प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क राजस्थान आरटीई एडमिशन 2023 (RTE Admission 2023) प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहाँ पर हम आपको बताएंगे कि आरटीई एडमिशन 2023 के एप्लीकेशन फॉर्म कब से भरे जायेंगे, कौन-2 दाखिले के लिए आवेदन कर सकते है, आरटीई आवेदन के लिए क्या-2 योग्यता होना जरूरी है।
राजस्थान सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत इस वित्त वर्ष 2022-23 में छात्रों के ऑनलाइन आरटीआई राजस्थान रजिस्ट्रेशन 2023 (Online RTE Rajasthan registration of students 2023 ) को आयोजित कर रहा है। राज्य के जो भी बच्चे अपना स्कूल शुरू करने जा रहे है तो वह इस Online Portal के माध्यम से अपना RTE Admission Registration कर सकते है।
आरटीई (राइट टू एजुकेशन) के तहत निजी स्कूलों में निःशुल्क 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने आवेदन प्रक्रिया बुधवार को शुरू कर दी है। इस बार चार गुना अधिक स्टूडेंट्स को दाखिला मिल सकेगा। क्यूंकि, पहली बार विभाग ने प्री प्राइमरी और पहली कक्षा के लिए भी आवेदन मांगे है। प्री प्राइमरी में तीन कक्षाएं संचालित होती है। इनमे पीपी 3 प्लस, पीपी 4 प्लस, पीपी 5 प्लस शामिल है। निजी स्कूल किसी भी आवेदन को रिजेक्ट नहीं कर सकेंगे। जांच नहीं करने की स्थिति में आवेदन को स्वतः सत्यापित माना जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल तक चलेगी। आवेदन के बाद 20 अप्रैल को लॉटरी निकाली जायेगी।
RTE Admission 2023 एप्लीकेशन फॉर्म
नन्हे मुन्ने बच्चों के अभिभावकों को विदित है कि राजस्थान RTE 2023 एप्लीकेशन फॉर्म शुरू हो गए है। शिक्षा विभाग ने आरटीई एडमिशन 2023 का टाइम फ्रेम जारी कर दिया है। आरटीई एडमिशन 2023 राजस्थान के नए टाइम टेबल के अनुसार प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के आवेदन 28 March शुरू हो गए है। राजस्थान आरटीई 2023 ऑनलाइन फॉर्म पेरेंट्स ऑनलाइन आवेदन 18 April कर सकेंगे। इसके लिए राज्य स्तर पर 20 April लॉटरी निकाली जाएगी। जिसमे चयनित स्टूडेंट्स को सम्बंधित स्कूल में रिपोर्टिंग करनी होगी।
प्राइवेट स्कूलों में अब 12वीं कक्षा तक आरटीई के तहत निःशुल्क शिक्षा का रास्ता खुल गया है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत प्रवेश पाने वाले विधार्थियों की फीस के पुनर्भरण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रदेश में इसके तहत 46 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। फिलहाल शिक्षा के अधिकार के तहत कक्षा 1 से 8वीं तक के विधार्थियों के लिए निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान है। इसे आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने इसे बजट में शामिल किया था, जिसके तहत कक्षा 9 से 12वीं तक प्राइवेट स्कूलों में भी निःशुल्क शिक्षा जारी रखने का प्रावधान किया गया था।
राजस्थान आरटीई 2023 एडमिशन महत्वपूर्ण तिथियाँ Dates
प्रिय अभिभावक, हमने यहाँ पर राजस्थान आरटीई 2023 एडमिशन (RTE Rajasthan Admission 2023) का लेटेस्ट टाइम टेबल दिया है। कोरोना के बढ़ने से राजस्थान सरकार ने आरटीई के माध्यम से स्कूलों में निशुल्क प्रवेश की तिथियों में बदलाव किया है, जिसे आप यहाँ टेबल के माध्यम से देख सकते है –
Sr. No. | Activity | Time Frame | Duty |
1. | सम्बंधित विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करना | 28 March 2023 | सम्बंधित अभिभावक |
2. | अभिभावक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना | 29th March to 18 April 2023 | राज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा |
3. | ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारित करना | 20 April 2023 | अभिभावकों द्वारा |
4. | अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना (विद्यालय चयन क्रम को बदलना ) | 20th to 14 May 2023 | गैर सरकारी विद्यालय |
5. | अभिभावक द्वारा दस्तावेजों में संशोधन करना | 20 April to 9 May 2023 | अभिभावकों द्वारा |
