Army Agneepath Scheme 2023 Rally Bharti, Eligibility, Selection Process

Army Agneepath Scheme 2023 Rally Bharti , Eligibility, Selection Process has been given below in this page. Defense Minister Rajnath Singh has announced the ‘Agneepath’ Scheme to recruit soldiers for 4 years in Indian Armed Forces. He said that the Cabinet Committee on Defense Affairs has taken a big decision to make Indian Armies the best army in the world. We are bringing Army Agneepath Scheme 2023. With this, Indian youth will be given an opportunity to serve as ‘Agniveer’. We have given below complete details Regarding Army Agneepath Rally Bharti 2023 Eligibility Criteria & Selection Process also.

सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) देना होगा। इसे पास करने वाले छात्र ही फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट में शामिल हो सकेंगे। सूत्रों ने बताया कि फरवरी के मध्य तक इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी होगी।

पहला ऑनलाइन सीईई अप्रैल में देशभर के 200 केंद्रों पर होगा। इस प्रक्रिया की मदद से देशभर में व्यापक पहुँच होगी और रैलियों में भीड़ कम की जायेगी। भर्ती प्रक्रिया के पहले कदम में ऑनलाइन सीईई होगा, सीईई में सफल उम्मीदवारों की फिटनेस परीक्षा और अंत में मेडिकल होगी। पहले उम्मीदवारों को शारीरिक फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ता था।

Army Agneepath Scheme 2023

भारतीय सेना ने भर्ती के लिए ‘अग्निपथ योजना’ लांच कर दी। Army Agneepath Scheme 2023 योजना के तहत सेना में अब चार साल के लिए युवाओं की भर्ती होगी। Army Agneepath Bharti Scheme को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लांच किया। इस अवसर पर थल सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख भी मौजूद रहे। योजना के तहत सेना में युवाओं को ‘अग्निवीर’ के तहत सेवा का अवसर दिया जाएगा। योजना को लांच करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि Army Agneepath Yojana 2023 के तहत भारतीय सेना को यूथफूल बनाने का प्रयास किया जाएगा। इससे यह फायदा होगा कि उन्हें नई तकनीकी का प्रशिक्षण आसानी से दिया जा सकेगा, जिसका लाभ भारतीय सेनाओं को होगा।

Army Agneepath Bharti Scheme 2023 के तहत, अधिकांश भारतीय सैनिक टूर ऑफ ड्यूटी पूरा करने के बाद केवल चार वर्षों में सेवा छोड़ देंगे। सालाना 45,000 से 50,000 भर्ती किए गए लोगों में से केवल 25 प्रतिशत को ही स्थायी कमीशन के तहत अगले 15 वर्षों तक काम करने की अनुमति दी जाएगी।

Army Agneeveer Rally Bharti Yojana 2023

सेना में भर्ती के लिए नई व्यवस्था “टूर ऑफ ड्यूटी” को “अग्निपथ” नाम दिया गया है। इसके तहत भर्ती होने वाले सैनिकों को “अग्निवीर” कहा जाएगा। इस सिस्टम के तहत सैनिकों की भर्ती चार साल के लिए होगी। इसके बाद उन्हें 10-12 लाख रुपए मिलेंगे। यह राशि टैक्स मुक्त होगी। “अग्निवीरों” को उनकी सेवा के लिए सर्टिफिकेट्स और डिप्लोमा भी दिए जाएंगे। इस व्यवस्था से अफसर रैंक से कम पर थल सेना, वायुसेना व नौसेना में हर साल 45,000- 50,000 भर्तियों की योजना है। यह भर्ती साल में 2 बार होगी। Army Agneeveer Bharti 2023 से सेना के तीनों अंगों में शामिल होने के इच्छुक युवाओं को राहत मिलेगी। पिछले दो साल से थलसेना, वायुसेना और नौसेना में कोई भर्ती नहीं हुई है।

Apply Air Force Agniveer Bharti 2023 Online Form

अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों में 10% आरक्षण दिया गया है। उन्हें भर्ती होने से पहले एक लिखित परीक्षा पास करनी होगी। केंद्र ने इस सम्बन्ध में पहली बार स्थिति स्पष्ट की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबलों की भर्ती के लिए गुरूवार को संशोधित नियम जारी किये है। अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट दी गई है और उम्र में 3 साल की छूट मिलेगी। अग्निवीरों के पहले बैच को उम्र में 5 साल की छूट मिलेगी।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के अधिकारियों ने कहा कि आरक्षण को लेकर स्पस्टीकरण का इंतज़ार कर रहे है कि जाति आधारित आरक्षण को प्रभावित किये बिना पूर्व-अग्निवीरों को कैसे भर्ती करेंगे। नई अधिसूचना में कहा गया है, ‘एससी-एसटी’, ओबीसी, आदि को दी जाने वाली आयु-सीमा में छूट और अन्य रियायतों पर असर नहीं पड़ेगा।

