Rajasthan Agniveer Bharti Schedule 2023, Check District Wise Bharti Dates सितम्बर से होगी सेना में अग्निवीरों की भर्ती

Rajasthan Agniveer Bharti Schedule 2022, Check District Wise Bharti Dates through below given details. Indian Army Bharti Date in Rajasthan, Rajasthan Army Agniveer Bharti Schedule, Rajasthan District Wise Agniveer Bharti Dates. राजस्थान में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया होगी। भारतीय सेना ने योजना के तहत भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सेना ने वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर राज्यवार तिथि भी जारी कर दी है।

ऐसे तैयार होंगे अग्निवीर

अग्निपथ योजना के तहत देशभर से युवाओं को लिया जाएगा। छह महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें 3.5 साल सेवा करनी होगी। चार साल पूरे होने के बाद 25% अग्निवीरों को सेना में योग्यता और नजरिए के आधार पर रखा जाएगा। 75 फीसदी को सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

सेना सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन के पद पर भर्ती करेगी। पहले चरण में 25 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।

इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती सिलेबस 2022 यहाँ से करें डाउनलोड

Rajasthan Agniveer Bharti Schedule 2022 District Wise

जिलास्थानतारीख
झुंझुनूंबीकानेर
अलवरअलवर
जयपुरजयपुर
कोटाकोटा
जोधपुरजोधपुर

Agniveer Bharti 2022 Rajasthan Dates

22 प्रकार के दस्तावेज लाने होंगे साथ

अभ्यर्थियों को सेना भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिए 22 प्रकार के दस्तावेज साथ लेकर आने होंगे।

  • प्रवेश पत्र प्रिन्टेड लेजर प्रिन्टर 2 प्रति,
  • फोटोग्राफ 20 कॉपी
  • शैक्षिक प्रमाण-पत्र स्कूल, कॉलेज, बोर्ड, विश्वविद्यालय से संबंधित मूल व प्रतिलिपी दोनों
  • आधार कार्ड मूल व प्रतिलिपी
  • शपथ-पत्र मूल
  • मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रमाण पत्र फोटोग्राफ के साथ और फोटोकॉपी
  • जाति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन प्रमाण पत्र फोटोग्राफ के साथ और फोटोकॉपी
  • धर्म प्रमाण पत्र मूल व फोटोकॉपी
  • स्कूल, कॉलेज का चरित्र प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • अविवाहित प्रमाण पत्र फोटोग्राफ सहित 6 महिने से पुराना नहीं होना चाहिए
  • सिंगल बैंक अकाउण्ट
  • पेन कार्ड
  • आधार कार्ड मूल व फोटोकॉपी
  • वेक्सीनेशन प्रमाण पत्र मूल व फोटोकॉपी
  • पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र मूल व फोटोकॉपी
  • सरपंच व नगरसेवक का निवास का प्रमाण पत्र मूल व फोटोकॉपी
  • नो क्लेम सर्टिफिकेट ओरिजनल
  • स्कूल लिविंग, ट्रांसफर प्रमाण पत्र
  • ओपन स्कूल या 8 वीं कक्षा शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • 10+2 परीक्षा प्रवेश पत्र सीबीएसई या बोर्ड ऑफ एज्यूकेशन
  • रिलेशन प्रमाण पत्र
  • खेल का प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस लाइट मोटर व्हीकल इत्यादि दस्तावेज

अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों में 10% आरक्षण दिया गया है। उन्हें भर्ती होने से पहले एक लिखित परीक्षा पास करनी होगी। केंद्र ने इस सम्बन्ध में पहली बार स्थिति स्पष्ट की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबलों की भर्ती के लिए गुरूवार को संशोधित नियम जारी किये है। अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट दी गई है और उम्र में 3 साल की छूट मिलेगी। अग्निवीरों के पहले बैच को उम्र में 5 साल की छूट मिलेगी।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के अधिकारियों ने कहा कि आरक्षण को लेकर स्पस्टीकरण का इंतज़ार कर रहे है कि जाति आधारित आरक्षण को प्रभावित किये बिना पूर्व-अग्निवीरों को कैसे भर्ती करेंगे। नई अधिसूचना में कहा गया है, ‘एससी-एसटी’, ओबीसी, आदि को दी जाने वाली आयु-सीमा में छूट और अन्य रियायतों पर असर नहीं पड़ेगा।

तारीख से पहले करें रिपोर्ट

  • एडमिट कार्ड को बारकोड लाइन से पहले न मोड़ें।
  • उपस्थिति के लिए मैदान में रैली की तारीख से पहले रात 10 बजे तक रिपोर्ट करें।
  • सभी दस्तावेज साथ लाएं।
  • अभ्यर्थी दाढ़ी नहीं रखें। बाल कटे हुए, सेविंग की हुई हो।
  • कानून व्यवस्था बनाये रखें। पुलिस पूरे इलाके को ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिये निगरानी में रखेगी।
  • वापसी यात्रा के लिए शुल्क सहित बसें रैली स्थल पर रहेंगी।
  • अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में असफल हो जाते है, तो तुरंत बसों में चढ़ें।

प्रवेश पत्र के साथ सत्यापन :- प्रवेश द्वार पर सत्यापन के लिए प्रवेश पत्र के साथ उम्मीदवार की मूल 8वीं व 10वीं की मार्कशीट, मूल निवास, आधार कार्ड, टीकाकरण प्रमाण पत्र और एफिडेविट की जांच की जायेगी। यदि इनमे से कोई भी दस्तावेज उम्मीदवार के पास नहीं पाया जाता है तो रैली मैदान में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।

Leave a Comment