6. | विद्यालय द्वारा Request किये जाने (बालक द्वारा दस्तावेज री-अपलोड नहीं करने पर )/अभिभावक द्वारा संसोधन किये जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना | 26 April to 29 May 2023 | गैर सरकारी विद्यालय द्वारा |
7. | शेष समस्त आवेदन ऑटोवेरीफाई करना | 31 May 2023 | गैर सरकारी विद्यालय एवं अभिभावकों द्वारा |
8. | पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना | 2 June 2023 | राज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा |
आरटीई एडमिशन 2023 आवेदन पात्रता Admission Eligibility Criteria Check
जो भी अभिभावक अपने बच्चों का स्कूलों में आरटीई 2023 के माध्यम से निशुल्क प्रवेश दिलाना चाहते है, वे सबसे पहले आवेदन की पात्रता जांच लें। पात्र अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है अपात्र व्यक्तियों के आवेदन फॉर्म आवेदन जांच में गलत आने पर निरस्त कर दिए जायेंगे।
Rajasthan RTE 2022-23 Eligibility Criteria | |
पहली क्लास के लिए आरटीई आवेदन फ्री में होगा। | |
प्रवेश के लिए आयु | 5 से 7 वर्ष |
आयु की गणना | 31 मार्च 2023 से |
अभिभावकों की वार्षिक आय | 2.50 लाख रुपए या उससे कम होनी चाहिए |
दुर्बल वर्ग
- ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये या उससे कम है ।
- असुविधाग्रस्त समूह
- अनुसूचित जाति के बालक
- अनुसूचित जन जाति के बालक
- अनाथ बालक
- एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित बालक अथवा एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित माता-पिता/संरक्षक के बालक
- युद्ध विधवा के बालक
- निःशक्त बालक जो कि निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण सहभागिता) अधिनियम, 1995 की परिभाषा में सम्मिलित हों ।
- पिछड़ा वर्ग अथवा विशेष पिछड़ा वर्ग के ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 1.00 लाख रुपये या उससे कम है ।
- ऐसे बालक जिनके अभिभावक का नाम राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग / शहरी विकास विभाग द्वारा तैयार की गयी बी.पी.एल. सूची (केन्द्रीय सूची या राज्य सूची) में सम्मिलित है ।
अप्रैल तक स्कूल कर सकेंगे प्रोफाइल अपडेट
आरटीए एडमिशन 2023 टाइम शेड्यूल में हुए बदलाव से अब प्राइवेट स्कूल अपनी प्रोफाइल सम्बंधित जानकारी वेबसाइट पर अप्रैल तक अपडेट कर सकेंगे। मई तक शिक्षा अधिकारी सम्बंधित निजी स्कूलों की मॉनिटरिंग करेंगे। विभागीय अधिकारीयों ने बताया कि प्रोफाइल अपडेट करने का यह अंतिम अवसर होगा। इसके बाद स्कूलों को समय नहीं दिया जायेगा।
Required Document for RTE Admission 2023
- दुर्बल वर्ग
- अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र ।
- बालक / अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र ।
- बालक की आयु सम्बन्धी दस्तावेज ।
- असुविधाग्रस्त समूह
- बालक/अभिभावक का अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र । अथवा
- बालक/अभिभावक का अनुसूचित जन जाति प्रमाण-पत्र । अथवा
- अनाथ आश्रम द्वारा बालक के अनाथ होने की घोषणा । अथवा
- एचआईवी/केंसर से प्रभावित होने की रजिस्टर्ड डाइग्नोस्टिक केन्द्र की रिपोर्ट अथवा
- युद्ध विधवा के सम्बन्ध में जारी प्रमाण पत्र । अथवा
- विशेष आवश्यकता वाले (नि:शक्तकजन) बालकों के लिए सक्षम स्तर से जारी प्रमाण पत्र । अथवा
- पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग के अभिभावक की वार्षिक आय 1.00 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र अथवा
- बी.पी.एल. कार्ड (केन्द्रीय सूची या राज्य सूची के आधार पर)
- बालक/अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र ।
- बालक का आयु सम्बान्धी दस्ताीवेज ।
आरटीई राजस्थान प्रवेश आवेदन फॉर्म 2023 कैसे भरें
जो माता-पिता राजस्थान आरटीई स्कूल ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने जा रहे हैं, वे यहाँ निचे दिए गए सरल निर्देशों की सहायता से आवेदन फॉर्म भर सकते है –
- मोबाइल नंबर सहित बालक की पात्रता सम्बंधित सूचनाएं अपलोड करेंगे।
- इसके बाद एक एप्लीकेशन आईडी व पॉसवर्ड प्राप्त होगा।
- इसके आधार पर फिर लॉगिन करके बालक व खुद से सम्बंधित सूचनाएँ प्रविष्ट करेंगे।
- इस दौरान एक विद्यार्थी प्रवेश के लिए अधिकतम 15 निजी स्कूलों की चॉइस भर सकता है।