@joinindianarmy.nic.in Agneepath Scheme 2023 Details Check

Department NameIndian Army
Scheme Name“Agneepath Scheme”
DesignationAgneeveer Soldier
Age Limit17.5 to 21 Years
Total Vacancies45,000-50,000
Duty Period4 Years Only
Selection ProcesSame As Indian Army Selection Process
Official Sitewww.joinindianarmy.nic.in

Agneepath Scheme 2023 Bharti Schedule

भर्ती का कार्यक्रम
वायु सेना
पंजीकरण-
ऑनलाइन परीक्षा-
पहले बैच का नामांकन प्रशिक्षण-
नौसेना
भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम :
प्रशिक्षण :
सेना
40,000 अग्निवीरों की भर्ती के लिए देश भर में 85 रैलियां होंगी।
एक- जुलाई के बाद से अलग-अलग भर्ती इकाइयां अधिसूचना जारी करेंगी।
प्रशिक्षण : 25000 अग्निवीरों का पहला बैच

Indian Army Agneepath Scheme 2023 Eligibility Criteria

देश के युवा और होनहार अभ्यर्थी पिछले 2 साल से भारतीय सेना में शामिल होने का सपना लिए हुए है और उसके लिए वे कड़ी मेहनत भी कर रहे है। भारत सरकार ने हाल ही में Army Agneepath Scheme 2023 के लिए नई योजना जारी की है। इस योजना से आर्मी के तीनों विभागों में युवाओं को भर्ती किया जाएगा। Indian Army Agneepath Bharti Scheme के लिए आपको जरूरी Eligibility Criteria जानना जरूरी है।

क्या रहेगी आयु सीमा Agneepath Age Limit

इस स्कीम के तहत 10वीं और 12वीं पास युवा और महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगी। नई प्रणाली के तहत, जो केवल अधिकारी रैंक से नीचे के कर्मियों के लिए है (जो कमीशन अधिकारी के रूप में सेना में शामिल नहीं होते हैं), 17.5 वर्ष से 21 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे। भर्ती के मानक वही रहेंगे और भर्ती रैलियों के माध्यम से साल में दो बार की जाएगी।

कितनी मिलेगी अग्निवीरों को सैलरी

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। चौथी साल तक बढ़कर ये 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा। इसके अलावा अन्य रिस्क और हार्डशिप भत्ते भी मिलेंगे। चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जाएगी। इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। एक बार चुने जाने के बाद अभ्यर्थियों को छह महीने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा और फिर साढ़े तीन साल के लिए तैनात किया जाएगा। इस अवधि के दौरान उन्हें अतिरिक्त लाभ के साथ 30,000 रुपये का प्रारंभिक वेतन मिलेगा, जो चार साल की सेवा के अंत तक 40,000 रुपये हो जाएगा।

Army Agneepath Scheme के तहत अग्निवीरों को कितना मिलेगा आर्थिक पैकेज

  1. संयुक्त मासिक पैकेज – पहले साल का पैकेज- रुपए- 30000-/
  2. चौथे साल में 40000 रुपए तक की वृद्धि
  3. जोखिम, राशन, वर्दी एवं उपयुक्त यात्रा छूट
  4. सेवा निधि
  5. मासिक वेतन के 30% हिस्से का योगदान
  6. सरकार द्वारा भी समान राशि का योगदान
  7. 4 साल बाद आयकर से मुक्त 10.04 लाख की संयुक्त निधि और उपार्जित ब्याज का लाभ
  8. कार्यकाल पूरा होने के बाद
  9. 4 साल पूरा होने के बाद सभी उम्मीदवार सेवा निधि के लिए पात्र होंगे।
  10. उच्च शिक्षा के लिए कौशल प्रमाण पात्र और क्रेडिट अंक

मृत्यु क्षतिपूर्ति

  1. रुपए 48 लाख का गैर अंशदायी जीवन बीमा कवर
  2. सेवा के कारण हुई मृत्यु पर 44 लाख रुपए की अतिरिक्त अनुग्रह राशि
  3. सेवा निधि सहित चार वर्षों तक सेवा न किये गए हिस्से का भुगतान

