द्वारा भी योगदान न करने पर पुनः आवेदन की प्रक्रिया दोहराई जायेगी, जिसमें ग्राम पंचायत से निकटतम ग्राम पंचायत के अभ्यर्थियों द्वारा भी आवेदन किया जा सकेंगे |
पुन: आवेदन के बाद निर्धारित चयन प्रक्रिया एवं समय सारणी  पुनः आवेदन के उपरान्त चयन प्रक्रिया एवं उसकी समय सीमा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा तय की जायेगी।

How to Apply UP Gram Panchayat Sahayak Bharti 2023 Form

  • Applicants first visit the official site of Panchayatiraj UP.
  • Now click on the notification or advertisement link.
  • Now read the Complete official notification.
  • If you are eligible then start to fill UP Panchayat Sahayak Application Form.
  • Enter the Personal & academic details in the form.
  • Pay the Application fee through online.
  • Click on submit button.
  • Save it and take a print out for future use.

Check UP Panchayat Sahayak/ Accountant Cum DEO Notification

Frequently Asked Questions- FAQ

Q. Can Other State Candidates Apply for UP Panchayat Sahayak Posts?

Ans- No, Other State Applicants can apply for this Vacancy

Que. What is the Qualification for UP Panchayat Sahayak/ Accountant cum DEO Vacancy?

Ans- Candidate Should Have Passed 12th Class Or any equivalent Course.

Que. When the UP Panchayat Sahayak Application Process will be Started?

Ans- The Online Form Starts from 17th Jan to 2nd Feb 2023.

Note:- If any Applicants have Query or Suggestion Regarding UP Gram Panchayat Sahayak Bharti 2023 Online Form, Then they can comment us in the below box.

Leave a Comment