- सभी सूचनाओं को भरने के बाद लॉक करके प्रिंट लेना होगा।
Click Here to Check Rajasthan RTE Admission Lottery Result 2023
Frequently Asked Questions
Q. राजस्थान आरटीई 2023 के ऑनलाइन फॉर्म अब कब से भरे जायेंगे ?
Ans- राज्य सरकार के अनुसार आरटीई आवेदन फॉर्म अब 28 March भरे जायेंगे।
Q. आरटीई 2022 आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है ?
Ans- राजस्थान आरटीई 2023 ऑनलाइन फॉर्म भरने अंतिम तिथि 10 April है।
Q. आरटीई राजस्थान एडमिशन लॉटरी कब जारी होगी ?
Ans- राजस्थान आरटीई 2023 रिजल्ट राज्य वार 12 April घोषित किया जायेगा।
Q. आरटीई के आवेदन करने हेतु बच्चे की उम्र क्या होनी चाहिए ?
Ans- आवेदन करने हेतु बच्चे की उम्र (31 मार्च 2023 तक) न्यूनतम 5 वर्ष तथा अधिकतम 7 वर्ष होनी चाहिए।
Q. राज. आरटीई 2023 एप्लीकेशन फॉर्म फीस क्या है ?
Ans- राजस्थान आरटीई 2023 आवेदन पत्र निशुल्क है अर्थात एप्लीकेशन फॉर्म की कोई फीस नहीं है।
Q. मेरी सालाना आय 3 लाख रुपए है, क्या मैं अपने बच्चे का आरटीई के माध्यम से निशुल्क एडमिशन करवा सकता हूँ ?
Ans- नहीं, आरटीई में निशुल्क एडमिशन के लिए बच्चे के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आरटीई राजस्थान लॉटरी परिणाम 2023
- ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का प्रवेश हेतु वरीयता क्रम निर्धारण सॉफ्टवेयर द्वारा रेंडम विधि से निर्धारित तिथि को राज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा किया जायेगा।
- यह स्पष्ट किया जाता है की उक्त वरीयता सूचि में विद्यालय में निशुल्क शीट्स पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी बालकों के नाम सम्मिलित किये गए है। अतः यह केवल वरीयता सूचि है, ऐसे प्रवेश के लिए चयन सूचि नहीं माना जावे।
- इस प्रक्रिया में रैन्डम प्रणाली द्वारा लॉटरी निकाली जाती है जिसमें ऑनलाइन प्राप्त सभी पात्र आवेदन सम्मिलित किये जाते हैं । पात्र आवेदनों की सूचि आरटीइ पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध होती है । इस प्रक्रिया में पहले वे बालक लिए जाते है जो उसी वार्ड / ग्राम के निवासी है जिसमें विद्यालय स्थित है एवं उनको रैन्डम प्रक्रिया द्वारा विद्यालय वार एक वरीयता क्रमांक दिया जाता है । इसके पश्चात शेष बचे वे आवेदन लिए जाते है तो उस ग्राम पंचायत / म्युनिसिपल एरिया के निवासी है जिसमें विद्यालय स्थित है ।
- केंद्रीकृत लॉटरी मीडिया एवं अभिभावकों के समक्ष शिक्षा संकुल में तय तिथि को निकली जाती है एवं लॉटरी निकलने के तुरंत बाद विद्यालय वार इस प्रकार तैयार सूचि ऑनलाइन प्रदर्शित कर दी जाती है । विद्यालय भी इस सूचि के अपने नोटिस बोर्ड पर लगाते हैं
- यह वरीयता सूचि प्रवेश की गारण्टी नहीं है, उपलब्ध सीटों के अनुसार अंतिम तिथि से पूर्व रिपोर्ट करने वाले बालकों एवं ओरिजिनल दस्तावेजो के मिलान के पश्चात ही आवेदन सुनिश्चित होता है ।
Note:- यदि आपको राजस्थान आरटीए 2023 एडमिशन लेते समय किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप निसंकोच होकर अपने विचार और प्रश्न हमें कमेंट के माध्यम से भेज सकते है। हमारी टीम जल्द ही आपको समुचित समाधान प्रदान करेगी। धन्यवाद !