विकलांगता क्षतिपूर्ति

  1. जितनी फीसदी अक्षमता चिकित्सा अधिकारियों द्वारा घोषित उतना मुआवजा
  2. 100%/ 75% / 50% अक्षमता पर रुपए 44/ 25/ 15 लाख की अतिरिक्त अनुग्रह राशि
YearCustomised Package (Monthly)In Hand (70%)Contribution to Agniveers Corpus Fund (30%)Contribution to Corpus fund by GoI
All Figures in Rs. (Monthly Contribution)
1st Year300002100090009000
2nd Year330002310099009900
3rd Year36500255001095010950
4th Year40000280001200012000
All Figures in Rs. (Monthly Contribution)
Total Contribution in Agniveers Corpus Fund after four yearsRs. 5.02 lakhRs. 5.02 Lakh
Exit after 4 yearRs. 10.04 Lakhs as Seve Nidhi Package (absolute amount excluding interest)

FAQ- Agneepath Scheme 2023 Bharti जनरल ड्यूटी से ट्रेड्समैन तक 5 ग्रेड में भर्ती होगी

Que- अग्निपथ स्कीम 2023 में कौन आवेदन कर सकता है ?

Ans- 1 अक्टूबर 2002 के बाद जन्मे हों। 8वीं या 10वीं पास हो।

Que- किस ग्रेड में भर्ती किए जाएंगे ?

Ans- जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ट्रेड्समैन (8वीं) ग्रेड में भर्ती किए जाएंगे।

Que- आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ?

सभी अभ्यर्थियों को वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर लॉगिन करना है। फिर अपनी योग्यता के हिसाब से प्रोफाइल बनानी होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुर होने पर अपना आवेदन जमा करना होगा। इसके बाद उन्हें एडमिट कार्ड मिलेगा। जिसे लेकर सेना की रैली में जाना होगा।

Que- बोनस अंक किन्हें मिलेंगे ?

सैनिक व पूर्व सैनिक के बेटे, युद्ध में शहीद सैनिक के बेटे, पूर्व सैनिक की विधवा के बेटे को 20 बोनस अंक मिलेंगे। एनसीसी सर्टिफिकेट पर 5-10 अंक मिलेंगे। आईटीआई या कोई स्किल कोर्स करने वालों को 30 से 50 बोनस अंक मिलेंगे। स्पोर्ट्स पर्सन को 5 से 20 अतिरिक्त अंक तक दिए जाएंगे।

Que- नियमित कैडर में कैसे जाएंगे ?

Ans- सेवा खत्म होने के बाद सेना की जरूरत, नीतियों के आधार पर अग्निवीर नियमित नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Que- किस ग्रेड के लिए क्या योग्यता है

जनरल ड्यूटी के लिए 45% अंकों के साथ में 10वीं पास होना चाहिए। अग्निवीर तकनीक के लिए भौतिकी, रसायन, गणित और अंग्रेजी विषयों में 50% अंकों के साथ में 12वीं पास जरूरी है। क्लर्क/ स्टोरकीपर पदों के लिए 60% अंकों के साथ 12वीं पास हो। अंग्रेजी, गणित में 50% अंक जरूरी। ट्रेड्स मैन के लिए 10वीं व 8वीं पास उम्मीदवारों की अलग भर्ती होगी। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

Que- 4 साल पहले नौकरी छोड़ना चाहें तो क्या करना होगा ?

स्वेच्क्षा से 4 साल से पहले नौकरी नहीं छोड़ सकते। आपातस्थिति में ऐसा किया जा सकता है। ऐसे में सेवा अवधि में वेतन से काटी गई राशि ही ब्याज समेत सेवा निधि के तौर पर मिलेगी। सरकार द्वारा अलग से हर महीने दी जाने वाली 30% राशि नहीं मिलेगी।

Other Requirements: Recruits would have to meet the medical eligibility conditions laid down for enrolment in the armed forces as applicable to respective categories/trades.

CategoryEducationAge
Soldier General DutySSLC/Matric with 45% marks in aggregate.No%required if higher qualification.17.5 – 21 Years
Soldier Technical10+2/Intermediate exampassed in Science with Physics, Chemistry, Maths and English. Now eight age for higher qualification.17.5 – 21 Years
SoldierClerk / StoreKeeper Technical10+2/Intermediate exam passed in any stream(Arts,Commerce,Science)with 50% marks in aggregate and min40% in each subject. Weight age for higher qualification.17.5 – 21 Years
Soldier Nursing Assistant10+2/Intermediate exam passed in Science with Physics,Chemistry,Biologyand English with min 50% mark sin aggregate and min40% in each subject. Now eight age for higher qualification.17.5 – 21 Years
Soldier Trades man17.5 – 21 Years
(i)GeneralDutiesNon Matric17.5 – 21 Years
(ii)SpecifiedDutiesNon Matric17.5 – 21 Years

Check Agneeveer Scheme 2023 FAQ

Leave a Comment