CISCE Term 2 Result 2022 :सीआईएससीई 10वीं और 12वीं टर्म-2 के नतीजे देखें, यहां से करना होगा रीचेकिंग के लिए आवेदन

CISCE TERM 2 Result

CISCE Term 2 Result 2022 : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा आयोजित 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के परिणामों का सभी छात्रों को बेसब्री से इंतजार था। 10वीं व 12वीं का परिणाम सफलता की सीढ़ी का एक महत्वपूर्ण भाग होता है। 10 वीं जिसके परिणामों के अनुसार हम 11वीं में अपनी मनपसंद स्ट्रीम चुन सकते हैं व 12वीं के परिणामों के आधार पर हम हमारे भविष्य को सुखद बनाने का पहला प्रयास करते हैं।

Latest Update 17th July:- CISCE Board declared class 10th ICSE board results today (Sunday, July 17) at 5 pm. The results are out, students can check their scorecards on the websites – cisce.org or results.cisce.org. Lakhs of students were waiting for the Council for the Indian School Certificate Examinations (CISCE) to announce the class 10 and 12 board exam results. For Class 10 students, the wait is over. Students will need their registration number mentioned on their admit card and their date of birth to check their marks.

Direct Link to Download ICSE 10th Score Card 2022

ISC 12th Class Result 2022

CISCE ने इस वर्ष परीक्षाओं को दो भागों में विभाजित किया है पहला सेमेस्टर और दूसरा सेमेस्टर । बीते 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण छात्रों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा है जिसको मध्य नजर रखते हुए इस वर्ष की परीक्षाओं में बदलाव किए गए हैं इस वर्ष परीक्षाओं को सेमेस्टर के अनुसार विभाजित किया गया।

आईएससी द्वारा आयोजित आईसीएसई (12th) की परीक्षा 25 अप्रैल से 6 जून के बीच आयोजित की गई थी आईएससी (10th) की परीक्षाएं 25 अप्रैल से 20 मई तक जारी रही थी। इन परीक्षाओं के नतीजे जारी किए। उत्तर पत्रिका चेक करने में अधिक समय नहीं लिया गया क्योंकि अध्यापकों को भी छात्रों की तरह परिणाम जानने की उत्सुकता थी।

हां देखे परिणाम

आईसीएसई की परीक्षाओं का परिणाम आज जारी किया। छात्र अपना परिणाम सीआईएससीई की वेबसाइट cisce.org पर देख सकते हैं। यदि छात्रों को अपना परिणाम साइट पर देखने में दिक्कत आ रही है तो वह एसएमएस के जरिए भी परिणाम हासिल कर सकते हैं। छात्र को 7 अंकों का अद्वितीय आईडी नंबर 09248082883 पर भेज सकते हैं इसके बाद छात्र अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए अपना परिणाम हासिल कर सकते हैं।

एसे प्राप्त कर करें रिजल्ट कॉपी

परिणाम की हार्ड कॉपी किसी भी छात्र को उपलब्ध नहीं होगी परिणाम केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किए जाएंगे। छात्र इसका प्रिंट आउट अवश्य ले लें ताकि भविष्य में दिक्कत ना हो।

छात्र परीक्षाओं में अच्छे अंको से पास होने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं मगर फिर भी कुछ छात्र अपनी अपेक्षानुरूप अंक नहीं ला पाते मगर फिर भी उन्हें लगता है कि कहीं कुछ गलत हुआ पेपर चेक करने में, इसलिए वह कुछ छात्र अपनी उत्तर पत्रिका दोबारा जांच की गुहार लगाते हैं। यदि इस बार भी किसी छात्र को अपने अंकों में शिकायत है तो वह 10 फरवरी तक इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर अप्लाई कर सकते हैं।

प्रति विषय देय राशि
यदि कोई छात्र अपने अंको से सहमत ना हो और वह पुनः जांच के लिए अप्लाई कर रहे हो तो ध्यान रखें कि प्रति विषय देय राशि हजार रुपए है इसलिए सभी छात्र पहले स्वयं ही अपनी काबिलियत देखें फिर ही पुनः जांच के लिए अप्लाई करें।

फाइनल रिजल्ट
रिजल्ट की हार्ड कॉपी सेमेस्टर-2 की परीक्षाओं के बाद ही दोनों सेमेस्टर की हार्ड कॉपी एक साथ दी जाएगी।

कैसे देखें रिजल्ट
• सीआइएससीइ की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
• आईसीएसई रिजल्ट 2022 पर क्लिक करें वह आईएससी का रिजल्ट लिंक होम पेज पर ही दिया गया है।
• छात्र अपनी लॉगिन डिटेल पर क्लिक करें व सबमिट करें।
•इसके बाद आपको आपका रिजल्ट मिल जाएगा।
•रिजल्ट देखें वह उसे डाउनलोड अवश्य कर ले व उसकी हार्ड कॉपी भी अवश्य निकाल ले।

Leave a Comment