RPSC RAS 2021 : हाईकोर्ट ने RAS Pre का परीक्षा परिणाम रद्द किया, संशोधित रिजल्ट इस तिथि तक जारी करने के निर्देश

आज राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने बड़ा निर्णय लेते हुए RAS Pre – 2021 के परीक्षा परिणाम को रद्द घोसित कर दिया है. साथ ही हाई कोर्ट ने रिज़ल्ट को रद्द (Canceled ) करते हुए नए सिरे से संशोधित परिणाम जारी करने के निर्देश दिए हैं. अदालत ने अंकित कुमार और अन्य की याचिकाओं पर सुनवायी करते हुए दिए ये आदेश दिए हैं. ये फ़ेसला जस्टिस महेंद्र गोयल की ओर से सुनाया गया। हालाँकि तीन दिन बाद 25 और 26 फरवरी को RAS Mains 2022 परीक्षा परस्थावित थी। एसे समय में अब RAS Mains Exam होगी या नही इस को लेकर विधार्थियों में संसय बना हुआ है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर आयोजित होने वाली राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2021 की मुख्य परीक्षा काफ़ी समय से परीक्षा की तिथि में बदलाव के कारण चर्चा में बनी हुई थी, एसे समय में अब तेयारी करने वाले छात्र छात्राओं को राहत मिली है। विवादित पर्शनो के चलते हाईकोर्ट ने इसकी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को आज रद्द कर दिया है.

संशोधित रिजल्ट कब तक हो सकता है जारी

एसे समय में अब विधार्थियो में संशोधित रिज़ल्ट ( RAS Revised Result ) कब जारी होगा इस को लेकर के चिंता का विषय बन गया है। अभी हाई कोर्ट ने परिणाम को याचिका कर्ताओं की दलील पे रद्द किया है। हाई कोर्ट ने विवादित Questions को एक उच्च Committee को सोपने को कहा है। अब RPSC विवादित Questions का जल्द ही निपटारा करके जल्दी ही आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। हालाँकि हाई कोर्ट ने RAS Pre Result जारी करने को लेकर कोई तिथि की घोसना नहीं की है।

आयोग फुल कमीशन की बैठक में ले सकता ह बड़ा निर्णय

एक अख़बार की खबर के मुताबिक़ हाईकोर्ट के इस निर्णय से राजस्थान लोक सेवा आयोग को भी बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद आज आरपीएससी के फुल कमीशन बैठक हो सकती है. इस बैठक में एकलपीठ के निर्णय के खिलाफ डबल बैंच में जाने पर चर्चा की जायेगी. हालांकि आयोग के पास समय है बहुत कम क्योंकि उसने 25 और 26 फरवरी को मुख्य की तिथि घोषित कर रखी है. इसलिये उसे इस मसले पर तत्काल निर्णय लेना होगा.

Leave a Comment