Rajasthan Berojgari Bhatta Online Registration Form 2023 Eligibility Criteria

Rajasthan Berojgari Bhatta Online Registration Form 2023 Eligibility Criteria:- The Department of Skill, Employment and Entrepreneurship (Employment Wing) Rajasthan has increase Berojgari Bhatta Online from 2023. The Department provide 4500/- for Unemployment Boys & Girls. Applicants who want to apply Rajasthan Berojgari Bhatta Online Registration Form 2023. They can check online Form Eligibility Criteria through this page.

Latest Update:- युवा संबल योजना : 6 लाख बेरोजगारों को अब तक 1565 करोड़ भत्ते के बांटे

प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में अब तक करीब 6 लाख बेरोजगारों को लाभ मिल चुका है। वर्तमान में करीब 2 लाख बेरोजगारों को भत्ता मिल रहा है। जुलाई तक बेरोजगारी भत्ते के रूप में करीब 1565 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई है। भत्ते में महिलाओं, दिव्यांगजन एवं ट्रांसजेंडर को 4500 रुपए व पुरुषों को 4000 रुपए प्रतिमाह दिया जाता है। अब तक करीब 1.39 लाख आशार्थियों को इंटर्नशिप व करीब 23 हजार को कौशल प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है।

5 माह में बेरोजगारी भत्ते की लिस्ट से डेढ़ लाख बाहर, 53 हजार ही बचे
बेरोजगार भत्ते से पहले इंटर्नशिप की शर्त, जनवरी में 3.50 लाख आवेदन पेंडिंग थे अब नए भी घटे 

इंटर्नशिप नहीं करने वाले 80 हजार बेरोजगारों के भत्ते पर लगा “फुल स्टॉप”
नए नियम के बाद बेरोजगार घटे, 8.45 लाख आवेदनों में से 1.11 लाख पेंडिंग

भत्ते के लिए कुल आवेदन 8,45,865
वेरिफाइड पेंडिंग आवेदन 1,11,811
पिछले माह स्वीकृत भत्ता 1.97  लाख
नए आवेदन 15881

Rajasthan Berojgari Bhatta Online Registration Form 2023

Candidates who are willing to apply Rajasthan Berojgari Bhatta 2023 Registration Form offered by Department of Skill, Employment and Entrepreneurship (Employment Wing) should apply as per given form. We recommend to all before applying Rajasthan Berojgari Bhatta Application Form, Check Rajasthan Berojgari Bhatta 2023 Notification completely. Check Eligibility Criteria conditions, In which you are searching for admission and after ensuring Rajasthan Berojgari Bhatta 2023 Eligibility Criteria, go ahead to apply. Aspirants who are planning to apply राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023 including eligibility, online process, criteria and important details. Rajasthan government has given fantastic gift to unemployed youth of state. Now this scheme will be given Rs. 4500 /- per month for every youth of Rajasthan state. Rajasthan Berojgari Bhatta Online Registration Form 2023

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023

हेलो दोस्तों, राजस्थान सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक शानदार तोहफा दिया है। अब इस योजना से प्रदेश के प्रत्येक युवा के लिए 4500 रुपए प्रत्येक महीने दिए जायेंगे। पहले पुरुषों को 3000 रुपए और महिलाओं को 3500 रुपए प्रतिमाह भत्ता दिया जाता था। 

प्रदेश की सरकार का मानना है कि राजस्थान में अभी बहुत से प्रशिक्षित बेरोजगार है, जो की नौकरी की तलाश में है और अभी तक कोई जॉब उनको नहीं मिली है। इसलिए वे अभी तक अपने परिवार पर ही निर्भर है। इसलिए सरकार ने Rajasthan Berojgari Bhatta देने का फैसला किया है।

ट्रांसजेंडर को मिलेगा 4500 रुपए बेरोजगारी भत्ता

Rajasthan Berojgari Bhatta 2023 Online Form

The Department of Skill, Employment and Entrepreneurship (Employment Wing) announce that Unemployment Candidates of Rajasthan can apply Rajasthan Berojgari Bhatta Online Form 2023 through online mode. If you have want to Register under Berojgari Bhatta, Then you can apply Rajasthan Berojgari Bhatta Online Registration Form. The Rajasthan Berojgari Bhatta Online Registration 2023 starts form now.

