RU Election Result 2022 : NSUI, ABVP व निर्दलिए में किसका रहेगा दबदबा यहाँ देखें पूरी जानकारी

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव-2022 का बिगुल बज गया है। राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग ने Rajasthan University Election Schedule 2022 जारी कर दिया है। विश्विद्यालयों और महाविद्यालयों में चुनावी हलचल शुरू हो गई है। 18 अगस्त से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में 26 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा। इसके अगले दिन 27 अगस्त को मतगणना और परिणामो की घोषणा होगी। हम यहाँ पर आपको RU Election Result 2022 : NSUI, ABVP व निर्दलिए प्रत्याशियों के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Latest Update 24th Aug:- तस्वीर साफ : अब अध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदार

राजस्थान यूनिवर्सिटी में अब छात्रसंघ चुनाव की तस्वीर साफ़ हो गई है। नामांकन वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में रह गए है। एबीवीपी के नरेंद्र यादव, एनएसयूआई की रितू बराला, निर्दलीय निर्मल चौधरी, निहारिका जोरवाल, प्रताप भानू मीणा और हितेश्वर बैरवा चुनाव लड़ रहे है।
उपाध्यक्ष पद पर 6 उम्मीदवार है। एबीवीपी की साक्षी शर्मा, एनएसयूआई की निकिता फामरा के अलावा कमल किशोर बेनीवाल, ट्विंकल शर्मा, अमीषा मीणा, मुस्कान शेखावत।
महासचिव पद पर 9 उम्मीदवारों एबीवीपी से अरविन्द जाजड़ा, एनएसयूआई से संजय चौधरी, आकाश मीणा, आलोक शर्मा, अर्जुन कुमार, गुलाब मीणा, लेखराज सामोता, राजेंद्र चौधरी, तेजपाल भाटी।
संयुक्त सचिव के लिए एबीवीपी की कृष्णा तंवर और एनएसयूआई की धरा कुमावत।

छात्र संघर्ष चुनाव – आरयू कैंपस में हजारों स्टूडेंट्स घुसे, पुलिस का लाठीचार्ज, छात्रों ने लातें-पत्थर मारे
पुलिस रैली नहीं निकालने की सोशल मीडिया पर अपील करती रही, भीड़ नहीं रोकी , पथराव में एएसपी का सिर फूटा, निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी समेत कई छात्र गिरफ्तार

राजस्थान विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के बाद अराजकता का माहौल बन गया। छात्र और पुलिस भिड़ गए। पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो छात्रों ने पत्थरबाजी की। पुलिस ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिस और छात्रों के सिर भी फूटे। घटनाक्रम से पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े हो गए। आचार संहिता के बाद भी छात्रों को शक्ति प्रदर्शन की छूट दी गई। विवि प्रशासन और पुलिस ने ही अव्यवस्था फैला दी। पुलिस का खुफिया तंत्र फेल साबित हुआ। छात्रों ने कैंपस से बाहर सड़कों पर रैलियां निकाली। इससे हालात बिगड़ गए।

RU Election Result 2022

राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए एनएसयूआई की तरफ से रितु बराला को उम्मीदवार घोषित किया गया है। वहीं एबीवीपी की ओर से संघठन ने सुरेंद्र यादव पर चुनाव का आखिरी दांव खेल दिया है। वहीं, राज्य सरकार में मंत्री मुरारी लाल की बेटी निहारिका को एनएसयूआई से टिकट न मिलने से वह निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान कर चुकी हैं। राजस्थान विवि में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के विधायक भी चुनावों में खासी रुचि ले रहे हैं। उनके समर्थक निर्मल चौधरी चुनाव मैदान में निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं। ऐसे में एनएसयूआइ प्रत्याशी के सामने मुसीबत खड़ी हो रही है। हम यहाँ पर आपको RU Election Result 2022 की पल पल की खबर से अपडेट करते रहेंगे।

प्रत्याशियों का रविवार बागी होने वाले दूसरे प्रत्याशियों मनाने में ही निकला। छात्र ने एनएसयूआई को समर्थन दिया है। वहीं दूसरी ओर चुनाव नहीं लड़ पाए एक छात्रनेता ने भी निर्दलीय की मदद करने का एलान किया है। आज नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद ही चुनाव की तस्वीर काफी हद तक साफ़ हो सकती है। सभी उम्मीदवार 22 अगस्त को 10 से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इसके साथ ही सोमवार को ही नामांकन पत्रों की जांच होगी और आपत्तियां ली जाएंगी। मंगलवार को वैध नामांकन पत्रों की सूची जारी होगी। राजस्थान प्रदेश में 15 यूनिवर्सिटी और 452 सरकारी कॉलेजों में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव कराये जा रहे है। 

