RPSC में रिज़ल्ट रद्द होने का सिलसिला जारी RAS Pre के बाद हाई कोर्ट ने इन भर्ती परीक्षाओं के परिणाम भी किए निरस्त।

RPSC में रिज़ल्ट रद्द होने का सिलसिला जारी RAS Pre के बाद हाई कोर्ट ने इन भर्ती परीक्षाओं के परिणाम भी किए निरस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी शर्मनाक और बढ़ रहा है अपने ही नियमों की अवहेलना के कारण पहले RAS Pre 2021 सहित 2 परीक्षाओं के प्रणाम रद्द हुए और अब 4 और परीक्षाओं के परिणाम हाईकोर्ट ने रद्द कर दिए हैं। जिन परीक्षाओं के परिणाम हुए, वे सभी भर्तियां 170 पदों के लिए हो रही है यानी 20 दिन से कम समय में आरबीएसई की 6 वर्ष की परीक्षाओं को हाई कोर्ट को रद्द करना पड़ा।

आरपीएससी में रद्दी का रिकॉर्ड- 20 दिन के भीतर 6 परीक्षाओं के रिजल्ट हाई कोर्ट को रद्द करने पड़े

आयोग ने स्क्रीनिंग के आधार पर ही अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बुलाया

RPSC में रिज़ल्ट रद्द होने का सिलसिला जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आर एस प्री 2021 भर्ती परीक्षा परिणाम रद्द करने के बाद में हाई कोर्ट द्वारा 6 भर्ती परीक्षाओं का परिणाम भी रद्द कर दिया गया है। अब इन भर्ती परीक्षाओं का दोबारा से परिणाम जारी किया जाएगा।अधिवक्ता सुशीला कलवानिया ने बताया कि आरपीएससी में 25 मई 2018 को सहायक कृषि अधिकारी 115, सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (कृषि रसायन) के 39 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। मत्स्य विकास अधिकारी के 6, सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के 10 पदों की भर्ती 2019 के लिए 8 जुलाई 2019 को विज्ञप्ति जारी की थी। इनमें स्क्रीन व साक्षात्कार के बाद नियुक्ति की जानी थी, लेकिन आरपीएससी ने 19 अप्रैल 2019 को चयन प्रक्रिया में बदलाव कर स्क्रीनिंग के 40, ऐकडेमिक के 20, साक्षात्कार के 40 अंक तय किए फिर खुद संशोधित नियमों का पालन नहीं किया। और स्क्रीनिंग के अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुला लिया। इनमे ऐकडेमिक योग्यता के अंक शामिल नहीं किये।

rpsc me result rdd hone ka silsila jaari

इन 6 भर्ती परीक्षाओं में 2058 पद थे सभी परीक्षाएं 3 साल पुरानी
भर्ती पद संख्या परीक्षा रद्द Date
सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी 2018 115 19 मई 2020 9 मार्च 2022
मत्स्य विकास अधिकारी 2019 6 19 मई 2020 9 मार्च 2022
सहायक मत्स्य विकास अधिकारी 2019 10 19 मई 2020 9 मार्च 2022
कृषि अनुसंधान व सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी 39 17 दिसंबर 2019 9 मार्च 2022
इन चारों भर्तियों के परिणाम के समय दीपक उप्रेती आरपीएससी के चेयरमैन थे
पहले दिन दो भर्तियों के परीक्षा परिणाम रद्द हो चुके
भर्ती पद संख्या परीक्षा रद्द
आर एस प्री 2021 988 27 अक्टूबर 2021 22 फरवरी 2022
वेटरनरी ऑफिसर 2019 900 2 August 8 मार्च 2022
इन दोनों भर्तियों के परिणाम के समय भूपेंद्र यादव आरपीएससी के चेयरमैन थे

राजस्थान हाई कोर्ट-खुद नियम बनाने के बाद क्यों नहीं मानता RPSC आयोग

जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने जितेंद्र भंभोरिया के अलावा कविंद्र व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा है कि आरपीएससी भर्ती नियमों के अनुसार दोबारा रिजल्ट जारी करें। कोर्ट ने कहा जब आरपीएससी ने चयन प्रक्रिया के दौरान खुद नियमों में बदलाव कर दिया था तो संशोधित नियमों को क्यों नहीं माना ?

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022 Notification 6000 Vacancy

RPSC 1st Grade Teacher Syllabus

इधर वेटेरिनरी ऑफिसर के 900 पदों की भर्ती को चुनौती देने वाले विष्णु दत्त सैनी व अन्य के अधिवक्ता विज्ञान शाह ने बताया कि इस मामले में भी कोर्ट ने कहा था कि भर्ती में सीधे लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाना भर्ती नियमों व विज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन था। एकेडमिक योग्यता के अंक जोड़े बिना साक्षात्कार के लिए बुलाया। इस प्रकार से आरपीएससी में रिजल्ट रद्द होने का सिलसिला रुक नहीं रहा।

आरपीएससी आधिकारिक न्यूज़ यहां देखें

Leave a Comment