राजस्थान में दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा भत्ते दे रहे

राज्य भत्ता प्रतिमाह रुपए में
राजस्थान 4000-4500
दिल्ली 5000-7500
हरियाणा 900-3000
उत्तरप्रदेश 1000-1500
मध्यप्रदेश 1500
पंजाब 2500

Kendriya Vidhyalaya Online Challan Form 2023

Rajasthan Govt Calendar 2023 Sarkari Holidays

@employment.livelihoods.rajasthan.gov.in Berojgari Bhatta 2023 Procedure

Activity Details
Department Name Department of Skill, Employment and Entrepreneurship (Employment Wing)
Category Application Form
Berojgari Bhatta Online Form Available
State Name Rajasthan
Official Site http://www.employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/

वो सब कुछ जो आप जानना चाहते है ?

Q. किस उम्र तक बेरोजगारी भत्ता मिलेगा ?

सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 30 वर्ष तथा एससी व एसटी के लिए 35 वर्ष की आयु तक। स्नातक डिग्री की जन्मतिथि से उम्र की गणना होगी।

Q. अब जो रजिस्ट्रेशन कराएंगे उन्हें लाभ मिलेगा ?

हा, अक्षत योजना (राजस्थन बेरोजगारी भत्ता योजना 2023) के तहत रोजगार विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था रहेगी। ई- मित्र कियोस्क भी अधिकृत है। 

Q. कौन से दस्तावेज लगाने होंगे ?

राज्य के कानूनी मान्यता प्राप्त किसी भी सरकारी व निजी विवि से स्नातक की डिग्री, आधार कार्ड, बैंक खाते के दस्तावेज तथा घोषणा पत्र

Q. मेरा जन्म राजस्थान में हुआ। मैंने पढ़ाई बाहर की तो भत्ता मिलेगा ?

नहीं, मूल निवासी के साथ राज्य के ही विवि से स्नातक होना जरुरी है। जिला प्रशासन से जारी मूल निवास प्रमाण पत्र जरुरी होगा।

Q. मैं निजी कार्य करके कमाता हु, भत्ते के लिए आवेदन किया तो ?

योजना को ईएसआई, पीएफ योजना से जोड़ा जायेगा। स्वरोजगार न होने का शपथ पत्र लेंगे। शपथ पत्र या दस्तावेज फर्जी मिले तो करवाई होगी।  

Q. दूरस्थ शिक्षा से स्नातक है, तो ?

प्रदेश के हर मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक डिग्री लेने वाले पात्र होंगे।

Q. सरकार पर कितना बोझ आएगा ?

वर्तमान पंजीकृत संख्या के अनुसार करीब 24 करोड़ रुपए महीना। पंजीकरण बढ़ने के साथ भार बढ़ेगा। 

Rajasthan Berojgari Bhatta 2023 Eligibility Criteria

Aspirants who are going to apply Rajasthan Berojgari Bhatta Online Registration Form, Then they must check Eligibility Parameters, Which are given below-

  • राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत युवा बेरोजगार ही आवेदन कर सकता है।
  • इस योजना के तहत आवेदक का नाम केंद्रीय तथा राज्य सरकार की किसी भी अन्य योजना में नाम नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत आवेदक के परिवार की सालाना आय 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • एक ही परिवार के अधिकतम 2 अभ्यर्थी आवेदन हेतु पात्र हैं।
  • बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन पूर्ण रूप से ऑनलाइन है, रोजगार कार्यालय में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • जिन अभ्यर्थी ने इस योजना का पंजीकरण एवं भत्ता आवेदन पहले से कर रखा है एवं भत्ता 1 साल का प्राप्त कर लिया है, उन अभ्यार्थियों को भत्ता रिन्यू करवाना जरूरी है, न्यू हेतु संबंधित ई-मित्र पर संपर्क करें|