RU Election Result 2022

एनएसयूआई ने रितु बराला और एबीवीपी ने सुरेंद्र यादव पर खेला दांव

राजस्थान विश्वविद्यालय (RU) छात्रसंघ चुनाव-2022 में एनएसयूआई ने रितु बराला को अध्यक्ष पद के लिए टिकट दिया है। वहीं दूसरी और एबीवीपी संघठन की ओर से सुरेंद्र यादव पर इस बार भरोसा जताया है। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी खासी दमखम के साथ इस बार चुनाव मैदान में उतर रहे है। अब देखना यह होगा कि NSUI, ABVP व निर्दलिए में किसका दबदबा रहेगा।

@uniraj.ac.in Student Election 2022-23 Result Dates Check

Name of The University Rajasthan University, Jaipur
Election Year 2022-23
मतदाता सूचियों का प्रकाशन 18 अगस्त 2022
अंतिम मतदाता सूची जारी होगी 20 अगस्त 2022
नामांकन दाखिल, नामांकन पत्र की जांच और आपत्तियां 22 अगस्त 2022
अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन 23 अगस्त 2022
उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे 23 अगस्त 2022
मतगणना करने की तिथि 26 अगस्त 2022 (प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक)
मतगणना और परिणामों की घोषणा 27 अगस्त 2022

राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2022: वोटर लिस्ट जारी, जानिए कितने छात्र करेंगे मतदान

राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan university) प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव के लिए अंतिम वोटर लिस्ट जारी कर दी है। राजस्थान विश्वविद्यालय के चुनाव अधिकारी हर्षवर्धन द्विवेदी ने बताया कि इस बार 20 हजार 770 स्टूडेंट्स अपने मताधिकार के प्रयोग से विश्वविद्यालय का नया अध्यक्ष चुनेंगे।

राजस्थान विश्वविद्यालय के अंतर्गत 5 कॉलेज और कुछ पीजी डिपार्टमेंट आते हैं। इन सबमें कुल 20770 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं जो कि अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार भी महारानी कॉलेज में सर्वाधिक 4940 छात्राएं वोटर हैं। जबकि दूसरे स्थान कॉमर्स कॉलेज, जहां 3518 छात्र वोटर हैं। इसी तरह राजस्थान कॉलेज में 3326 और महाराजा कॉलेज में 2128 छात्र वोटर हैं। थ्री ईयर लॉ कॉलेज में 586, फाइव ईयर लॉ कॉलेज में 521 और रिसर्च रिप्रजेंटेटिव के 830 स्टुडेंट्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। राजस्थान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में स्नात्तकोत्तर (पीजी) में अध्ययनरत 4784 स्टूडेंट्स भी वोटर हैं।

प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार आरयू में उसका अध्यक्ष नहीं बना

छात्रसंघ चुनावों को लेकर अब छात्र संगठन ही नहीं बल्कि राजनीतिक पार्टियां भी रणनीति बना रही है। लेकिन पिछले 19 साल के छात्रसंघ चुनावों के ट्रेंड पर नजर डालें तो राज्य में जिस पार्टी की सरकार रही है, राजस्थान यूनिवर्सिटी में उस पार्टी से जुड़े संगठन का अध्यक्ष कभी नहीं बना। 5 साल चुनाव बंद रहने के बाद 2010 में वापस छात्रसंघ चुनाव शुरू हुए। 2020 व 2021 में कोरोना की वजह से चुनाव नहीं हुए। 2003 से 2019 तक 12 छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे है। जिनमे 4 एबीवीपी, 3 एनएसयूआई और 5 बार निर्दलीय अध्यक्ष रहे है। जब प्रदेश में भाजपा की सरकार रही तो एबीवीपी नहीं जीत पाई और जब कांग्रेस की सरकार रही तो एनएसयूआई की हार हुई।

2003 से अब तक अध्यक्ष रहे छात्रों के नाम लिस्ट

साल अध्यक्ष छात्र संगठन सरकार
2003 जितेंद्र मीणा एबीवीपी कांग्रेस
2004 राजपाल शर्मा एनएसयूआई बीजेपी
2010 मनीष यादव एबीवीपी कांग्रेस
2011 प्रभा चौधरी निर्दलीय कांग्रेस
2012 राजेश मीणा एबीवीपी कांग्रेस
2013 कानाराम जाट एबीवीपी कांग्रेस
2014 अनिल चोपड़ा एनएसयूआई बीजेपी
2015 सतवीर चौधरी एनएसयूआई बीजेपी
2016 अंकित धायल निर्दलीय बीजेपी
2017 पवन यादव निर्दलीय बीजेपी
2018 विनोद जाखड़ निर्दलीय बीजेपी
2019 पूजा वर्मा निर्दलीय कांग्रेस

NSUI, ABVP व निर्दलिए में किसका रहेगा दबदबा

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव प्रत्याशियों द्वारा चुनाव जीतने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगाया जा रहा है। वहीं कुछ प्रत्याशी बागी हुए उम्मीदवारों को मनाने हुए है। विशेषज्ञों का कहना है कि महारानी कॉलेज का वोट बैंक जिधर रुख करेगा जीत उसी की होगी। जल्द ही आपको नई अपडेट के साथ RU Election Result 2022 के बारे में जानकारी देंगे।

Leave a Comment