आरपीएससी ने स्थगित की RAS 2021 आवेदन प्रक्रिया जानें- दोबारा ऑनलाइन आवेदन शुरू

हेलो दोस्तों, राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने आरएएस-आरटीएस एग्जाम 2021 के लिए 28 जुलाई से होने जा रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। RPSC RAS 2021 भर्ती परीक्षा 988 पदों के लिए शुरू होने जा रही थी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से शुरू होकर 27 अगस्त तक भरे जाने थे। अब इसे स्थगित कर नई ऑनलाइन तिथि जल्द ही घोषित की जाएंगी। आरपीएससी ने स्थगित की RAS 2021 आवेदन प्रक्रिया जानें कब से होंगे दोबारा ऑनलाइन आवेदन शुरू विस्तृत जानकारी के लिए आप निचे दी गयी सूचना को देख सकते है –

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाऐं संयुक्त (RAS) प्रतियोगी परीक्षा 2021 के ऑनलाइन आवेदन अब बुधवार (28 जुलाई) से नहीं होंगे। इसके लिए RPSC ने मंगलवार को RAS 2021 Online Form Date Adjourned Notification  निकाल दिए है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन जल्द ही आवेदन के लिए नई तिथियों की घोषणा करेगा। RPSC की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि RAS-RTS Exam 2021-22 का ऑफिसियल विज्ञापन आयोग ने 20 जुलाई को जारी किया था। इसमें 988 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली थी। जिसके लिए 28 जुलाई से 27 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चलनी थी। अब तकनीकी कारणों की वजह से RAS 2021 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर नई तिथि की घोषणा जल्दी ही जारी की जाएगी।

RPSC RAS 2021 Online Form

तकनीकी समस्या की वजह से की है RAS 2021 आवेदन प्रक्रिया स्थगित

RPSC के चैयरमेन डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा है कि कुछ तकनिकी परेशानियों की वजह से RAS 2021 आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है। इस समस्या के दूर होते ही आवेदन की नई तिथि शीघ्र ही जारी की जाएगी।

Apply RAS-RTS 2021 Online Form

Latest Update 12th Aug:- आरएएस  2021 : दस दिन में  40 हजार आवेदन आए

जानें आखिर इस बार RAS -2021 भर्ती परीक्षा में कितने है पद

Post Wise Vacancy RAS 2021 Check
राज्य सेवा 363
आरएएस 76
आरपीएस 77
लेखा सेवा 32
सहकारी सेवा 33
नियोजन सेवा 7
कारागार सेवा 9
उद्योग सेवा 4
राज्य बीमा सेवा 3
वाणिज्यिक कर 38
नागरिक रसद सेवा 6
पर्यटन सेवा 4
परिवहन 7
समेकित बाल विकास 8
ग्रामीण विकास 21
श्रम कल्याण सेवा 1
राज्य कृषि सेवा 37
अधीनस्थ सेवा 625
कुल 988

राजस्थान आरएएस भर्ती परीक्षा 2021 में पहली बार ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी होंगे शामिल

इस बार आयोग द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में EWS (इकोनॉमिक वीकर सेक्शन) अभ्यर्थियों के लिए पहली बार आरक्षण इस सेवा में लागू किया गया है। इस नियम के अनुसार अभ्यर्थियों को आयु सीमा और परीक्षा शुल्क में छूट दी जाएगी। EWS के लिए पदों का विवरण भी अलग कॉलम में जारी किया गया है।

आरएएस भर्ती परीक्षा -2021: दिव्यांगों के लिए नहीं रखा 4% आरक्षण, 988 पदों में से 39 पद रिज़र्व होने थे, किये 31 ही, कोर्ट में जा सकता है मामला
आरपीएससी सचिव शुभम चौधरी बोलीं – आरपीएससी का काम पदों को विज्ञापित करने का है, वर्गीकरण करने का नहीं 

RAS प्रीलिम्स एग्जाम 2021 होगा 200 अंकों का

आरएएस प्री-2021 का पहला पेपर जनरल नॉलेज और जनरल साइंस का होगा। 200 अंकों के इस प्रीलिम्स पेपर को हल करने के लिए अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय दिया जायेगा। यह जानकारी आयोग द्वारा जारी परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम  में दी गई है। RAS Prelims में एक ही प्रश्न पत्र होगा। प्रत्येक सवाल वस्तुनिष्ठ होगा। इस परीक्षा का उद्देश्य स्क्रीनिंग परिक्षण करना है।

Leave a Comment