Education Criteria

Educational Criteria
बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत आवेदक को 12th  पास होना चाहिए।  इसके साथ साथ उसके पास ग्रेजुएट अथवा पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होना भी अनिवार्य है। Under the Unemployment Allowance Scheme, the applicant should be 12th pass. Along with this, it is also mandatory to have graduate or postgraduate degree.
Age Limit
इस योजना के तहत आवेदक की उम्र 21 साल से काम तथा 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एससी व एसटी को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दे है| Under this scheme the applicant should not be employed for 21 years and more than 35 years. For SC/ST candidates age relaxation for 5 years.
Bhatta Amount
बेरोजगारी भत्ता राजस्थान राशि की तहत प्रदेश के बेरोजगार युवक / युवतियों को 4000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। Under the Rajasthan unemployment allowance, financial assistance of 4000 rupees will be provided to the unemployed youth / women of the state.

Required Document for Rajasthan Berojgari Bhatta Online Form

We have provide here the complete details regarding the Documents which is mandatory at the time of apply the Rajasthan Berojgari Bhatta Online Registration Form. So you can check it carefully.

  1. आधार कार्ड
  2. वोटर आईडी
  3. राजस्थान का बोनाफाइड / मूल निवास प्रमाण पत्र
  4. भामाशाह आईडी
  5. आवेदक का एसबीआई बैंक में अकाउंट होना अनिवार्य है।
  6. आवेदक की ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर भी आवश्यक है।

How to Apply Rajasthan Berojgari Bhatta Online Registration Form 2023

  • Firstly, Visit the Official Site of Rajasthan Employment Portal.
  • In the New Page, Applicants create SSO ID for register online form.
  • Now open new page, Enter Complete Personal Details & Mobile No. & Email id also.
  • After Registration login Id & Password send your registered mail id & mobile.
  • Now Re-login official site @ https://sso.rajasthan.gov.in/signin.
  • Fill the complete information & Submit the online form.
  • Save & Take a Hard Copy for future use.

Apply Rajasthan Berojgari Bhatta Form Here

स्किल्ड बेरोजगारों में डूंगरपुर पहले और जयपुर दूसरे नंबर पर

जिला स्किल नॉन स्किल जिला स्किल नॉन स्किल
अजमेर 596 9570 जालौर 281 6077
बारां 466 8217 झालावाड़ 268 5427
भरतपुर 362 15042 जोधपुर 781 20164
भीलवाड़ा 533 5930 झुंझुनू 285 13633
बीकानेर 262 7367 करौली 506 12261
बूंदी 249 6672 कोटा 441 4692
चित्तौड़गढ़ 377 4779 नागौर 951 28627
चूरू 339 16903 पाली 538 7560
अलवर 624 32754 प्रतापगढ़ 322 2408
दौसा 740 23096 राजसमंद 149 2789
धौलपुर 177 5325 सवाईमाधोपुर 282 11574
डूंगरपुर 1153 6232 सीकर 597 31498
श्रीगंगानगर 353 10010 सिरोही 155 3539
हनुमानगढ़ 591 18330 टोंक 101 2655
जयपुर 1018 36069 उदयपुर 685 8380
जैसलमेर 114 2678 बाड़मेर 245 5597

Berojgari Bhatta Rajasthan 2023 Latest News

Aspirants who are curious to know about Rajasthan Berojgari Bhatta 2023 Application form, We have to suggest them that they can check complete procedure of Berojgari Bhatta online form. So you can visit regularly basis. If you have query or doubt regarding Rajasthan Berojgari Bhatta online Registration Form 2023 then comment to us.

7 thoughts on “Rajasthan Berojgari Bhatta Online Registration Form 2023 Eligibility Criteria”

  1. You have written a very good article about how to fill Rajasthan Berojgari Bhatta Online Registration Form. This article will motivate and encourage people to move forward. I was also impressed by your article on this topic. Thank you very much for this article

    Reply

Leave a Comment